Best Happy Fathers Day Quotes in Hindi
मेरी शोहरत, मेरे पिताजी की बदौलत है !!
जिसने हर दुआ में मेरी कामयाबी मांगी, वह है मेरे पिताजी !!
अनुशासन का दूसरा नाम है पापाजी !!
मुझे लगता है कि पिता एक ऐसा व्यक्ति है, जो बिना शर्त प्यार करता है !!
इसका कोई पूर्ण सूत्र नहीं है कि पिता कौन हो सकता है !!
आपके ही नाम से जाना जाता हूँ पापा !!
भला इस से बड़ी शोहरत मेरे लिए क्या होगी !!
आज भी मेरी फरमाइशें कम नही होती !!
तंगी के आलम में भी, पापा की आँखें कभी नम नहीं होती !!
201+ Best Gautam Buddha Quotes In Hindi | गौतम बुद्ध के अनमोल विचार
पिता से ज्यादा ना आपको कोई बिगाड़ सकता है !!
और ना ही कोई सुधार सकता है !!Happy Fathers Day
मेरा साहस , मेरी इज़्ज़त , मेरा सम्मान है पिता !!
मेरी ताकत, मेरी पूँजी , मेरी पहचान है पिता !!
मेरी हर ख्वाहिश कबूल होती है !!
क्योंकि पिता मेरे हरदम साथ जो होते है !!
पापा आप हमेशा से ही अच्छे थे !!
मै ही आपको समझ नही सका !!
Best Happy Fathers Day Quotes in Hindi with image
मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में !!
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में !!
जिनकी उँगली थाम कर !!
चलना सीखे पाँव बनी रहे उस पिता की हम पर ठण्डी छाँव !!
प्यारे पापा के प्यार भरे सीने से जो लग जाते हैं !!
सच्च कहती हूँ विश्वास करो, जीवन में सदा सुख पाते हैं !!
मेरी पहचान आप हैं !!
मेरी जमीं और आसमान भी आप हैं पापा !!
बिना बताए मेरे मन की हर बात पढ़ लेते हैं !!
मेरे पापा मेरी हर बात मान लेते हैं !!
351+ Best Quotes on Life in hindi with images | बेस्ट लाइफ कोट्स हिंदी में
सब खरीद सकते हो मतलब की इस दुनिया में !!
मगर कहां से खरीदोगे पिता का निःस्वार्थ प्यार !!
एक पिता सौ स्कूल मास्टरों से बड़ा होता है !!
हैप्पी फादर्स डे !!Happy Fathers Day
हर पिता को यह याद रखना चाहिए कि एक दिन उसका !!
बेटा उसकी सलाह के बजाय उसकी मिसाल पर चलेगा !!
मेरी शौहरत मेरे पिता की वजह से है !!
हैप्पी फादर्स डे !!Happy Fathers Day
सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ता !!
कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा !!
Best Happy Fathers Day Quotes in Hindi
जब एक पिता पुत्र को देता है तो दोनों हँसते हैं !!
जब एक पुत्र पिता को देता है तो दोनों रोते हैं !!
मतलब की इस दुनिया में वह पिता ही तो है !!
जो औलाद को बेमतलब प्यार करता है !!
जिनके आदर्शों ने दिखाई मुझे !!
हरदम सही राह, वह हैं मेरे पापा !!
जिस शख्स ने मेरी जिंदगी में रंग भरने के लिए !!
अपने जिंदगी को बेरंग किया है, वह है मेरे पापाजी !!
बेटी के दिल की बात पिता एक पल में लेते हैं समझ !!
क्योंकि बेटी और पिता का रिश्ता ही अनूठा होता है !!
666+ Best Hindi Suvichar on Life | हिंदी सुविचार संग्रह
वह पापा ही तो है, जो बचपन में हमें !!
हंसाने के लिए कभी हाथी, तो कभी घोड़ा बन जाते थे !!
जेब खाली होने पर भी, जिन्होंने !!
