Best God quotes bible in hindi
जैसे एक पिता अपने बच्चों को सम्हालता है !!
वैसे ही मैं भी तुम्हें संभालूँगा !!
मैंने तुम्हें मसीह यीशु में जीवित किया है !!
क्योंकि मैं तुमसे प्रेम करता हूँ !!
मैं तुम्हारे पीछे वाणी की तरह रहूँगा !!
तथा उस मार्ग में तुम्हारी !!
अगवाई करूँगा जिसमें तुम्हें जाना है !!
मैंने तुम्हें अपनी आशीषों का !!
भाग होने के लिए बुलाया है !!
मेरे विचार तुम्हारे लिए बालू के !!
किनको के समान अनगिनत हैं !!
451+ Best Basant Panchami Quotes in Hindi | बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
तुम मेरी सदा बने रहने वाली !!
बांहों में शरण पाओगे !!
तुम्हारे जीवन के समस्त दिन !!
मेरी विशेष पुस्तक में लिखे हुए हैं !!
यदि तुम अपने पहिलौटे फल से !!
मुझे आदर करोगे तो तुम्हारे खेत !!
हमेशा उमड़ते रहेंगे !!
मैं तुम्हारी आयु बढाऊंगा !!
और तुम्हारी जवानी को !!
उकाब के समान नया कर दूंगा !!
मैं तुम्हें सुरक्षा के साथ !!
चैन की नींद दूंगा !!
मैं तुम्हें तुम्हारी लज्जा के बदले !!
दुगना विरासत दूंगा !!
जब तू मुझे पुकारे !!
मैं तुम्हे उत्तर दूंगा !!
मैं तुम्हें अपनी सामर्थ्य और सुरक्षा !!
प्रदान करने में विश्वासयोग्य हूँ !!
मैं तुम्हारे परेशानियों के !!
बीच से तुम्हें बचाऊंगा !!
मेरी असीम शान्ति तुम्हारे मन !!
और विचारों को मसीह यीशु !!
में सुरक्षित रखेगी !!
मैंने तुम्हें अपनी आत्मा दी है !!
और तुम्हारा शरीर !!
पवित्र आत्मा का मन्दिर है !!
Best God quotes bible in hindi
जो मेरा भय मानते हैं !!
मेरे स्वर्ग दूत उन्हें घेर लेंगे !!
और सुरक्षा देंगे !!
मैं तुम्हारा पिता हूँ !!
और तुमसे अपने पुत्र यीशु के !!
समान प्रेम करता हूँ !!
तुम एक चुने हुए !!
राजपदधारी और पवित्र लोग हो !!
अब जो मसीह यीशु में !!
उन पर दंड की आज्ञा नहीं !!
अगर तुम ज्योति में चलो तो !!
मेरे पुत्र यीशु का लहू तुम्हारे v
पापों से तुम्हे शुद्ध करेगा v
मैंने तुम्हें मसीह यीशु में !!
अनंत महिमा के लिए बुलाया है !!
अगर तुम मुझे सच्चे हृदय से खोजो तो !!
तुम मुझे पाओगे !!
251+ Best Bhai Dooj Status Quotes | भाई दूज स्टेटस, कोट्स, हिंदी में
मुझ में ठहरे रहो तो मैं !!
तुम्हें नए सिरे से सामर्थ्य दूंगा !!
यीशु ने तुम्हारे पापों को सह लिया है !!
कि तुम चंगे हो जाओ !!
मैं तुम्हारे विषय में सब जानता हूँ !!
और तुम्हारे मार्गों को पहचानता हूँ !!
संकट के समय मैं !!
तेरा शरणस्थान रहूँगा !!
मुझ में मन लगाये रह और मैं !!
तुम्हारे हृदय की इच्छा को पूरी करूंगा !!
मेरे निकट आओ और में !!
तुम्हें बुरे विवेक से शुद्ध करूंगा !!
जब तुम्हें दया और अनुग्रह की आवश्यकता हो !!
तो बड़े साहस के साथ मेरे पास आओ !!
Best God quotes bible in hindi with images
मैं तुम्हारी ज्योति बनूंगा !!
और तुम मेरे साथ सदा तक राज्य करोगे !!
मैं थके हुओं को बल !!
और शक्तिहीन को सामर्थ से भर दूंगा !!
घास सूख जाती हैं !!
और फूल मुरझा जाता है !!
लेकिन मेरा वचन सदा बना रहता है !!
मैं तुम्हें पवित्र करूंगा !!
और यीशु के लौटने तक निर्दोष रखूंगा !!
