बर्थडे स्टेटस इन हिंदी फॉर फ्रेंड
सदा दूर रहो तुम ग़मो की परछाईं से !!
हो ना वास्ता कभी तुम्हारा तन्हाँईयों से !!
हर ख्वाब हर अरमान पूरा हो आपका !!
यही दुआ है दिल की गहराई से !!
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान !!
दिल से निकली दुआ है हमारी !!
ज़िंदगी में मिले आपको खुशियां ढेर सारी !!
ग़मों का कहीं नाम-ओ-निशान ना हो !!
बदले में चाहे खुदा खुशियां कम कर दे हमारी !!
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई !!
मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा !!
जो मांगो तुम रब से वो मिल जाये तुम्हें सारा !!
दुखो की कभी काली रात ना आये !!
खुशियों से भर जाये घर का आँगन सारा !!
मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा!
सब से अलग हैं बहन मेरी !!
सब से प्यारी है बहन मेरी !!
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में !!
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं बहन मेरी !!
जन्मदिन मुबारक दीदी !!
हमारे लिए ख़ास है आज का दिन !!
जो नहीं बिताना चाहते आपके बिन !!
वैसे तो हर दुआ आपके लिए माँगते है !!
फिर भी कहते है खूब सारी खुशियाँ मिले !!
आपको इस जन्मदिन !!
हम आपके दिल में रहते हैं !!
इसलिए हम हर दर्द सहते हैं !!
कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको !!
इसलिए अडवांस में हैप्पी बर्थ डे कहते हैं !!
भुला देना तुम बीता हुआ पल !!
दिल में बसाना तुम आने वाला कल !!
खुशी से झूमो तुम हर दिन !!
ढेर सारी खुशियां लेकर आए आपका जन्मदिन !!
हमारी दुआ है कोई गिला ना हो !!
वो गुलाब जो आजतक खिला ना हो !!
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले !!
जो आजतक कभी किसी को मिला ना हो !!
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
खुशी खुशी बिते हर दिन !!
सुहानी हर रात हो !!
कदम पड़े जिस तरफ भी आपके !!
वहाँ फूलो भरी बरसात हो !!
जन्मदिन की बधाइयाँ !!
इतनी सी मेरी दुआ क़बूल हो जाये !!
की तेरी हर दुआ क़बूल हो जाये !!
तुझे मिले जन्मदिन पर लाखों ख़ुशियाँ !!
और जो तुम चाहो रब से !!
वो पल भर में मंज़ूर हो जाये !!
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !!
आज ही के दिन !!
एक चाँद उतर के आया था !!
ऊपर वाले ने बड़ी फुर्सत से !!
मेरे प्यार बनाया था !!
जन्मदिन मुबारक हो !!
चाँद की तरह तू जगमगाए !!
पंछियों की तरह गुनगुनाये !!
तेरे जन्मदिन पर दुआ करते हैं !!
तू जो चाहे वो तुझे मिल जाये।
Happy Birthday !!
खुद भी नाचेंगे तुमको भी नचायेंगे !!
बड़ी धुम धाम से तुम्हारा बर्थड़े बनायेंगे !!
गिफ्ट मे मांगो अगर जान हमारी तो !!
आपकी कसम हसँ कर कुरबाँ हो जायेगें !!
यही दुआ करते है खुदा से !!
आपकी ज़िन्दगी में कभी कोई ग़म ना हो !!
जन्मदिन पर मिले हज़ारों दुआये !!
चाहे उनमें शामिल हम ना हो !!
तू हैं मेरा दोस्त सबसे प्यारा !!
मुबारक हो तुझे तेरा जन्मदिन यारा !!
नज़र कभी ना लगे तुझे किसी की !!
उदास कभी ना हो हसीन मुखड़ा तुम्हारा !!
इसे भी पढ़े:-
Thank You Quotes For Birthday Wishes in Hindi | बेस्ट बर्थडे विशेज कोट्स