हल्दी की रस्म पर शायरी
मण्डप सज हुआ है महफिल यहाँ जमी है !!
हर कोई देख रहा है बस आपकी कमी है !!
खुशियों की रात होगी उत्सव जरा हट के होगा !!
मेरे यहाँ शादी है अंदाज जरा हट के होगा !!
तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे !!
तेरे हाथों की मेहँदी महकती रहे !!
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे !!
तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे !!
खुदा ही जाने क्यूँ हाथो पे !!
तुम मेहँदी लगाती हो !!
बड़ी ही नासमझ हो फूलों पर !!
पत्तों के रंग चढ़ाती हो !!
भीतर ही भीतर चिल्लाई होगी !!
हाथों में जब मेहन्दी सजाई होगी !!
मैंने उजाड़ दी जिन्दगी उसकी !!
ये बात उसने खुद को समझाई होगी !!
तेरे हाथों की मेहँदी में !!
मेरे प्यार का भी रंग है !!
तू किसी और का हो जा !!
पर तेरा प्यार मेरे संग है !!
हल्दी की कोई सीमा नहीं है !!
खेत ने देखा कहा गांठ है !!
बच्चों ने देखा कहा रंग है !!
औरत ने कहा मसाला है !!
पिता ने देखा कहा बेटी का हाथ है !!
हर तकलीफ को पार करके !!
इस प्यारे से रिश्ते को प्यार से सजाया है !!
आपने !!मुबारक हो आपको ये प्यारा दिन !!
क्योंकि बड़े जतन से एक-दूजे को पाया है !!
आपनेहल्दी की बहुत बहुत बधाई !!
दिल से दुआ देते हैं आपको !!
हर खुशी मिल जाये आपको !!
चाँद-सितारों से भी लंबा आपका साथ हो !!
ये मेरी दुआ लग जाये आपको !!
हल्दी की बहुत बहुत बधाई !!
आशा है कि आपके पास एक लंबा !!
और सुखी प्यार भरा दाम्पत्य जीवन होगा !!
हमेशा एक दूसरे से बेहतर व्यवहार करेंगें !!
ताकि आप का जीवन खुशहाल हमेशा रहे !!
शादी मुबारक हो !!
आशा है कि आपके पास एक लंबा !!
और सुखी प्यार भरा दाम्पत्य जीवन होगा !!
हमेशा एकदूसरे से बेहतर व्यवहार करेंगें !!
ताकि आप का जीवन खुशहाल हमेशा रहे !!
शादी मुबारक हो !!
दुल्हन बनकर एक दिन तू जा रही होगी !!
तेरे हाथों में मेहँदी भी रची होगी !!
उस दिन तेरी आँखों में मेरे लिए !!
प्यार तो नही होगा !!
पर उस दिन के बाद तू भी मेरे !!
लिए रो रही होगी !!
दिल भर ही गया तो मना करने में डर कैसा !!
मोहब्बत में बेवफाओं पर कोई मुकदमा थोड़े ही होता है !!
भले ही किसी गैर की जागीर थीं वो !!
पर मेरे ख्वाबों की भी तस्वीर थी वो !!
मुझे मिलती तो कैसे मिलती !!
किसी और के हिस्से की तक़दीर थी वो !!