हल्दी मेरा एक काम में बस थोड़ा साथ देदे !!
पीले हो रहें मेरी बहन के हाँथ बस उसे तू अपनी दुआ देदे !!
रोज़ देख सकूं उसे ऐसा मेरा जी करता है !!
उसका चेहरा मेरे लिए आज भी हल्दी का काम करता है !!
हल्दी लगाने की उम्र है मेरी !!
लड़कियां चुना लगा कर जा रही है !!
तुमने कहा था हल्दी लगाओ जख्म भर जाएगा !!
ये तो बताओ दिल के जख्मों को कैसे भरूँ !!
उसका दिल लगता है लाल ग़ुलाब न रहा !!
उस दिल पर मेरे इश्क़ की हल्दी चढ़ि है शायद !!
नन्हे नन्हे पांव हमारे कैसे आए बुलाने को !!
मेरे बुआ की शादी में भूल न जाना आने को !!
सु-र्ख़रू होता है इंसाँ ठोकरें खाने के !!
बाद रंग लाती है हिना पत्थर पे !!
शादी एक ऐसी चोट है जिस पर ज़खम !!
लगने से पहले ही हल्दी लगायी जाती है !!
मिलन है दो परिवारों का रस्म है खुशी मनाने का !!
हमें तो इंतजार है बस आपके आने का !!
हल्दी लगाने का सोचा था !!
पर चुना लगा के चली गई !!
वो मेहंदी के हाथों में क्या तराशेंगे नाम हमारा !!
जब नाम ही छुपा लिखा है उनके हाथों में !!
बड़ा वक़्त लगता है जल्दी से नहीं भरते !!
ये ज़ख्म दिलों के हैं हल्दी से नहीं भरते !!
तुझ बिन क्या जीना जीना तेरे संग !!
न जाने कब लगेगा इन हाथों में हल्दी का रंग !!
वो छा गये है कोहरे की तरह मेरे चारों तरफ !!
न कोई दूसरा दिखता है ना देखने की चाहत है !!
इसे भी पढ़े :-
Best Haldi Caption Shayari In Hindi
मोहब्बत एक तरफा होती तो जुदाई भी सह लेते !!
दर्द तो इस बात का है की मोहब्बत उसे भी थी !!
सच कहूँ तो तेरी तलब तो आज भी है मुझे !!
मगर ख्वाहिशों के पीछे भागना छोड़ दिया मैंने !!
मत पूछो की प्यार करने की क्या कीमत चुकाई है मैंने !!
खुद को दांव पर लगाकर अपने हाथों से अपनी हस्ती मिटाई है मैने !!
दूर रहकर भी जो समाया है मेरी रूह में !!
पास वालों पर वो शख्स कितना असर रखता होग !!
कमाल का शख्स था वो जिसने जिंदगी तबाह कर दी !!
राज़ की बात है दिल उसे आज भी खफ़ा नही !!
आज इस शुभ घड़ी में एक मीठे रिश्ते की है शुरुआत !!
तुम दोनों सदा रहो साथ साथ भगवान से बस यही है फ़रियाद !!
हमारी मोहब्बत का आज रंग निखार आया है !!
हम दोस्त चाहने वालों ने आज हमें हल्दी लगाया है !!
आज सुबह सूरज के जगह चाँद नज़र आ रहा था !!
गालों पर हल्दी लगाकर सूरज की तरह पिला नज़र आ रहा था !!
चलो अच्छा हुआ हल्दी का रंग मुझ पर चढ़ा !!
नहीवरना ये भीनी-भीनी सी खुशबू मेरी जान ले जाती !!
इन हाथों में लिख के मेहँदी से सजना का नाम !!
जिसको मैं पढ़ती हूँ सुबह शाम !!
कैसे भूल जाऊँ मैं उसको जो चाहता है इस कदर !!
हथेली की मेहंदी में लिखा है उसने मेरा नाम छिपाकर !!
नमकीन तेरी मस्तियाँतू तीखी तेज तर्रार !!
मेरे टुटे दिल की हल्दीतेरा प्यार मसालेदार !!
अरे लग गई हल्दी और चढ़ गया तेल !!
लो जी शुरू हो गया शादी वाला खेल !!
मैं तो कब से लगाकर बैठी हूँ !!तुम्हारे नाम की मेहंदी !!