पूरी की मेरी हर फरमाइश, वह हैं मेरे पापाजी !!
पिता बरगद का वह पेड़ है !!
जो सिर्फ देना जानता है !!
जिंदगी के लिए जो खुशी का रास्ता बनाता है !!
वह पिता ही होता है !!Happy Fathers Day
पिता के लिए बेटी कभी-कभी मां !!
तो कभी छोटी-सी गुड़िया बन जाती है !!
Best Happy Fathers Day Quotes in Hindi for fathers day
बिना बोले बेटी की जरूरतें जिसने की हैं !!
पूरी, उसके बिना बेटी की जिंदगी है अधूरी !!
न जाने बेटी की खुशी के लिए कितने सामानों को जोड़ते हैं पिता !!
बेटी को सुखी करने के लिए न जाने कितने चक्रव्यूहों को तोड़ने हैं पिता !!
जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, बेटी को समझ में आता है पिता का प्यार !!
इसलिए समय के साथ पिता के लिए बेटी के दिल में बढ़ता है अनुराग !!
पिता के आशीर्वाद के बिना किसी !!
भी कामयाबी के कोई मायने नहीं होते !!
बेटियां सबके नसीब में कहां होती हैं !!
वह वहीं होती हैं, जहा खुदा का घर होता है !!
पिता नीम के पेड जैसा होता है, जिसके पत्ते !!
भले ही कड़वे हो, पर वह छाया हमेशा ठंडी ही देता है !!
बेमतलब से इस संसार में वों ही एक हमारी शान है !!
किसी भी शख्स के वजूद कि पिता ही पहली पहचान है !!
बाप-बेटी का रिश्ता होता है अनोखा !!
बिन कहें ही जान लेते हैं एक दूजे के मन की बात !!
जेब खाली हो फिर भी मना नही करते देखा !!
मैने पापा से अमीर इंसान कभी नही देखा !!
परिवार की हिम्मत और विश्वास है !!
उम्मीद और आस की पहचान है मेरे पिता !!
Best Happy Fathers Day Quotes in Hindi
मंजिल दूर और सफर बहुत है, छोटी सी जिंदगी कि फिकर बहुत है !!
मार डालती ये दुनिया कब कि हमें, लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है !!
वह पिता ही है जो हमारे सपनों को पूरा !!
करने के लिए अपने सपनों को भूल जाता है !!
नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता है !!
ज़िद पूरी हो जाती है, अगर पिता का साथ होता है !!
पिता घर की उस छत की तरह है जो स्वयं तो सभी कठिनाइयां सहती है !!
लेकिन अपने नीचे सबको सुरक्षित रखती है !!Happy Fathers Day
वो मेरे पिता ही है जो मेरे और परेशानियों !!
के बीच में चट्टान की तरह खड़े रहते है !!
एक अच्छा आदमी और एक अच्छा पिता कैसा होता है !!
यदि यह चुनना हो तो वो आप होंगे !!
इस संसार में एक पिता ही है जो चाहता है !!
कि उसके बच्चे उससे भी अधिक तरक्की करें !!
एक पिता ही है जो खुद हारकर भी !!
अपने बच्चों को जीतते हुए देखकर खुश होता है !!
जब बड़े हुए तब एहसास हुआ कि पापा हर बात सही !!
बोलते थे, बस हम ही नादान थे जो समझ नहीं पाते थे !!
खुद के पाँव के छाले कभी नहीं देखे !!
लेकिन मेरे पापा ने मेरे पैर में कभी कंकड़ भी न चुभने दिया !!
Best Happy Fathers Day Quotes in Hindi for status
एक पिता सौ स्कूल मास्टरों से बड़ा होता है !!
हैप्पी फादर्स डे !!Happy Fathers Day
पापा मैं छोटी से बड़ी हो गयी क्यूँ !!
हैप्पी फादर्स डे !!Happy Fathers Day
हम अपनी खुशी में खुश रहते हैं !!
लेकिन पापा हमें देखकर खुश रहते हैं !!
