Best Haldi Captions Shayari In Hindi 2023 | हल्दी रसम शायरी इन हिन्दी

Haldi captions for instagram in hindi

लड़की के हाथों पर जब मेहँदी रचाई जाती है !!
तो बहुत सारे रिश्तों की अहमियत बताई जाती है !!

लब-ए-नाज़ुक के बोसे लूँ तो मिस्सी मुँह बनाती है !!
कफ़-ए-पा को अगर चूमूँ तो मेहंदी रंग लाती है !!

कुश्ता-ए-रंग-ए-हिना हूँ मैं अजब इस का क्या !!
कि मिरी ख़ाक से मेहंदी का शजर पैदा हो !!

पहले तो मोहब्बत की आजमाईश होगी !!
बाद में उसके नाम के मेहँदी की ख़्वाहिश होगी !!

बड़ा वक़्त लगता है जल्दी से नहीं भरते !!
ये ज़ख्म दिलों के हैं हल्दी से नहीं भरते !!

गंगा की आंचल से सुर-सरिता की धार रहे !!
सफल रहे यह जोड़ी जब तक ऐ संसार रहे !!

आप दोनों के जीवन ख़ुशियों की भरमार रहे !!
और ज्यादा क्या कहूँ बस खुशियों का संसार रहे !!

आप दोनों के जीवन ख़ुशियों की भरमार रहे !!
और ज्यादा क्या कहूँ बस खुशियों का संसार रहे !!

पूूडी खा के रसगुल्ले खाके कॉफ़ी पीके जाना जी !!
मामा जी की शादी में पक्का पक्का आना जी !!

दो दिल मिले 2 मिले वंश मिले सपनों ने श्रृंगार किया !!
दोनों परिवारों ने संग चलने का स्वीकार किया !!

बूँद की प्यास हो और नदी मिल जाये !!
वर-वधू को जहाँ भर की ख़ुशी मिल जाये !!

कोल्डड्रिंक पियेंगे पॉपकोर्न खायेंगे !!
बुआ की शादी में धूम मचाएंगे !!

खुशी से झूम उठे हैं हम आज फिर से जब !!
पता चला हमें के शादी हो रही तुमसे !!

करबद्ध भाव विभोर कर रहे मनुहार !!
रजत यामिनी की शादी में आना सपरिवार !!

आपकी जोड़ी सलामत रहे !!
जीवन में बेशुमार प्यार भरा रहे !!

इसे भी पढ़े :- Badalte Rishte Shayari in Hindi | बदलते रिश्ते शायरी

Leave a Comment