हल्दी रस्म की बधाई
जरूरी नहीं हर बार शब्द ही हो !!
हवाओं में शाखाओं की जगह भी हो !!
जहांँ हल्दी में भी चंदन की महक हो !!
वहांँ खामोश सी बावरी राधा ही हो !!
हल्दी-चन्दन रोली कुमकुम सब कुछ से उसे सजाया है !!
ज़ेवरएकुंदन चूड़ी-कंगन सब कुछ ही उसे पहनाया है !!
फिर भी रुख ना हर्षित हुआ ये श्रृंगार मन को ना छुआ !!
उस अबला की क्या है विपदा कोई समझ ना पाया है !!
हंसाते रहे आप हजारो के बीच में !!
जैसे हँसता है फूल बहारो के बीच !!
में रोशन हो आप इस तरह दुनिया !!
में चाँद रोशन होता है जैसे सितारों के बीच मे !!
मुनाफा ही होता है रिश्तों के व्यापार में !!
हमारी आँखे होंगी आपकी इन्तजार में !!
हम नई जिन्दगी शुरू करने वाले है !!
प्यार मांगेंगे आपका आशीर्वाद मे !!
मेहरबानी होगी आपकी मुस्कान दिख जाए !!
चेहरे पर सजे आपके पैगाम दिख जाए !!
पर्दो में न छिपाओ आंखों का तुम काजल !!
काश के मेहंदी में तुम्हारी हमारा नाम दिख जा !!
वो जो सर झुकाए बैठे हैं !!
हमारा दिल चुराए बैठे हैं !!
हमने कहा हमारा दिल लौटा दो !!
वो बोली हम तो हाथो में मेहँदी लगाये बैठे हैं !!
तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे !!
तेरे हाथों की मेहँदी महकती रहे !!
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे !!
तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे !!
टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता !!
इश्क़ में मरीज को आराम नहीं आता !!
ऐ बेवफा दिल तोड़ने से पहले ये सोच तो लिया होता !!
के टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता !!
भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी !!
दिल की गहराई में हमारी तस्वीर बस जाएगी !!
ढूंढने चले हो हमसे बेहतर तो याद रखना !!
तलाश हम से शुरू होकर हम पे ही खत्म हो जाएगी !!
यह जीवन इक-दूजे के नाम लिख दें !!
तुम मेरी हो ये बात सरेआम लिख दें !!
चुटकी भर सिन्दूर तुम्हारे मांग में भर दूँ !!
दिल की धड़कन हो तुम्हें जान लिखे दे !!
दुल्हन बनकर एक दिन तू जा रही होगी !!
तेरे हाथों में मेहँदी भी रची होगी !!
उस दिन तेरी आँखों में मेरे लिए प्यार तो नही होगा !!
पर उस दिन के बाद तू भी मेरे लिए रो रही होगी !!
फीके पड़ गए हैं मेरे रंग !!
इसलिए हल्दी लगाई जा रही है !!
तेरे नाम के रंगों को !!
चढाने की शुरुआत की जा रही है !!
कहती है बदले-बदले से नज़र आ रहे हो !!
आख़िर किस बात की इतनी जल्दी है !!
अब कैसे बतलाऊँ मोहब्बत तो उससे ही है !!
पर आज मेरी किसी और के साथ हल्दी है !!
ममता के सुन्दर निर्मल बाग़ में संस्कारित !!
पुष्प दूल्हा को आपने संजोया हैं !!
आपके प्यार एवम संस्कारो से भरे घरोंदे में !!
अपनी कली दुल्हन को हमने आपके आँचल में सौपा है !!
गंगा की आंचल से सुरसरिता की धार रहे !!
सफल रहे यह जोड़ी जब तक ऐ संसार रहे !!
आते हैं जिस भाव से भक्तों को भगवान !!
उसी भाव से आप भी दर्शन दे श्रीमान !!
इसे भी पढ़े :- Happy Raksha Bandhan status shayari in hindi for whatsapp