इतना खुश रहो कि !!
दुनिया परेशान हो जाए !!
कि इसे किस बात की खुशी है!!
हँसते दिलो में ग़म भी हैं !!
मुस्कुराती आँखे कभी नम भी हैं !!
दुआ करते है आपकी हंसी कभी न रुके !!
क्योकि आपकी मुस्कुराहट के दीवाने हम भी हैं !!
फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी !!
मुस्कुरा के गम भुलाना जिन्दगी !!
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ !!
हार कर खुशियाँ मनाना भी जिन्दगी !!
भूल जाओ बिता हुआ कल !!
दिल में बसा लो आने वाला पल !!
मुस्कुराओ चाहे जो हो कल !!
फिर खुशिया ही लाएगा अगला पल !!
बनो तो गुलाब के फूल बनो !!
क्यूंकि ये उसके हाथ में भी !!
खुशबू छोड़ता है !!
जो इसे मसल कर फेंक देता है !!
कोई आपको ना समझे !!
तो कोई बात नहीं !!
क्यूंकि अच्छे लोग और अच्छी किताबे !!
हर किसी के समझ नहीं आती !!
लफ़्ज़ों के इत्तेफाक़ में !!
यूँ बदलाव करके देख !!
तू देख कर न मुस्कुरा !!
बस मुस्कुरा के देख !!
पलकों में कैद रहने दो सपनो को !!
उन्हें तो हकीक़त में बदलना है !!
इन आँखों की तो एक ही तमन्ना है !!
की हर वक़्त आपको मुस्कुराते देखना है !!
जब कुछ पल के लिए मुस्कुराने से !!
तस्वीर अच्छी आ सकती है !!
तो हमेशा मुस्कुराने से !!
ज़िन्दगी अच्छी क्यों नहीं हो सकती है !!
ज़िन्दगी में मुसीबतें तमाम हैं !!
फिर भी इस चेहरे पर मुस्कान है !!
जब जीना ही है हर हाल में !!
तो मुस्करा के जीने में क्या नुकसान है !!
फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी !!
मुस्कुरा के गम भुलाना जिन्दगी !!
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ !!
हार कर खुशियाँ मनाना भी जिन्दगी !!
भूल जाओ बिता हुआ कल !!
दिल में बसा लो आने वाला पल !!
मुस्कुराओ चाहे जो हो कल !!
फिर खुशिया ही लाएगा अगला पल !!
बनो तो गुलाब के फूल बनो !!
क्यूंकि ये उसके हाथ में भी !!
खुशबू छोड़ता है !!
जो इसे मसल कर फेंक देता है !!
तस्वीर के रंग चाहे जो भी हो !!
किन्तु !!
मुस्कान का रंग !!
हमेशा खुबसूरत ही होता है !!
ज़िन्दगी में मुसीबतें तमाम हैं !!
फिर भी इस चेहरे पर मुस्कान है !!
जब जीना ही है हर हाल में !!
तो मुस्करा के जीने में क्या नुकसान है !!
जब कुछ पल के लिए मुस्कुराने से !!
तस्वीर अच्छी आ सकती है !!
तो हमेशा मुस्कुराने से !!
ज़िन्दगी अच्छी क्यों नहीं हो सकती है !!
इसे भी पढ़े:-