और चेहरे पर हल्दी तुम बारात ले आओ जल्दी !!
हांथो में मेंहदी जिस्म पे हल्दी लगाए हो क्या थक !!
गए हो हमसे या अब किसी और पे दाव लगाए हो !!
Haldi Caption Shayari In Hindi
विवाह के इस पवित्र रिश्तें को दिल से लगाएंगे !!
हर इक जिम्मेदारी और तेरा साथ हरदम निभाएंगे !!
आप दोनों के जीवन मे ख़ुशियों की भरमार रहे !!
और ज्यादा क्या कहूँ खुशियों का इक प्यारा संसार रह !!
इक दूजे का हर पल अब से इक दूजे की भरपाई हो !!
जीवन भर ऐसे साथ रहो दो जिस्म एक परछाई हो !!
तेरी मेरी शादी सीधीसादी पंडित ना शहनाई रे !!
इस सब का क्या काम जहा श्री श्याम ने बंशी बजाई रे !!
मैं तो कब से लगाकर बैठी हूँ तुम्हारे नाम की मेहंदी !!
और चेहरे पर हल्दी तुम बारात ले आओ जल्दी !!
हांथो में मेंहदी जिस्म पे हल्दी लगाए हो क्या !!
थक गए हो हमसे या अब किसी और पे दाव लगाए हो !!
हल्दी है चन्दन ह रिश्तों का बंधन है !!
हमारे मामा की शादी में आपका अभिनन्दन है !!
कुछ और जज्बातो को बेताब किया उसने !!
आज मेहंदी वाले हाथो से आदाब किया उसने !!
उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं !!
जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं !!
तेरे हाथों को चूमती हिना से जलन है मुझे !!
इस बद-ज़नी में मेरा रंग इससे गहरा हो चला है !!
हाथों की मेहंदी गालों पर निखर कर आई हैं !!
तेरे लबों की लाली ने यह महफ़िल सजाई हैं !!
तेरे हाथों की मेहँदी में मेरे प्यार का भी रंग है !!
तू किसी और का हो जा पर तेरा प्यार मेरे संग है !!
उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं !!
जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं !!
खुदा ही जाने क्यूँ हाथो पे तुम मेहँदी लगाती हो !!
बड़ी ही नासमझ हो फूलों पर पत्तों के रंग चढ़ाती हो !!
मेहंदी के धोके मत रह ज़ालिम निगाह कर तू !!
ख़ूँ मेरा दस्त ओपासे तेरे लिपट रहा है !!
लड़की के हाथों पर जब मेहँदी रचाई जाती है !!
तो बहुत सारे रिश्तों की अहमियत बताई जाती है !!
इसे भी पढ़े :-
Haldi Caption Shayari
लब-ए-नाज़ुक के बोसे लूँ तो मिस्सी मुँह बनाती है !!
कफ़-ए-पा को अगर चूमूँ तो मेहंदी रंग लाती है !!
कुश्ता-ए-रंग-ए-हिना हूँ मैं अजब इस का क्या !!
कि मिरी ख़ाक से मेहंदी का शजर पैदा हो !!
पहले तो मोहब्बत की आजमाईश होगी !!
बाद में उसके नाम के मेहँदी की ख़्वाहिश होगी !!
बूँद की प्यास हो और नदी मिल जाये !!
वर-वधू को जहाँ भर की ख़ुशी मिल जाये !!
कोल्डड्रिंक पियेंगे पॉपकोर्न खायेंगे !!
बुआ की शादी में धूम मचाएंगे !!
खुशी से झूम उठे हैं हम आज फिर से जब !!
पता चला हमें के शादी हो रही तुमसे !!
करबद्ध भाव विभोर कर रहे मनुहार !!
रजत यामिनी की शादी में आना सपरिवार !!
आपकी जोड़ी सलामत रहे !!
जीवन में बेशुमार प्यार भरा रहे !!
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये !!
आपको शादी की हार्दिक शुभकामनाएं !!
नसीब से शादी हो गई आपकी आ !!
अब से व्यस्त हो जाएगे आप नई खुशियों के साथ !!
बड़ा वक़्त लगता है जल्दी से नहीं भरते !!
ये ज़ख्म दिलों के हैं हल्दी से नहीं भरते !!