मेहनत से कमाए हुए पैसे मेरी खुशियों के लिए !!
युही बहा देने वाले, कोई और नहीं पिताजी है मेरे !!
धरती और आसमान दोनों हैं पापा !!
जग में पहचान देने वाले हैं पिता !!
हमारे होंठों पर हंसी और आंखों में !!
खुशी का कारण हैं पापा !!
रहने के लिए पैरों के नीचे है ये जमीन !!
लेकिन मेरे लिए तो मेरे पापा ही मेरा आसमान हैं !!
मेरी शौहरत मेरे पिता की वजह से है !!
हैप्पी फादर्स डे !!Happy Fathers Day
मेरे लिए किस्मत से भी लड़ जाते हो !!
मेरे पास कोई दुःख आ ना सके, कोई धुप !!
मुझे मुरझा ना सके, मेरे साया बन के चले, मेरे पापा !!
आज भी मेरी फरमाइश कम नहीं होती !!
तंगी के आलम में भी, पापा की आँखे कभी नम नहीं होती !!
हैप्पी फादर्स डे !!Happy Fathers Day
Best Happy Fathers Day Quotes in Hindi
एक बेहतर पिता नहीं बताता की कैसे जीना है !!
बल्कि वह उस तरह से जीता है !!
और दिखाता है कैसे जीना है !!
पिता वो अनमोल रिश्ता होता हैं जिसके !!
गुस्से में प्यार होता हैं, डांट में अपनापन होता हैं !!
आई लव यू डैडी हैप्पी फादर्स डे !!
एक बूढ़े होते हुए पिता के लिए उसकी !!
बेटी से अधिक प्रिय और कुछ भी नहीं !!
हैप्पी फादर्स डे !!
अगर में रास्ता भटक जाऊ, तो मुझे फिर राह दिखाना !!
आपकी जरूरत मुझे हर कदम पर होगी !!
नही है कोई दूजा आपसे बेहतर चाहने वाला !!
दिल के हर कोने में है आपके होने का आभास !!
गालों पर आपके हाथों की वह थपकी !!
दूर रहकर भी कराती है आपके पास होने का एहसास !!
यू तो दुनिया के सारे दर्द हंस कर झेल लेता हूं !!
मगर जब भी आपकी याद आती है !!
आंखों में आए आंसुओं को रोके नहीं पाता हूं !!
मैं दिखती हूँ माँ जैसी सब कहते है !!
सब कहते है, सच कहते है !!
पर मैं हूँ अपने पापा की बेटी !!
खुशी का हर लम्हा पास होता है !!
जब पिता साथ होता है !!
हैप्पी फादर्स डे !!Happy Fathers Day
कुछ लोगों का प्यार कभी नहीं !!
बदलता, उन्हें ही माँ बाप कहते हैं !!
हैप्पी फादर्स डे !!
एक बार तो वापस आ जाओ पापा !!
हैप्पी फादर्स डे तो सुन जाओ पापा !!
हैप्पी फादर्स डे !!Happy Fathers Day
Best Happy Fathers Day Quotes in Hindi for caption
पापा आप मेरा वो गुरुर हैं!!
जो कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता !!
हैप्पी फादर्स डे !!
पापा हैं मोहब्बत का नाम, पापा को हज़ारों सलाम !!
कर दे फ़िदा ज़िन्दगी, आये जो बच्चों के काम !!
हैप्पी फादर्स डे !!
उनको समझ नहीं पाया मैं, वो भूल थी मेरी !!
आज बना हूं पिता तो सब समझ में आता है !!
कि पिता की है हर डांट में प्यार छुपा होता है !!
हीरो तो कोई भी बन सकता है !!
लेकिन अपनी खुशियों का दान करके !!
पिता जैसा भगवान कोई नहीं बन सकता !!
ज़िन्दगी जीने का मज़ा तो आपसे मांगे हुए सिक्कों से था !!
पापा हमारी कमाई से तो ज़रूरतें भी पूरी नहीं होती !!
