सच्चाई का शस्त्र लेकर !!
और अहिंसा का अश्त्र लेकर !!
तूने देश अपना बचाया !!
गोरों को था दूर भगाया !!
दुश्मन से प्यार किया !!
मानव पर उपकार किया !!
गाँधी करते तुझे नमन !!
तुझे चढ़ाते प्रेम-सुमन !!
अंग्रेजों के सामने झुके नहीं !!
ख़ुद से उनको ये आस था !!
शरीर में ताकत नहीं थी !!
पर मन में आजादी का विश्वास था !!