गंगा की आंचल से सुर-सरिता की धार रहे !!
सफल रहे यह जोड़ी जब तक ऐ संसार रहे !!
आप दोनों के जीवन ख़ुशियों की भरमार रहे !!
और ज्यादा क्या कहूँ बस खुशियों का संसार रहे !!
आप दोनों के जीवन ख़ुशियों की भरमार रहे !!
और ज्यादा क्या कहूँ बस खुशियों का संसार रहे !!
पूूडी खा के रसगुल्ले खाके कॉफ़ी पीके जाना जी !!
मामा जी की शादी में पक्का पक्का आना जी !!
हल्दी रस्म की शायरी
दो दिल मिले 2 मिले वंश मिले सपनों ने श्रृंगार किया !!
दोनों परिवारों ने संग चलने का स्वीकार किया !!
यादो की एक टोलीं लेकर हम यहीं सोचां करतें हैं !!
शादी करकें भुल न जाना हम अर्जं यहीं करते हैं !!
हल्दी है चन्दन ह रिश्तों का बंधन है !!
हमारे मामा की शादी में आपका अभिनन्दन हैं !!
हल्दी मेरा एक काम में बस थोड़ा साथ देदे !!
पीले हो रहें मेरी बहन के हाँथ !!
बस उसे तू अपनी दुआ देदे !!
सागर से भी गहरा है आपका रिश्ता !!
आसमान से भी ऊंचा है आपका रिश्ता !!
हल्दी की बहुत बहुत बधाई !!
जीवन में साँस जितनी जरूरी है सभी के लिए !!
आप दोनों भी उतने ही जरूरी है एक दूसरे !!
के लिये हल्दी की बहुत बहुत बधाई !!
कल रात हम चकना-चुर हो गए की हमारे !!
ख्वाबों में उनकी हल्दी हो रही थी कल पहली !!
दफा था जब हमे ख्वाब तोड़ने की जल्दी हो रही थी !!
क्या सूरमा भरि आंखें से आंसू !!
नहीं बहते क्या मेहंदी लगे हाथन !!
से मातम नहीं रहाता !!
आ तुझे मैं अपने रंग में रंग दूं नए सफर का !!
रंग चढ़ा दूं शादी से पहले तुझे हल्दी में रंग दूं !!
तुझे मैं अपनी जिंदगी का हर रंग बना दूं !!
मिलन है दो दिलों का रस्म है !!
ख़ुशी मनाने का हम सबको इन्तजार है !!
बस आपके आने का !!
लगा कर मेहंदी हाथों में किसी और के नाम !!
की बाबा मैं क्यों आपकी अपनी नही रह गई !!
क्यों हल्दी के रंग से मैं किसी और की हो गई!!
रंग चढ़ा के हल्दी का इंतज़ार है तुझसे !!
मिलने का अंग अंग पीला हो गया है बस !!
अब इंतज़ार है तेरे साथ लाल होने का !!
रंग चढ़ा के हल्दी का इंतज़ार है तुझसे !!
मिलने का अंग अंग पीला हो गया है बस !!
अब इंतज़ार है तेरे साथ लाल होने का !!
लगा कर मेहंदी हाथों में किसी और के नाम !!
की बाबा मैं क्यों आपकी अपनी नही रह गई !!
क्यों हल्दी के रंग से मैं किसी और की हो गई !!
मेरी वफा का उसने ऐसा सिला दिया है !!
इन्हीं हाथों से उसने अपनी दुल्हन के हल्दी लगवाई है !!
साजन मैंने तेरी दुल्हन सजाई है !!
इसे भी पढ़े :-
Caption for Haldi pics
हल्दी लगेगी तेल चढ़ेगा ढोल बजेगा !!
तंबू गड़ेगा शाही ढलेगी कंगना बंधेगा !!
दुल्हन बनके दोस्त हमारी डोली चढ़ेगी !!
देह मेरी हल्दी तेरे नाम की !!
बस इतना बता पिया आखिर क्या है !!
तेरे पास मेरे नाम की !!
रसगुल्ले खाके पूड़ी भजिये खाके कॉफ़ी !!
पीके जाना जी हमारे प्यारे मामा चाचा !!
की शादी में ज़रूर ज़रूर आना जी !!
वो जो सर झुका के बैठे है हमारा दिल चुराये बैठे है !!