हैप्पी फादर्स डे !!Happy Fathers Day
पिता ज़मीर है, पिता जागीर है !!
जिसके पास ये हैं, वह सबसे अमीर है !!
हैप्पी फादर्स डे !!
उनके आदर्श हैं, उनके संस्कार हैं !!
बिन पिता के तो ये ज़िन्दगी बेकार है !!
हैप्पी फादर्स डे !!
मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में !!
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में !!
हैप्पी फादर्स डे !!Happy Fathers Day
पिता वो अनमोल रिश्ता होता हैं जिसके !!
गुस्से में प्यार होता हैं डांट में अपनापन होता है !!
हैप्पी फादर्स डे !!
मुझे मोहब्बत है अपने हाथ की सब उंगलियों से !!
ना जाने किस उंगली को पकड़ कर !!
पिता ने चलना सिखाया होगा !!
Best Happy Fathers Day Quotes in Hindi
फूल कभी दुबारा नही खिलते, जन्म कभी दुबारा नही !!
मिलते, मिलते है लोग हजारों, पर हजारों गलतियां !!
माफ करने वाले पापा कभी नही मिलते !!
एक बूढ़े होते हुए पिता के लिए उसकी बेटी से !!
अधिक प्रिय और कुछ भी नहीं !!
हैप्पी फादर्स डे !!Happy Fathers Day
नसीब वाले है जिनके सर पर पिता का हाथ होता है !!
ज़िद पूरी हो जाती है सब अगर पिता का साथ है !!
हैप्पी फादर्स डे !!
मेरे लिए किस्मत से भी लड़ जाते हो !!
मेरे पास कोई दुःख आ ना सके, कोई धुप मुझे !!
मुरझा ना सके, मेरे साया बन के चले, मेरे पापा !!
मेरी दुनिया में आज जो इतनी !!
दौलत शोहरत और इज्जत है !!
वो मेरे पापा के बदौलत है !!
आज भी मेरी फरमाइश कम नहीं होती !!
तंगी के आलम में भी, पापा की आँखे कभी नम नहीं होती !!
हैप्पी फादर्स डे !!Happy Fathers Day
हीरो तो कोई भी बन सकता है !!
लेकिन अपनी खुशियों का दान करके !!
पिता जैसा भगवान कोई नहीं बन सकता !!
पिता कि मौजूदगी सूरज की तरह होती है !!
सूरज गर्म जरूर होता है !!
लेकिन अगर न हो तो अंधेरा छा जाता है !!
हैप्पी फादर्स डे !!
मेरी पहचान आप से पापा !!
क्या कहूं आप मेरे लिए क्या हो !!
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन !!
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो !!
अपने पापा को आज में क्या उपहार दूँ !!
तोहफे दूँ फूलों के या गुलाबों का हार दूँ !!
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा !!
उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूँ !!
Best Happy Fathers Day Quotes in Hindi
मंजिल दूर और सफर बहुत है !!
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है !!
मार डालती यह दुनिया कब की हमें !!
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है !!
हैप्पी फादर्स डे !!Happy Fathers Day
मेरे होठों की हंसी मेरे पापा की बदौलत है !!
मेरी आंखों में खुशी पापा की बदौलत है !!
पापा किसी खुदा से कम नहीं !!
क्योंकि मेरी जिंदगी की सारी खुशी पापा की बदौलत है !!
हैप्पी फादर्स डे !!
करो दिलसे सजदा तो इबादत बनेगी !!
मॉ बाप की सेवा अमानत बनेगी !!
खुलेगा जब तुम्हारे गुनाहों का खाता !!
तो मॉ बाप की सेवा जमानत बनेगी !!
मेरे लिए किस्मत से भी लड़ जाते हो !!
मेरे पास कोई दुःख आ ना सके, कोई !!
धुप मुझे मुरझा ना सके, मेरे साया बन के चले, मेरे पापा !!
हैप्पी फादर्स डे !!
