Happy new year shayari in hindi
भूल जाओ बीता हुआ कल दिल में बसा लो !!
आने वाली पल खुशियां लेकर आएगा !!
आने वाला कल Happy New Year !!
दोस्त को दोस्ती से पहले प्यार को मोहब्बत से !!
पहले खुशी को गम से पहले और आप को सब्से !!
से पहले नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें !!
नया वर्ष नई उम्मीद नए विचार नई !!
उमंग नईशुरुआत भगवान करे !!
आपका हर सपना हक़ीक़त बन जाए !!
हर साल कुछ देके जाता है !!
हर नया साल कुछ लेके आता है !!
चलो इस साल कुछ अच्छा कर दिखाये !!
इस नये साल में खुशियों की बरसाते हो प्यार के दिन !!
और मोहब्बत भरी राते हो रंजिशें नफरत मिट !!
जाए सदा के लिए सभी के दिलो में ऐसी चाहते हो !!
बीत गया जो साल भूल जाये इस नये साल को !!
गले लगायेकरते है हम दुआ रब से सर झुका के !!
इस साल के सरे सपने पुरे हो आपके !!
नए साल की आने वाली हर शाम सिर्फ !!
तेरे ही नाम,होगी चाहत की एक अलग !!
मुकाम,करेंगे मोहब्बत तुमसे सुबह शाम !!
दिन को रात से पहले चाँद को सितारों !!
से पहले दिल को धड़कन से पहले और !!
आपको सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर !!
नया सवेरा नयी किरण के साथ…नया दिन एक !!
प्यारी सी मुस्कान के साथ आपको नव वर्ष की !!
हार्दिक शुभकामनायें ढेर सारी दुआओं के साथ !!
चाँद को हो चांदनी मुबारक आसमान को हो !!
सितारे मुबारकऔर हमारी तरफ से आपको हो !!
यह नया साल मुबारक !!
नए साल के नए संकल्प हो उम्मीदें सभी पूरी हो !!
पूरे साल झोली खाली न हो आपके सपने सभी पूरे हो !!
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
हमें यकीन है नया साल बहुत सारी खुशियाँ लाएगा !!
हमारी शुभकामनाएँ कबूल कीजिए नए साल की !!
वरना ये मौका फिर अगले साल ही आएगा !!
नए साल के पहले दिन की आपको !!
बहुत बहुत शुभकामनाएं !!
हैप्पी न्यू ईयर फॉर यू !!
दुआ करते हैं इस नए साल के अवसर पर !!
मेरे दोस्तों के लबों पे सदा मुस्कान रहे !!
क्यूंकि उनकी हर मुस्कराहट हमें ख़ुशी दे जाती है !!
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष !!
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष !!
नववर्ष की शुभकामनायें
इसे भी पढ़े :-
Muslim Couple Shayari Image Download | मुस्लिम कपल शायरी फोटो
Attitude Shayari for Girls with Images Download | ऐटिटूड गर्ल शायरी