हमने उनसे कहा हमारा दिल हमे लौटा दो !!
तो बोले हम तो हाथो में मेहँदी लगा के बैठे है !!
पीपल के पत्तों जैसा मत बनो !!
जो वक्त आने पर सूख कर गिर जाते है !!
बनना है तो मेहँदी के पत्तों जैसा बनो !!
माना कि सब कुछ पा लुँगा !!
मैं अपनी जिन्दगी में मगर वो तेरे !!
मेहँदी लगे हाथ मेरे ना हो सकेंगे !!
मेहेंदी का है ये कहना अपने पिया के संग रहना !!
मेहंदी के रंग का है !!
ये कहना रंग छूटे पर पिया का संग ना छूटे !!
उस बेवफा की अदाकारी तो देखो !!
पहले मेरा दिल तोड़ती है !!
फिर कहती है मेरा वो मतलब नहीं था !!
मोहब्बत जिसे हो जाए !!
उसे मरने की जरूरत ही नहीं !!
जिंदगी खुद ही अलविदा कह देगी !!
उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है !!
जिसे चाहो वही दूर होता है दिल टूटकर बिखरते हैं !!
इस कदरजैसे कोई कांच का खिलौना चूर चूर होता है !!
लगी हैं हल्दी गोलू जी के नाम की !!
और हाथों में मेंहदी लगनी बाक़ी हैं !!
दमक उठा हैं चेहरा तुम्हारा !!
यहीं तो गोलू जी की प्यार की निशानी है !!
बरसो के थे जो ख्वाहिश लग रहा है !!
जैसे जल्दी हो रही है !!
वो ख्वाबों का रिश्ता आज !!
हकीकत से मिलने की हल्दी हो रही है !!
तारों की बारात है खुशियों की सौगात है !!
आज मेरे यार की शादी वाली रात है !!
दुआ है मेरी सलामत रहे जिंदगी भर ये रिश्ता !!
आपको शादी की लख-लख बधाइयां !!
हर लड़के की ज़िन्दगी में !!
एक ऐसी लड़की जरूर होती है !!
जिससे वो प्यार तो बहुत करता है !!
पर शादी नही कर सकता !!
तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे !!
तेरे हाथों की मेहँदी महकती रहे !!
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे !!
तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे !!
Caption for Haldi ceremony of friend
आपकी जोड़ी हमेशा बनी रहे !!
हर दिन ख़ुशियों से भरपूर आप दोनों !!
एक दिन भीन हो एक दूजे !!
से दूर हल्दी की बहुत बहुत बधाई !!
हमसफर का जब साथ है !!
तो फिर क्या बात है !!
इस सफर के शुरुआत का ये यादगार दिन बना रहे
और भी खुबसुरत रिश्ता आपका हल्दी की बहुत बहुत बधाई !!
मुनाफा ही होता है रिश्तों के व्यापार में !!
हमारी आँखे होंगी आपकी इन्तजार में !!
हम नई जिन्दगी शुरू करने वाले है !!
प्यार मांगेंगे आपका आशीर्वाद मे !!
हंसाते रहे आप हजारो के बीच मे जैसे हँसता है !!
फूल बहारो के बीच में रोशन हो !!
आप इस तरह दुनिया में चाँद रोशन होता है !!
जैसे सितारों के बीच मे !!
हमारी नई जिन्दगी की शुरूआत के लिए !!
हमारी ख़ुशी में शामिल होने के लिए !!
हम स्नेह से आपको बुलाते है !!
आपके आशीर्वाद के लिए !!
ममता के सुन्दर निर्मल बाग़ में संस्कारित !!
पुष्पदूल्हा को आपने संजोया हैं !!
आपकेप्यार एवम संस्कारो से भरे घरोंदे में !!
अपनी कली दुल्हन को हमने आपके आँचल में सौपा है !!
खुशियों की देखो आई है बहार !!
विवाह का प्रसंग आया है व्दार !!
झूमो नाचो गाओ खुशियां मनाओ !!
बना बनी पर अपना प्यार लुटाओ !!
आपकी जोड़ी सलामत रहे !!
जीवन में बेशुमार प्यार भरा रहे !!
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये !!
आपको शादी हार्दिक शुभकामनाएं !!
दूर कहीं बागों से भँवरा एक आया है !!
