Best Fursat Shayari in Hindi 2023 | फुरसत शायरी इन हिंदी

Fursat me yaad shayari

तुम्हारी यादें अब सुकून नहीं बस दर्द !!
देती है एक दिन सुकून से बैठ कर !!
भूलना है तुमको !!

अगर फुर्सत के लम्हों में मुझे याद करते !!
हो तो मुझे याद मत करना मैं तनहा ज़रूर !!
हूँ मगर फ़जूल नहीं !!

फुरसत से मिला करो,ये वक़्त नही है
मिलने का ,बाहर अंधेरा बहुत छाया है !!
ये वक़्त नही है long drive पर जाने का !!

फुर्सत मिले तो आना कभी दिल की !!
गलियों तक हम धड़कनों में अपनी !!
तुम्हारा नाम सुनाएंगे !!

तुम्हें जब कभी मिले फ़ुरसतें मेरे दिल !!
से बोझ उतार दो,मैं बहुत दिनों से उदास !!
हूँ मुझे कोई शाम उधार दो !!

खत्म कर दी थी जिन्दगी की हर खुशियाँ !!
तुम पर,कभी फुर्सत मिले तो सोचना !!
मोहब्बत किस ने की थी !!

तेरी एक फुर्सत के इंतज़ार में रहता हूँ !!
मै परदेश में रह कर भी प्यार में रहता हूँ !!
और बस एक तेरी मर्जी से ही बदलेगी !!
किस्मत मेरी वरना जीत कर भी में हार !!
में रहता हूँ !!

अक्सर कहते है लोग,की दो पल !!
की ज़िंदगानी है,इसीलिए मिल भी !!
लो हमसे थोड़ा,ये पहली फुरसत से !!
निकल कहने की,दुनिया दीवानी है !!

दिन भर मेहनत करते हो,थोड़ा !!
थक से जाते हो,मिलना तो होता है !!
अपको हमसे,फिर क्यु फुरसत नही !!
निकाल पाते हो !!

लम्हे नही मिलते ऐसे फुरसत के !!
किसी की शादी मे जा भी लिया करो !!
शायद किसी के नजरो से नजर मिल जाये !!
और जाने अनजाने मे प्यार ही हो जाये !!

मुझे अपनी मंजिल से फुर्सत नहीं और लोग !!
कहते है में फुकरा हूँ क्युकी वो तैयारी करने !!
के लिए मैदान में उतरे हैं और में तैयारी करके !!
मैदान में उतरा हूँ !!

एक पल भी कहा गुज़रता था तेरे बगैर मगर !!
देख अब एक ज़माना गुज़र दिया हमने के !!
तुझे पढ़ने की फुर्सत ही नहीं मिली यारा हम !!
तो बिकते रहे तेरे शहर में किताबों की तरह !!

अधूरे मिलन की आस हैं जिंदगी !!
सुख-दुःख का एहसास हैं जिंदगी !!
फुरसत मिले तो ख्वाबो में आया करो !!
तुम्हारे बिना बड़ी उदास हैं जिंदगी !!

सब कुछ मिला सुकून की दौलत नहीं मिली !!
एक तुझको भूल जाने की मौहलत नहीं मिली !!
करने को बहुत काम थे अपने लिए मगर !!
हमको तेरे ख्याल से कभी फुर्सत नहीं मिली !!

इस भागदौड़ भरी जिंदगी में !!
सभी को फुर्सत के कुछ पल मिले !!
अपनो के साथ प्यार बना रहे !!
और खुशियों भरा कल मिले !!

इसे भी पढ़े:-

Bewafa Status in Hindi for Girlfriend | बेवफा स्टेटस फोटो

Leave a Comment