जहाँ मेरा आत्मा निवास करता है !!
वहाँ तुम स्वतन्त्रता पाओगे !!
मैंने तेरा नाम अपनी हथेली पर !!
खोदकर लिख लिया है !!
मैं तेरे संग रहूँगा और तेरी सहायता करूंगा !!
क्योंकी मैं तेरा परमेश्वर हूँ !!
मैं करुणामय परमेश्वर होने के कारण !!
अपनी प्रतिज्ञाओं को नहीं भूलूंगा !!
551+ Best Sachi Bate Status (सच्ची बातें स्टेटस) Shayari
मैं हर बात अंतत: तुम्हारे !!
भलाई का कारण बनाऊंगा !!
मेरी ईश्वरीय शक्ति तुम्हें भला जीवन जीने के !!
सभी आवश्यकताओं को प्रदान करेगी !!
मैंने तेरे दुःख पर दृष्टि की है !!
और तेरे संकटों की चिंता करता हूँ !!
मैंने तुम्हें मसीह में !!
सभी स्वर्गीय आशीषों से भरा है !!
तुम मेरे हाथों की कारीगरी हो !!
और मसीह में भले काम !!
करने के लिए सृजे गए हो !!
पृथ्वी और जो कुछ उस में है !!
सब मेरा ही है !!
Best God quotes bible in hindi
चाहे पहाड़ टल जाए !!
फिर भी मेरा प्रेम कभी न टलेगा !!
मैं आत्मिक गढ़ों को ढा देने के लिए !!
अपनी सामर्थ तुम्हें दूंगा !!
मेरा अभिषेक तुम्हें वह सब सिखाएगा !!
जो तुम्हें जानना आवश्यक है !!
जब मैंने अपने एकलौते पुत्र का बलिदान किया !!
मैंने तुम्हें सबसे उत्तम उपहार दिया !!
तुम्हारे निकट हजार गिरेंगे !!
पर तुम पर कोई हानि न होगी !!
मेरी आखें तुम पर लगी रहेंगी !!
और मैं तुम्हारी प्रार्थना सुनूंगा !!
तुम्हारा पुराना जीवन मर चूका है !!
और नया जीवन मसीह के साथ !!
मुझ में छिपा हुआ है !!
में तुम्हें अपनी सामर्थ दूंगा !!
और अपनी शांति से आशीषित करूँगा !!
जिस प्रकार एक चरवाहां अपनी भेड़ों को सम्हाले है !!
वैसे ही मैंने तुम्हें अपने मन के समीप रखा है !!
मैं अपनी आत्मा और अपनी आशीष !!
तुम्हारे संतानों पर बरसाऊँगा !!
चखो तो तुम जानोगे !!
कि मैं भला परमेश्वर हूँ !!
मैंने तुम्हें अपनी पवित्र प्रजा !!
होने के लिए चुन लिया है !!
मैं तुम पर दया दिखाने के !!
अवसरों की प्रतीक्षा में रहता हूँ !!
मैं समस्त पृथ्वी में उन पर दृष्टि करता हूँ !!
जो मुझ से सम्बन्ध रखते हैं !!
मैं तुम्हें मसीह के लहू के द्वारा !!
अपने समीप लाता हूँ !!
Best God quotes bible in hindi for status
वही आत्मा तुम्हें भी जीवन देगा !!
जिसने मसीह को मृतकों में से जीवन दिया है !!
मेरी प्रतिज्ञा के सभी वचनों !!
को मैं पूरा करूंगा !!
मैं अपनी आत्मा के सामर्थ के द्वारा !!
तुम्हारे भीतरी मनुष्यत्व को बलवंत करूंगा !!
मैं तुझे मेरी सामर्थ दूंगा !!
जो तुझे ऊंचे स्थानों में !!
खड़ा रहने में मदद करेगी !!
मैं सारी हानि से तुम्हारी रक्षा करूंगा !!
क्योंकि मैं तुम्हारे छिपने का स्थान हूँ !!
यीशु मारे गए !!
ताकि तुम और मैं उद्धार पा सकें !!
मेरा सिंहासन हमेशा के लिए स्थिर रहेगा !!
और न्याय मेरे राज्य में शासन करेगा !!
जो भी मैंने बनाया हूँ !!
उसके प्रति मैं दया रखता हूँ !!
अगर तू मेंरे शरण में वास करे !!
तो तू मेरी छाया में विश्राम पाएगा !!
मैं तुम्हारे सब आंसुओं को पोछ डालूँगा !!