महकते हुए गुलाब सा संदेस साथ लाया है !!
बज रहे हैं ढोल और गूँज रही शहनाइयां !!
शादी है आज आपकी आपको हो लाख बधाइयाँ !!
गंगा की आंचल से सुरसरिता की धार रहे !!
सफल रहे यह जोड़ी जब तक ऐ संसार रहे !!
आते हैं जिस भाव से भक्तों को भगवान !!
उसी भाव से आप भी दर्शन दे श्रीमान !!
तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे !!
हाथों की मेहँदी महकती रहे !!
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे !!
चूड़ी हमेशा खनकती रहे !!
मण्डप सज हुआ है महफिल यहाँ जमी है !!
हर कोई देख रहा है बस आपकी कमी है !!
खुशियों की रात होगी उत्सव जरा हट के होगा !!
मेरे यहाँ शादी है अंदाज जरा हट के होगा !!
हल्दी चन्दन का लेप लगी है !!
बन्नो के रूप का धूप खिली है !!
खुशियों की शहनाई बजी है !!
आओ!सखी बन्नो कि ब्याह रची है !!
लगे हल्दी तुम्हें जानम बदन प्यारा दमक जाए !!
तुम्हारा रूप हो ऐसा कि मन मेरा बहक जाए !!
परी तुम स्वर्ग की दिखना करो श्रृंगार भी ऐसा !!
लगाओ चाँद सा बिंदी सकल महफ़िल चमक जाए !!
जरूरी नहीं हर बार शब्द ही हो !!
हवाओं में शाखाओं की जगह भी हो !!
जहांँ हल्दी में भी चंदन की महक हो !!
वहांँ खामोश सी बावरी राधा ही हो !!
इसे भी पढ़े :-
Haldi Instagram captions
हल्दी-चन्दन रोली कुमकुम सब कुछ से उसे सजाया है !!
ज़ेवरएकुंदन चूड़ी-कंगन सब कुछ ही उसे पहनाया है !!
फिर भी रुख ना हर्षित हुआ ये श्रृंगार मन को ना छुआ !!
उस अबला की क्या है विपदा कोई समझ ना पाया है !!
हंसाते रहे आप हजारो के बीच में !!
जैसे हँसता है फूल बहारो के बीच !!
में रोशन हो आप इस तरह दुनिया !!
में चाँद रोशन होता है जैसे सितारों के बीच मे !!
मुनाफा ही होता है रिश्तों के व्यापार में !!
हमारी आँखे होंगी आपकी इन्तजार में !!
हम नई जिन्दगी शुरू करने वाले है !!
प्यार मांगेंगे आपका आशीर्वाद मे !!
मेहरबानी होगी आपकी मुस्कान दिख जाए !!
चेहरे पर सजे आपके पैगाम दिख जाए !!
पर्दो में न छिपाओ आंखों का तुम काजल !!
काश के मेहंदी में तुम्हारी हमारा नाम दिख जा !!
वो जो सर झुकाए बैठे हैं !!
हमारा दिल चुराए बैठे हैं !!
हमने कहा हमारा दिल लौटा दो !!
वो बोली हम तो हाथो में मेहँदी लगाये बैठे हैं !!
तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे !!
तेरे हाथों की मेहँदी महकती रहे !!
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे !!
तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे !!
टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता !!
इश्क़ में मरीज को आराम नहीं आता !!
ऐ बेवफा दिल तोड़ने से पहले ये सोच तो लिया होता !!
के टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता !!
भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी !!
दिल की गहराई में हमारी तस्वीर बस जाएगी !!
ढूंढने चले हो हमसे बेहतर तो याद रखना !!
तलाश हम से शुरू होकर हम पे ही खत्म हो जाएगी !!
यह जीवन इक-दूजे के नाम लिख दें !!
तुम मेरी हो ये बात सरेआम लिख दें !!
चुटकी भर सिन्दूर तुम्हारे मांग में भर दूँ !!
दिल की धड़कन हो तुम्हें जान लिखे दे !!
दुल्हन बनकर एक दिन तू जा रही होगी !!
तेरे हाथों में मेहँदी भी रची होगी !!
उस दिन तेरी आँखों में मेरे लिए प्यार तो नही होगा !!
पर उस दिन के बाद तू भी मेरे लिए रो रही होगी !!
