नए साल की शायरी
शेर कभी छुप कर शिकार नहीं करते !!
बुजदिल कभी खुल कर वार नहीं करते !!
हम तो वो है जो नया साल विश करने के लिए !!
1 जनवरी का इंतजार नहीं करते !!
नया साल मुबारक हो
ना ज़रुरत है चाँद सितारों की !!
ना ज़रूरत है फालतू यारों की !!
एक दोस्त चाहिए आपके जैसा !!
जो watt लगा दे हज़ारों की !!
Happy New Year !!
आप जहाँ जाये वहां से करे फ्लाई ऑल टियर !!
सब लोग आप को ही मानें अपना डियर !!
आप की हर राह हो आलवेज़ क्लियर !!
और खुदा दे आप को एक जक्कास न्यू इयर !!
हैप्पी न्यू इयर
पूरे हो आपके सरे एम !!
सदा बढ़ती रहे आप की फेम !!
मिलते रहे सबसे प्यार और दोस्ती !!
और मिले ए लॉट ऑफ़ फन और मस्ती !!
विश यू ए..हैप्पी न्यू इयर !!
विद ए प्लेंटी ऑफ़ पीस प्रोस्पेरिटी !!
नया साल कुछ हसीन पल लेकर आए !!
जितना तू चाहे उससे ज्यादा !!
ख़ुशी तेरी झोली में आए !!
तेरी आँखों में कभी आंसू ना हो !!
अगर तू रोना भी चाहे तो !!
तेरी ज़िन्दगी में कोई गम ना आए !!