New year shayari in hindi
सज रही खुशियों की महफ़िल सज रहे खुशहाल !!
सलामत रहे आपकी जिंदगी मुबारक हो नया साल !!
नव वर्ष के मौके पर है ये मेरा पैगाम !!
हर दिन लाए खुशियाँ जिस पर हो आपका नाम !!
हम तुमसे बेइंतहा मोहब्बत करेंगे !!
फर्क नहीं पड़ता नया दिन और नया साल !!
नया साल है आया अपने संग खुशिया है लाया !!
आप हमारे साथ रहना दिल में यही अरमान है छाया !!
फिर से नया साल आ गया हँसते हँसते लो हमने !!
आपको नया साल Wishes किया नमस्ते नमस्ते !!
नया साल है ढेर सारी खुशिया है लाया आप !!
हमेसा खुश रहो यही दिल में अरमान है जगाया !
खुश रहो आप हमेशा इतनी दुआ लाया हूँ !!
आपको हैप्पी न्यू ईयर विश करने आया हूँ !
आपको और आपके परिवार को नए साल की !!
शुभकामनाएं! आशा है कि यह वर्ष आपके जीवन !!
में ढेर सारा प्यार और सकारात्मकता लाएगा !!
मस्त घटा है छाई चारो ओर है पुरवाई !!
नए साल के नया दिन है आई !!
इसलिए आपको सबसे पहले बधाई !!
आपकी जिंदगी भी उजालों से भर जाये !!
ये नया साल आपको
और आपके परिवार को बहुत बहुत मुबारक हो !!
गरीब क्या दे नए साल पर तोहफा बता दोइतना !!
जाना दिल से ज्यादा कुछ भी नहीं पास मेरे !!
इस दिल को ही लेती जाना
हजारों दुआएँ, बेशुमार वफाओ अनगिनत महुब्बते !!
और खुशियो के लाजवाब ख़ज़ाने के साथ !!
आपको नए साल की शुभकामनाए
विश करता हु क नया साल मुबारक हो !!
ओर ये आपके और आपके परिवार के लिए !!
ढेर सारी खुशियां चारों तरफ से मिले !!
चलो प्यार के बाथटब ड्रॉप और प्यार खिल !!
महान रोमांटिक वर्ष आगे के साथ !!
मेरे प्यार को बधाई देना कि एक नया नया साल !!
अब के बार मिल के यूं साल-ए-नौ मनाएंगे !!
रंजिशें भुला कर हम नफ़रतें मिटाएंगे !!
नया साल मुबारक !!
इसे भी पढ़े :-
2 Line Shayari in Hindi on Life | 2 लाइन जिंदगी शायरी इन हिंदी
Instagram Attitude Shayari in Hindi with Images | इंस्टाग्राम ऐटिटूड शायरी