मैंने कभी भी ऐसा कुछ नहीं किया है !!
जो मुझे अपने बच्चों का पिता होने से !!
अधिक ख़ुशी और इनाम दे सके !!
हैप्पी फादर्स डे !!Happy Fathers Day
आप कि कमी खलती है मुझे !!
ये खालीपन तड़पता है !!
बस यु ही यादे दिल मे समेट !!
ये वक़्त गुज़र जाता है !!
मेरी रब से एक गुज़ारिश है !!
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है !!
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा !!
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है !!
हैप्पी फादर्स डे !!
मन की बात जो पल में जान ले !!
आंखों से जो हर बात पढ़ ले दर्द हो या खुशी !!
हर बात को पल में जान ले पापा ही तो है !!
जो आपको बेपनाह प्यार दे !!
पिता के बिना जिंदगी वीरान है !!
सफर तन्हा और राह सुनसान है !!
वही मेरी जमीं वही आसमान है !!
वही खुदा वही मेरा भगवान है !!
मुझे छांव में बिठाकर, खुद जलते रहे धुप में !!
मेरे पैरों में कांटे कभी न चुभे, मगर तुम्हारे तलवों में छाले मिले !!
तुम सफर में हर दम साथ रहे,तभी मुझको मंजिल मिली !!
हैप्पी फादर्स डे !!Happy Fathers Day
Best Happy Fathers Day Quotes in Hindi for inspairation
जिंदगी में अच्छा लिबास हो तो उसे कुदरत कहते है !!
रंगीन दोस्त हो तो उसे जन्नत कहते है !!
हसीन हमसफर हो तो उसे मोहब्बत कहते है !!
और जिंदगी में आप जैसे पापा हो तो उसे किस्मत कहते है !!
बेटी जैसे-जैसे बड़ी होती है !!
पिता खुद को बेटी के और करीब पाता है !!
इसीलिए तो बेटी के जाने के बाद !!
सबसे ज्यादा गम पिता को होता है !!
अपने पापा को आज में क्या उपहार दूं !!
तोहफे दूं फलों के या गुलाबों का हार दूं !!
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा !!
उस पर तो में अपनी जिंदगी ही वार दूं !!
जिंदगी में अच्छा लिबास हो तो उसे कुदरत कहते है !!
रंगीन दोस्त हो तो उसे जन्नत कहते है !!
हसीन हमसफर हो तो उसे मोहब्बत कहते है !!
और जिंदगी में आप जैसे पापा हो तो उसे किस्मत कहते है !!
पिता का रुतबा सबसे ऊंचा, रब के रूप समान है !!
उनकी उंगली थाम के चले तो रास्ता भी आसान है !!
पिता का साया सर पे हो तो कदमों में आकाश है !!
पिता जैसी पूंजी अगर खो जाए तो फिर क्या तेरे पास है !!
मैं क्या छिपाऊ उनसे !!
मेरी हंसी खुशी वो सब जानते है !!
वो है पापा मेरे !!Happy Fathers Day
जो मुझसे बेहतर मुझे जानते है !!
मेरे अजीज हो आप !!
मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो आप !!
हर इच्छा पूरी करने वाले !!
खुदा से बढ़कर हो पापा आप !!
पिताजी पर लिख पाऊं !!
ऐसा अल्फाज कहां से लाऊं !!
मेरी जेब तो आज भी उनके !!
दिए सिक्कों से भरती है !!
दिन रात, खून पसीना बहाके !!
मेरे ख्वाबों को पूरा करने वाले !!
मेरी तकदीर बनाने वाले !!
खुदा से भी बढ़कर मेरे पिता है !!
मेरे प्यारे-प्यारे पापा, मेरे दिल में रहते पापा !!
मेरी छोटी सी खुशी के लिए, सब कुछ सह जाते है पापा !!
पूरी करते हर मेरी इच्छा, उनके जैसा नही कोई अच्छा !!
मम्मी मेरी जब भी डंटे, मुझे दुलारते मेरे पापा !!