और मृत्यु जाती रहेगी !!
भलाई करने में थक न जाना !!
समय आने पर तुम अपनी फसल काटोगे !!
इस सृष्टि में कुछ भी तुम्हें !!
मेरे प्रेम से अलग नहीं कर सकता !!
जब तुम अशांत वादियों से होकर जाओ !!
तब मैं तुम्हारे करीब रहूँगा !!
मैं तेरे जीवन की ढाल रहूँगा !!
और दुष्ट से तुझे छुड़ाऊँगा !!
जो यत्न से भलाई करता है !!
वह औरों की प्रसन्नता खोजता है !!
परन्तु जो दूसरे की बुराई का खोजी होता है !!
उसी पर बुराई आ पड़ती है !!
Best God quotes bible in hindi
मैंने सृष्टि से पहले ही एक राज्य तैयार किया है !!
कि तुम उसके अधिकारी हो सको !!
मैं तुम्हारे जीवन की रक्षा करूँगा !!
और तुम पर अपनी दृष्टि लगाए रहूँगा !!
तुम्हारे भविष्य के प्रति जो मेरी योजना है !!
वो लाभ की है और आशा से भरी है !!
तुम्हारे सहने से बढ़कर !!
मैं तुम्हें परीक्षा में नहीं डालूँगा !!
यीशु मसीह में तुम !!
जयवंत से भी बढ़कर हो !!
God quotes bible
अपनी दौड़ दौड़ते रहो !!
कि अंत में वह अनंत मुकुट पाओ !!
जो तुम्हारा इन्तजार कर रहा है !!
मैं तुम्हारे थके हुए प्राण को !!
पुनस्थापित और ताजा करूँगा !!
मैं तुम्हारा पिता हूँ !!
और तुम मेरे हाथ की रचना हो !!
मैं तुम्हें बनाऊंगा !!
बिगाडूँगा नहीं !!
पहले मेरे राज्य की खोज कर तो !!
तुम्हारे जरूरत की हर वस्तु तुम्हें मिल जाएगी !!
मैंने तुम्हें अपने परिवार का !!
सदस्य बना लिया है !!
मैंने तुम्हें अपने पुत्र के समान होने को चुना है !!
ताकि तुम मेरे परिवार का हिस्सा बनो !!
मैंने तुम्हें मसीह में जी उठाया !!
और स्वर्गीय स्थानों में बैठाया है !!
Best God quotes bible in hindi for story
मेरा वचन आकाश (स्वर्ग में ) !!
सदा तक स्थर रहता है !!
तुम मुझ से बुद्धि मांगो और मैं !!
उदारता से तुम्हें दूंगा !!
हियाव बाँध, क्योंकि मैं तेरे साथ हूँ !!
और तुझे कभी न छोडूंगा !!
जब तुम अपने विश्वास में कमजोर होते हो !!
तब भी मैं तुम्हारे प्रति विश्वासयोग्य रहता हूँ !!
तुम इस उम्मीद पर रहना कि !!
मैंने जो प्रतिज्ञा की है !!
उसे नहीं बदलूँगा !!
God quotes bible
मेरा राज्य सदा का है !!
और मेरा प्रभुत्व सदैव बना रहेगा !!
मेरे निकट आओ तो !!
मैं तुम्हारे निकट आऊंगा !!
अगर तुम मेरे वचन पर मन लगाओ !!
तो मैं तुम्हें फलवन्त और समृद्ध करूँगा !!
मैंने अपनी प्रसन्नता के लिए !!
सभी वस्तुओं को सृजा है !!
मैं तुम्हारे आंसुओं को पोंछ दूंगा !!
और सभी दर्द मिटा दूंगा !!
धीरज के साथ मेरी प्रतीक्षा करो !!
और मैं तुम्हारी दुहाई सुनुगा !!
मैं तुम्हें अपने असीम प्रेम की विशालता को !!
जाने की शक्ति दूंगा !!
मेरा अनंत आनन्द और हर्ष तुम्हारे सभी !!
दुःख और शोक को दूर करेगा !!
मैं अनुग्रहकारी परमेश्वर हूँ !!
जो सच्चाई और दया से भरा है !!
संकट के समय मुझे पुकार !!
और मैं तुझे बचाऊंगा !!
Best God quotes bible in hindi
मेरा सिद्ध प्रेम तुमाहरे हृदय से !!
भय को दूर करेगा !!
दूसरों की सेवा करने के द्वारा !!
जो प्रेम तुमने मुझे दिखाया है !!
उसे मैं भुला न सकूंगा !!
