Best Haldi Captions Shayari In Hindi 2023 | हल्दी रसम शायरी इन हिन्दी

Haldi captions Shayari In Hindi

मोहब्बत एक तरफा होती तो जुदाई भी सह लेते !!
दर्द तो इस बात का है की मोहब्बत उसे भी थी !!

सच कहूँ तो तेरी तलब तो आज भी है मुझे !!
मगर ख्वाहिशों के पीछे भागना छोड़ दिया मैंने !!

मत पूछो की प्यार करने की क्या कीमत चुकाई है मैंने !!
खुद को दांव पर लगाकर अपने हाथों से अपनी हस्ती मिटाई है मैने !!

दूर रहकर भी जो समाया है मेरी रूह में !!
पास वालों पर वो शख्स कितना असर रखता होग !!

कमाल का शख्स था वो जिसने जिंदगी तबाह कर दी !!
राज़ की बात है दिल उसे आज भी खफ़ा नही !!

आज इस शुभ घड़ी में एक मीठे रिश्ते की है शुरुआत !!
तुम दोनों सदा रहो साथ साथ भगवान से बस यही है फ़रियाद !!

विवाह के इस पवित्र रिश्तें को दिल से लगाएंगे !!
हर इक जिम्मेदारी और तेरा साथ हरदम निभाएंगे !!

आप दोनों के जीवन मे ख़ुशियों की भरमार रहे !!
और ज्यादा क्या कहूँ खुशियों का इक प्यारा संसार रह !!

इक दूजे का हर पल अब से इक दूजे की भरपाई हो !!
जीवन भर ऐसे साथ रहो दो जिस्म एक परछाई हो !!

तेरी मेरी शादी सीधीसादी पंडित ना शहनाई रे !!
इस सब का क्या काम जहा श्री श्याम ने बंशी बजाई रे !!

मैं तो कब से लगाकर बैठी हूँ तुम्हारे नाम की मेहंदी !!
और चेहरे पर हल्दी तुम बारात ले आओ जल्दी !!

हांथो में मेंहदी जिस्म पे हल्दी लगाए हो क्या !!
थक गए हो हमसे या अब किसी और पे दाव लगाए हो !!

हमारी मोहब्बत का आज रंग निखार आया है !!
हम दोस्त चाहने वालों ने आज हमें हल्दी लगाया है !!

आज सुबह सूरज के जगह चाँद नज़र आ रहा था !!
गालों पर हल्दी लगाकर सूरज की तरह पिला नज़र आ रहा था !!

चलो अच्छा हुआ हल्दी का रंग मुझ पर चढ़ा !!
नहीवरना ये भीनी-भीनी सी खुशबू मेरी जान ले जाती !!

इसे भी पढ़े :- Patang Quotes In Hindi | बेस्ट पतंग कोट्स ईन हिंदी

Leave a Comment