Best Haldi Captions Shayari In Hindi 2023 | हल्दी रसम शायरी इन हिन्दी

Haldi captions Shayari

इन हाथों में लिख के मेहँदी से सजना का नाम !!
जिसको मैं पढ़ती हूँ सुबह शाम !!

कैसे भूल जाऊँ मैं उसको जो चाहता है इस कदर !!
हथेली की मेहंदी में लिखा है उसने मेरा नाम छिपाकर !!

नमकीन तेरी मस्तियाँतू तीखी तेज तर्रार !!
मेरे टुटे दिल की हल्दीतेरा प्यार मसालेदार !!

अरे लग गई हल्दी और चढ़ गया तेल !!
लो जी शुरू हो गया शादी वाला खेल !!

मैं तो कब से लगाकर बैठी हूँ !!तुम्हारे नाम की मेहंदी !!
और चेहरे पर हल्दी तुम बारात ले आओ जल्दी !!

हांथो में मेंहदी जिस्म पे हल्दी लगाए हो क्या थक !!
गए हो हमसे या अब किसी और पे दाव लगाए हो !!

हल्दी है चन्दन ह रिश्तों का बंधन है !!
हमारे मामा की शादी में आपका अभिनन्दन है !!

कुछ और जज्बातो को बेताब किया उसने !!
आज मेहंदी वाले हाथो से आदाब किया उसने !!

उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं !!
जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं !!

तेरे हाथों को चूमती हिना से जलन है मुझे !!
इस बद-ज़नी में मेरा रंग इससे गहरा हो चला है !!

हाथों की मेहंदी गालों पर निखर कर आई हैं !!
तेरे लबों की लाली ने यह महफ़िल सजाई हैं !!

तेरे हाथों की मेहँदी में मेरे प्यार का भी रंग है !!
तू किसी और का हो जा पर तेरा प्यार मेरे संग है !!

उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं !!
जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं !!

खुदा ही जाने क्यूँ हाथो पे तुम मेहँदी लगाती हो !!
बड़ी ही नासमझ हो फूलों पर पत्तों के रंग चढ़ाती हो !!

मेहंदी के धोके मत रह ज़ालिम निगाह कर तू !!
ख़ूँ मेरा दस्त ओपासे तेरे लिपट रहा है !!

इसे भी पढ़े :- Ways to Reduce EMI in Bajaj Finserv

Leave a Comment