खुशियाँ और आपका जनम जनम का साथ हो !!
हर किसी की जुबान पर आपकी हसी की बात हो !!
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी !!
तो आपके सर पर गुरु नानक का हाथ हो !!
हैप्पी गुरु नानक जयंती !!
तुमने सिखाया उंगली पकड़कर चलना !!
तुमने बताया कैसे गिरने पर है संभलना !!
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुकाम पे !!
गुरु पूरब बीते प्रभु नाम में !!
हैप्पी गुरु नानक जयंती !!
वन में कभी कोई मुसीबत आए भी !!
तो आपके सिर पर गुरु नानक जी का हाथ हो !!
गुरुनानक जयंती की लाख लाख बधाई सतगुरु सब दे !!
काज संवारे आप सब को प्रथम सिख गुरु नानक देव जी के !!
जन्म दिवस की हार्दिक बधाइयां। हैप्पी गुरु नानक जयंती !!
ज्यों कर सूरज निकल्या !!
तारे छुपे हनेर प्लोवा !!
मिटी ढूंढ जग चानन होवा !!
काल तान गुरु नानक आइया !!
भगवान एक है !!
लेकिन उसके कई रूप हैं !!
वो सभी का निर्माणकर्ता है !!
और वो खुद मनुष्य का रूप लेता है !!
सांसारिक प्यार को जला दो !!
राख को रगड़ कर उसकी स्याही बना लो !!
दिल को कलम बुद्धि को लेखक बना लो !!
वो लिखो जिसका कोई अंत ना हो कोई सीमा ना हो !!
लख-लख बधाई हो आपको !!
गुरु नानक का आशीर्वाद मिले आपको !!
खुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा !!
दीये का बाती संग रिश्ता जैसा !!