अँधेरा हुआ दूर रात के साथ !!
नयी सुबह आयी बधाई के साथ !!
अब आँखें खोलो देखो !!
एक मैसेज आयी है !!
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें के साथ !!
लड्डू जिनका भोग है मूषक है सवारी !!
सुखकर्ता दुखहर्ता जग पालन करि !!
जय श्री गणेश !!
शुभकामनायें साथ लेकर आयी है !!
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है !!
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है !!
मुबारक हो आपको ये गणेश चतुर्थी !!
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है !!
अँधेरा हुआ दूर रात के साथ !!
नयी सुबहआयी बधाई के साथ !!
अब आँखें खोलो देखोएक मैसेज आयी है !!
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें साथ लेकर आयी है !!
नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो !!
हर मनोकामना सच्ची हो !!
गणेश जी का मन में वास रहे !!
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे !!
गणेश की ज्योति से नूर मिलता है !!
सबके दिलों को सुरूर मिलता है !!
जो भी जाता है गणेशा के द्वार !!
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है !!
जय श्री गणेश !!
हर शुभ काम में सबसे पहले पूजा आपकी !!
हे भगवान् गणेश !!
करो ऐसी कृपा नित पूजा करू मैं आपकी !!
गमले में फूल खिले !!
हर खुशी आपको मिले !!
कभी न हो दुखों का सामना !!
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना !!
गणपति बाप्पा मोरया !!
तेरी भक्ति तो वरदान है !!
जो कमाए वो धनवान है !!
बिन किनारे की कश्ती है !!
वो देवा तुझसे जो अंजान है !!
गणपति जी का सर पर हाथ हो !!
हमेशा उनका साथ हो !!
खुशियों का हो बसेरा !!
करे शुरुआत बप्पा के गुणगान से मंगल फिर हर काम हो !!
गणेश चतुर्थी की शुभकामनl !!