दुखी न हो क्योंकि !!
मेरा आनन्द तुम्हारी ताकत है !!
जो मेरी धार्मिकता के भूखे और प्यासे हैं !!
उन्हें मैं तृप्त करूँगा !!
God quotes bible
मुझ से प्रेम रखने वालों के लिए !!
मैंने अद्भुत बातें रखी हैं !!
मैं संकट के समय में !!
अति सहज से मिलने वाला सहायक हूँ !!
तुम्हारे मांगने से पहले ही मैं जानता हूँ !!
कि तुम्हें किस बात की आवश्यकता है !!
मेरे मुख का प्रकाश !!
तुम्हारे जीवन भर चमकता रहेगा !!
मैंने जो भला काम तुम में आरंभ किया है !!
उसे मैं पूरा भी करूंगा !!
मेरी आत्मा निर्बलता में !!
तुम्हारी सहायता करेगा !!
भोर के समय जब तू पुकारे !!
तब मैं तेरी वाणी सुनूंगा !!
मेरा क्रोध तो क्षण भर का होता है !!
पर मेरी करुना जीवन भर की है !!
मैं तुम्हारे शोक को नृत्य में बदल दूंगा !!
और तुम्हें उल्लास से घेर लूंगा !!
तुम्हारे प्रति मेरा प्रेम !!
सदा तक बना रहेगा !!
मैं तुम्हारी उदासी हटाकर !!
तुम्हें हर्ष का ओढना उढ़ाऊँगा !!
Best God quotes bible in hindi caption
चिंता न करो !!
मैं तुम्हारा ध्यान रखूँगा !!
मैं पिताहीन का पिता हूँ !!
और विधवाओं का बचाव करता हूँ !!
तुम मेरी सन्तान हो !!
और जब यीशु प्रगट होगा !!
तब तुम उसके समान हो जाओगे !!
मैं जो भी प्रतिज्ञा करता हूँ !!
वह सच होती है !!
क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता !!
God quotes bible
मुझसे प्रार्थना करो !!
और मैं तुम्हें अद्दभुत बातें दिखाऊँगा !!
जिन्हें तुम नहीं जानते !!
उनके लिए कुभ्ह भी असंभव नहीं होगा !!
जिनके पास राई के दाने के !!
बराबर भी विश्वास है !!
मेरे पुत्र यीशु मसीह के एक बार !!
सदा के लिए बलिदान चढाए जाने से !!
तुम पवित्र किये गे हो !!
मैं तुम्हारा परमेश्वर यहोवा हूँ !!
जो तुम्हें जो तुम्हारे रोगों को चंगा करता है !!
जब मैं अपने हाथ खोलता हूँ !!
तो प्रत्यके प्राणी की !!
इच्छा को संतुष्ट करता हूँ !!
तुम एक चुने हुए राजपदधारी !!
और पवित्र लोग हो !!
मेरा नाम दृढ गढ़ है !!
जिसमें तुम भागकर सुरक्षा पाओगे !!
मैं तुम्हारे लिए तुम्हारे सोच से भी !!
बढ़कर करने में सक्षम हूँ !!
मैं सब सताए हुओं के लिए !!
न्याय करूँगा !!
God quotes bible
जब तुम मसीह के कारण दुःख उठाते हो !!
तब मेरा आत्मा तुम में वास करेगा !!
जो मेरी ईच्छा पूरी करते हैं !!
वे सदा जीवित रहेंगे !!
मैं अनंत परमेश्वर हूँ !!
Best God quotes bible in hindi
यदि तुम यीशु पर विश्वास करो !!
तो कभी निराश नहीं होंगे !!
मैंने सृष्टि से पहले ही एक राज्य तैयार किया है !!
कि तुम उसके अधिकारी हो सको !!
यीशु अपनी विरासत को !!
हमारे साथ बांटने को आनन्दित हैं !!
तुम मांगोगे तो पाओगे !!
God quotes bible
मैं तुम्हारा पिता हूँ !!
और तुमसे अपने पुत्र यीशु !!
समान प्रेम करता हूँ !!
मैंने तुम पर मसीह में !!
अनुग्रह पर अनुग्रह किया है !!
यदि तुम चुपचाप खड़े रहो !!
तो मैं तुम्हारी जंग आप ही लडूंगा !!
मैंने तुम्हे अपना आत्मा दिया है !!
और तुम्हारा शरीर पवित्र आत्मा का मन्दिर है !!
यीशु ने तुम्हारे पापों को सह लिया !!
की तुम चंगे हो जाओ !!
