551+ Best happy Ganesh chaturthi quotes in hindi | गणेश चतुर्थी कोट्स ईन हिंदी

मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे !!
तुम शिव बाबा की आंखों के तारे !!
मेरी आँखों में तेरी सुंदर मूरत !!
किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत !!

भगवान् गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं !!
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं !!
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार !!
कुछ ना कुछ जरूर मिलता हैं !!

भगवान् गणेश की कृपा आप पर बनी रहे हरदम!!
हर कार्य में सफलता मिले और जीवन में न आएँ कोई गम !!
हैप्पी गणेश चतुर्थी !!

हर शुभ कार्य में पहले पूजा तेरी !!
तुम बिना काम ना सरे अरज सुन मेरी !!
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी !!
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी !!

ये भगवान गणेश जी का दरबार है !!
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को !!
उन्हे अपने हर भक्त से प्यार है !!

आपका और खुशियों का !!
जनम जनम का साथ हो !!
आपकी तरक्की की !!
हर किसी की ज़बान पर बात हो !!
जब भी कोई मुश्किल आये !!
माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो !!

सुख हो आपका गणेशजी के पेट जितना बड़ा !!
दुःख हो आपका चूहे जितना छोटा !!
Life हो आपकी सुंड जितनी बड़ी !!
बोल हो आपके मोदक जैसे मिठे !!

हो दूर सभी समस्याएं !!
गणेश जी की कामना से !!
शुभ कार्य सभी हो !!
पूरे उनकी आराधना से !!

आराधना करें श्री गणेश की !!
प्रसाद मोदक का चढ़ाकर !!
दिन की हो शुरुआत हमारे !!
आशीर्वाद उनका लेकर !!
गणेश चतुर्थी की ढ़ेरों शुभकामनाएं !!

दुख ना छू सके आपको !!
कभी ना हो आपकी आंखें नम !!
कृपा रहे गणेश जी की हमेशा !!
दूर हो जीवन के सारे गम !!
हैप्पी गणेश चतुर्थी !!

Leave a Comment