Best Happy Birthday Status in Hindi 2023 | जन्मदिन की शुभकामनाएं हिंदी में

Birthday status in hindi for friend

आपके जन्मदिन पर हम देते हैं ये दुआ !!
खुशियाँ आपके दामन से कभी न हों जुदा !!
खुदा की रहमतों में कभी कमी न आये !!
आपके होंठों की ये मुस्कराहट न जाए !!

हम आप के दिल मैं रहते है !!
इसलिए हर दर्द सहते है !!
कोई हम से पहले विश ना कर दे आपको !!
इसलिए एडवांस मे हैप्पी बर्थडे कहते है !!

आसमान का चाँद तेरी बाहो में हो !!
तू जो चाहे वो तेरी राहों में हो !!
हर वो ख्वाब हो पूरा जो तेरी आँखों में हो !!
खुश किस्मती की हर लकीर तेरी हाथों में हो !!

निकलता हुआ सूरज दुआ दे आपको !!
खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको !!
हम तो कुछ देने के काबिल नही !!
खुदा हज़ार खुशियाँ दे आपको !!

तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी !!
ख्वाहिशो से भरा हो हर पल !!
दामन भी छोटा लगने लगे !!
इतनी खुशिया दे आपको आनेवाला कल !!

फूलों की वादियों में बसेरा हो आपका !!
तारों के आँगन में सवेरा हो आपका !!
दुआ है मेरी ये अपने दोस्त के लिए !!
खुशियों से रोशन चेहरा हो आपका !!

खुदा से ये दुआ है हमारी !!
उम्र लग जाये तुमको हमारी !!
खुश रहो सदा तुम और उम्र लम्बी हो तुम्हारी !!
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !!

उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा !!
जिस दिन आपको अपने हाथो से बनाया होगा !!
उसने भी बहाये होंगे आंसू !!
जिस दिन आपको यहाँ भेज के !!
खुद को अकेला पाया होगा !!
Happy Birthday !!

हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे !!
हर गम से आप अंजान रहें !!
जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िंदगी !!
हमेशा आपके पास वह इंसान रहे !!

गुल को गुलशन मुबारक !!
शायर को शायरी मुबारक !!
चाँद को चांदनी मुबारक !!
आशिक़ को उसकी मेहबूबा मुबारक !!
हमारी तरफ से आप को जन्मदिन मुबारक !!

सूरज रोशनी लेकर आया !!
और चिड़ियों ने गाना गाया !!
फूलों ने हंस-हंसकर बोला !!
मुबारक हो तुम्हारा जनम दिन आया !!

हर राह आसान हो !!
हरेक राह पे खुशियाँ हो !!
हर दिन खुबसूरत हो !!
यही हर दिन मेरी दुआ हो !!
ऎसा तुम्हारा हर जन्मदिन हो !!

खुशी से बीते हर दिन !!
हर रात सुहानी हो !!
जिस तरफ आपके कदम पडे !!
वह फूलों की बरसात हो !!
हैप्पी बर्थडे !!

हर दिन से प्यारा लगता है हमें ये ख़ास दिन !!
हम जिसे बिताना नहीं चाहते आप बिन !!
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको !!
फिर भी कहते है मुबारक हो !!
जन्मदिन आपको !!

तुम्हे तुम्हारे जन्मदिन पर क्या भेजू !!
सोना भेजूं या चाँदी भेजूं !!
और कोई कीमती पत्थर ही तो बता देना !!
क्योंकि जो खुद ही कोहिनूर हो !!
उसे भला क्या भेजूं !!

इसे भी पढ़े:-

True Love Shayari in Hindi for Girlfriend | ट्रू लव शायरी इन हिंदी

Leave a Comment