Best Happy Fathers Day Quotes in Hindi
जिससे सब कुछ पाया है !!
जिसने सब कुछ सिखलाया है !!
कोटि नमन ऐसे पापा को !!
जो हर पल साथ निभाया है !!
हंसते रहे आप करोड़ों के बीच सदा !!
खिलते रहे आप लाखों के बीच सदा !!
रोशन रहे आप हज़ारों के बीच सदा !!
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच सदा !!
पापा..पितृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !!
मेरी ताकत मेरी पूँजी मेरी पहचान है पिता !!
मुझको हिम्मत देने वाले मेरा है अभिमान पिता !!
शायद रब ने देकर भेजा फल ये अच्छे कर्मों का !!
उसकी रहमत उसकी नेमत उसका है वरदान पिता !!
आप को अंत:दिल से पिता दिवस की शुभकामनाये !!
बिन सहारे नही हासिल किया ये मुकाम मैंने !!
वो पिताजी का कंधा था जिसने कभी गिरने नही दिया !!
इस घर की शान और हमारे प्यारे पापा को, पितृ दिवस की !!
हार्दिक शुभकामनाएं !!Happy Fathers Day
यूं तो बहुत दूर चले गए है वो मुझसे !!
लेकिन जब भी गिरता हूं कहीं पर !!
तो पापा हाथ पकड़ कर !!
साथ खड़े नजर आते है !!
मेरी रब से एक गुज़ारिश है !!
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है !!
रहे जीवन भर खुश मेरे पापाबस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है !!
हैप्पी फादर्स डे !!
किसी ने पूछा वो कौन सी जगह है !!
जहाँ हर ग़लती ,हर जुर्म और हर गुनाह माफ़ हो जाता है !!
बचे ने मुसकुराते हुऐ कहा, मेरे पापा का दिल !!
हैप्पी फादर्स डे !!
मैंने कभी भी ऐसा कुछ नहीं किया है !!
जो मुझे अपने बच्चों का पिता होने से अधिक !!
ख़ुशी और इनाम दे सके !!
हैप्पी फादर्स डे !!Happy Fathers Day
अपने सपनों को भूलाकर !!
मेरे सपने साकार कर दिए !!
अब बारी मेरी है मुझे भी !!
उनके सपने साकार करने है !!
हैप्पी फादर्स डे !!
पापा का प्यार भी अजीब है !!
डांट कर बुलाते भी वही !!
हजारों सलाम है उनको !!
कर दी फिदा पूरी जिंदगी !!
जिन्होंने बच्चों के नाम !!
हैप्पी फादर्स डे !!
दुआ तो ईश्वर से मांगता हूं !!
ना जाने कहां से पता चलता है पापा को !!
मेरी हर दुआ पूरी कर देते है !!
हां माना कि दूर है आज वो मुझसे !!
लेकिन जब भी किसी मुसीबत में पड़ता हूं !!
तो सर पर हाथ उन्हीं का नजर आता है !!
तन्हाई में जब बीते लम्हों की याद आती है !!
क्या कहें रूह भी साथ छोड़ जाती है !!
यूँ तो पापा बहुत दूर चले गए हम से !!
पर आँखे बंद करे तो सूरत उनकी नजर आती है !!
खुद जलकर जो हर घर में रोशनी फैलाता है !!
हर खुशी में दिखाई नहीं देता !!
लेकिन खुशियां उसी की बदौलत आती है !!
वो कोई और नही आप के पिता है !!
बहुत शांत देखा है मैंने उनको !!
जो अपनी खुशियों को भूलाकर !!
हर खुशी मेरे ऊपर लुटाते है !!
वो मेरे हर सपने को हकीकत करना चाहते है !!
अगर मैं रास्ता भटक जाऊं !!
मुझे फिर राह दिखाना !!
हर कदम पर साथ निभाना !!
क्योंकि नहीं है दूसरा कोई !!
और दोस्त आपके जैसा पापा !!
Happy Fathers Day