Happy new year ki shayari
नया है साल नई है खुशियां नया है जीवन सारा !!
नया है स्वरूप नई है उम्मीदें नया है संकल्प सारा !!
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
छट जाए गम के बादल खुशियों से भरा हो हर पल !!
तू संग समय के चल मिल जाए आपको अपनी मंजिल !!
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
आपकी खुशियाँ हर दिन दो गुनी हो !!
प्यार चार गुना हो ज़िन्दगी छ गुनी हो !!
नया साल मुबारक
गुज़रे वक़्त का अंधेरा मिटा देते हो हर साल !!
नयी उम्मीदें नये अरमान !!
सबके दिलो में जगा देते हो हर साल !!
नई खुशियाँ नए लक्ष्य नई उपलब्धियां और !!
नई प्रेरणा के साथ नए साल का स्वागत करें !!
नए साल की बहुत शुभकामनाएं !!
यह नया साल आपके लिए ढेर सारी खुशियां !!
लेकर आए। आपका जीवन शांति प्रेम और !!
सफलता से भरपूर हो नया साल मुबारक हो !!
नया जमाना है नया ठिकाना है चल पड़े है !!
ऐसी राह पर अब दूर ठिकाना है जाना है !!
उसे मंजिल पर जहाँ नया साल मानना है !!
हमें यकीन है नया साल बहुत सारी खुशियाँ लाएगा !!
हमारी शुभकामनाएँ कबूल कीजिए
नए साल की वरना ये मौका फिर अगले साल ही आएगा !!
हर वक्त आप मुस्कुराते रहना !!
नए साल पर आपसे है मुझे इतना कहना !!
की दिन में एक बार हमे भी याद करना !!
बीत गया जो साल भूल जाएँ !!
इस नए साल को गले लगाएँ !!
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका कर !!
इस साल के सारे सपने पूरे हो आपके !!
आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम !!
पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म !!
चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई !!
नव वर्ष की बहुत बहुत बधाई !!
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने !!
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं !!
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए !!
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें !!
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने !!
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं !!
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए !!
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें !!
“नया सवेरा नयी किरण के साथ !!
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ !!
आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें !!
ढेर सारी दुआओं के साथ !!
कुछ इस तरह से नए साल की शुरुआत होगी !!
चाहत अपनों की सबके साथ होगी !!
न फिर गम की कोई बात होगी !!
क्योकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी !!
इसे भी पढ़े :-
2 Line Gulzar Shayari in Hindi with Images Download | गुलजार शायरी इमेज
Boys Attitude Shayari in Hindi with Images | बॉयज एटीट्यूड शायरी इन हिंदी