Best Haldi Captions Shayari In Hindi 2023 | हल्दी रसम शायरी इन हिन्दी

Funny haldi ceremony captions

हर दिन आप ख़ुशी से मनाये !!
आपको शादी की हार्दिक शुभकामनाएं !!

नसीब से शादी हो गई आपकी आ !!
अब से व्यस्त हो जाएगे आप नई खुशियों के साथ !!

यादो की एक टोलीं लेकर हम यहीं सोचां करतें हैं !!
शादी करकें भुल न जाना हम अर्जं यहीं करते हैं !!

हल्दी है चन्दन ह रिश्तों का बंधन है !!
हमारे मामा की शादी में आपका अभिनन्दन हैं !!

हल्दी मेरा एक काम में बस थोड़ा साथ देदे !!
पीले हो रहें मेरी बहन के हाँथ !!
बस उसे तू अपनी दुआ देदे !!

सागर से भी गहरा है आपका रिश्ता !!
आसमान से भी ऊंचा है आपका रिश्ता !!
हल्दी की बहुत बहुत बधाई !!

जीवन में साँस जितनी जरूरी है सभी के लिए !!
आप दोनों भी उतने ही जरूरी है एक दूसरे !!
के लिये हल्दी की बहुत बहुत बधाई !!

लगा कर मेहंदी हाथों में किसी और के नाम !!
की बाबा मैं क्यों आपकी अपनी नही रह गई !!
क्यों हल्दी के रंग से मैं किसी और की हो गई!!

रंग चढ़ा के हल्दी का इंतज़ार है तुझसे !!
मिलने का अंग अंग पीला हो गया है बस !!
अब इंतज़ार है तेरे साथ लाल होने का !!

रंग चढ़ा के हल्दी का इंतज़ार है तुझसे !!
मिलने का अंग अंग पीला हो गया है बस !!
अब इंतज़ार है तेरे साथ लाल होने का !!

लगा कर मेहंदी हाथों में किसी और के नाम !!
की बाबा मैं क्यों आपकी अपनी नही रह गई !!
क्यों हल्दी के रंग से मैं किसी और की हो गई !!

कल रात हम चकना-चुर हो गए की हमारे !!
ख्वाबों में उनकी हल्दी हो रही थी कल पहली !!
दफा था जब हमे ख्वाब तोड़ने की जल्दी हो रही थी !!

क्या सूरमा भरि आंखें से आंसू !!
नहीं बहते क्या मेहंदी लगे हाथन !!
से मातम नहीं रहाता !!

आ तुझे मैं अपने रंग में रंग दूं नए सफर का !!
रंग चढ़ा दूं शादी से पहले तुझे हल्दी में रंग दूं !!
तुझे मैं अपनी जिंदगी का हर रंग बना दूं !!

मिलन है दो दिलों का रस्म है !!
ख़ुशी मनाने का हम सबको इन्तजार है !!
बस आपके आने का !!

इसे भी पढ़े :- Muharram Quotes In Hindi | मुहर्रम कोट्स ईन हिंदी

Leave a Comment