God quotes bible
यदि तुम अपना घर प्रेम में बनाओगे !!
तो मैं तुम में रहूँगा और तुम मुझमें !!
मैं तुम्हारी प्रतिदिन की !!
जरूरतों को पूरा करूंगा !!
मैं अपने वायदों को !!
पूरा करने के योग्य हूँ !!
मैं तुम्हारी ज्योति और प्रकाश हूँ !!
तुम्हारे जीवन की शक्ति हूँ !!
चाहे पहाड़ टल जाए !!
फिर भी मेरा प्रेम कभी न टलेगा !!
मेरा अभिषेक तुम्हें वह सब सिखाएगा !!
जो तुम्हें जानना आवश्यक है !!
चखो तो तुम जानोगे !!
मैं भला परमेश्वर हूँ !!
Best God quotes bible in hindi facebook story
मैं तेरे संग रहूँगा और तेरी सहायता करूँगा !!
क्योंकि मैं तेरा परमेश्वर हूँ !!
मैं करूँगामय परमेश्वर होने के कारण !!
अपनी प्रतिज्ञाओं को नहीं भूलूंगा !!
मेरे शब्द के द्वारा सृष्टि रची गई !!
यदि तुम मुझे अपने सम्पूर्ण हृदय से प्रेम रखो !!
तो मैं तुम्हारी हर जरूरतों को पूरा करूंग !!
पृथ्वी और जो कुछ उसमें है !!
सब मेरा ही है !!
God quotes bible
मैं तुम्हारी आयु बढ़ाऊंगा और तुम्हारी जवानी को !!
उकाब के समान नया कर दूंगा !!
मैं तुम्हें मसीह के लहू के द्वारा !!
अपने समीप लाता हूँ !!
मेरी दया न्याय पर विजयी होती है !!
मैं भूखों के लिए भोजन !!
और शोषितों के लिए न्याय प्रदान करूँगा !!
मैं तुम्हारा परमेश्वर !!
और तुम मेरी चराई की भेड़ें हो !!
जैसे एक पिता अपने बच्चों को संभालता है !!
वैसे ही मैं भी तुम्हें संभालूँगा !!
मैं तुम्हें सुरक्षा के साथ !!
चैन की नींद दूंगा !!
God quotes bible
अगर तू मेरी शरण में वास करे !!
तो तू मेरी छाया में विश्राम पायेगा !!
आगे बढ़ो और मुझे छू लो !!
क्योंकि मैं तुमसे दूर नहीं हूँ !!
तुम मेरी सदा बने रहने वाली !!
बांहों में शरण पाओगे !!
मेरी आँखे तुम पर लगी रहेंगी !!
और मैं तुम्हारी प्रार्थना सुनूंगा !!
Best God quotes bible in hindi
अपने उद्धार की ढाल के द्वारा !!
मैं तुझे युद्ध करना सिखाऊंगा !!
मेरे विचार तुम्हारे लिए बालू के !!
किनकों के समान अनगिनत हैं !!
मैं जल्द ही दुष्ट को तुम्हारे !!
पाँव तले कुचलवा दूंगा !!
God quotes bible
भले ही तुम्हारी माता तुम्हें भूल जाए !!
परन्तु मैं तुम्हें कभी न भूलूंगा !!
यदि मैं आकाश के पक्षियों की देखभाल करता हूँ !!
तो निश्चय ही तुमाहरा भी ख्याल रखूँगा !!
अगर तू गरीबों की सुधि लेगा !!
तो तेरा प्रकाश पौ फटने के समान चमक उठेगा !!
मैंने तुम्हें आशीषों का भाग !!
होने के लिए बुलाया है !!
मैं तुम्हारे जीवन का स्र्तोत हूँ !!
क्योंकि तुम मेरे वंश हो !!
मैं अपने सब कार्यों में !!
धर्मीं और दयावान हूँ !!
God quotes bible
यदि तुम अपने पापों को मान लो !!
तो मैं तुम्हें क्षमा करने !!
और पवित्र करने में विश्वासयोग्य हूँ !!
मेरा प्रेम स्वर्ग तक फैला हुआ है !!
और मेरी विश्वासयोग्यता !!
आकाशमंडल तक पहुंची हुई है !!
मेरी ईश्वरीय शक्ति तुम्हें !!
भला जीवन जीने की सभी !!
आवश्यकताओं को प्रदान करेगी !!
तुम मेरे हाथों की कारीगरी हो !!
और मसीह में भले काम !!
करने के लिए सृजे गए हो !!