फीके पड़ गए हैं मेरे रंग !!
इसलिए हल्दी लगाई जा रही है !!
तेरे नाम के रंगों को !!
चढाने की शुरुआत की जा रही है !!
कहती है बदले-बदले से नज़र आ रहे हो !!
आख़िर किस बात की इतनी जल्दी है !!
अब कैसे बतलाऊँ मोहब्बत तो उससे ही है !!
पर आज मेरी किसी और के साथ हल्दी है !!
ममता के सुन्दर निर्मल बाग़ में संस्कारित !!
पुष्प दूल्हा को आपने संजोया हैं !!
आपके प्यार एवम संस्कारो से भरे घरोंदे में !!
अपनी कली दुल्हन को हमने आपके आँचल में सौपा है !!
गंगा की आंचल से सुरसरिता की धार रहे !!
सफल रहे यह जोड़ी जब तक ऐ संसार रहे !!
आते हैं जिस भाव से भक्तों को भगवान !!
उसी भाव से आप भी दर्शन दे श्रीमान !!
मण्डप सज हुआ है महफिल यहाँ जमी है !!
हर कोई देख रहा है बस आपकी कमी है !!
खुशियों की रात होगी उत्सव जरा हट के होगा !!
मेरे यहाँ शादी है अंदाज जरा हट के होगा !!
इसे भी पढ़े :-
Caption for Haldi function
तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे !!
तेरे हाथों की मेहँदी महकती रहे !!
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे !!
तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे !!
खुदा ही जाने क्यूँ हाथो पे !!
तुम मेहँदी लगाती हो !!
बड़ी ही नासमझ हो फूलों पर !!
पत्तों के रंग चढ़ाती हो !!
भीतर ही भीतर चिल्लाई होगी !!
हाथों में जब मेहन्दी सजाई होगी !!
मैंने उजाड़ दी जिन्दगी उसकी !!
ये बात उसने खुद को समझाई होगी !!
तेरे हाथों की मेहँदी में !!
मेरे प्यार का भी रंग है !!
तू किसी और का हो जा !!
पर तेरा प्यार मेरे संग है !!
हल्दी की कोई सीमा नहीं है !!
खेत ने देखा कहा गांठ है !!
बच्चों ने देखा कहा रंग है !!
औरत ने कहा मसाला है !!
पिता ने देखा कहा बेटी का हाथ है !!
हर तकलीफ को पार करके !!
इस प्यारे से रिश्ते को प्यार से सजाया है !!
आपने !!मुबारक हो आपको ये प्यारा दिन !!
क्योंकि बड़े जतन से एक-दूजे को पाया है !!
आपनेहल्दी की बहुत बहुत बधाई !!
दिल से दुआ देते हैं आपको !!
हर खुशी मिल जाये आपको !!
चाँद-सितारों से भी लंबा आपका साथ हो !!
ये मेरी दुआ लग जाये आपको !!
हल्दी की बहुत बहुत बधाई !!
आशा है कि आपके पास एक लंबा !!
और सुखी प्यार भरा दाम्पत्य जीवन होगा !!
हमेशा एक दूसरे से बेहतर व्यवहार करेंगें !!
ताकि आप का जीवन खुशहाल हमेशा रहे !!
शादी मुबारक हो !!
आशा है कि आपके पास एक लंबा !!
और सुखी प्यार भरा दाम्पत्य जीवन होगा !!
हमेशा एकदूसरे से बेहतर व्यवहार करेंगें !!
ताकि आप का जीवन खुशहाल हमेशा रहे !!
शादी मुबारक हो !!
दुल्हन बनकर एक दिन तू जा रही होगी !!
तेरे हाथों में मेहँदी भी रची होगी !!
उस दिन तेरी आँखों में मेरे लिए !!
प्यार तो नही होगा !!
पर उस दिन के बाद तू भी मेरे !!
लिए रो रही होगी !!
दिल भर ही गया तो मना करने में डर कैसा !!
मोहब्बत में बेवफाओं पर कोई मुकदमा थोड़े ही होता है !!
भले ही किसी गैर की जागीर थीं वो !!
पर मेरे ख्वाबों की भी तस्वीर थी वो !!
मुझे मिलती तो कैसे मिलती !!
किसी और के हिस्से की तक़दीर थी वो !!