फुरसत शायरी इन हिंदी
फुर्सत मिले तो कभी हमें भी याद कर लेना फ़राज़ !!
बड़ी पुर रौनक होती हैं यादें हम फकीरों की !!
मंहगीं तो फुर्सत है जनाब सुकुन तो आज भी सस्ता है !!
चाय की प्याली में भी मिल जाता है !!
Attitude की चमक और मिर्ची की जलन क्या होती है सब दिखा देंगे l
फिलहाल फुर्सत नहीं है फुर्सत मिली तो तेरी औकात भी दिखा देंगे !!
फुर्सत निकाल कर आओ कभी मेरी महफ़िल में !!
लौटते वक्त दिल नहीं पाओगे अपने सीने में !!
काश उसको भी कभी फुर्सत मे ये ख्याल आ जाये कि !!
कोई याद करता है उसे जिन्दगी समझकर !!
जो फुर्सत मिले तो मुड़कर देख लेना !!
मुझे एक दफ़ा !!
फुर्सत मिले तो उनका भी हाल पूछ लिया करो !!
जिनके सीने में दिल की जगह तुम धड़कते हो !!
फुर्सत मिले तो आना कभी दिल की गलियों तक !!
हम धड़कनों में अपनी तुम्हारा नाम सुनाएंगे !!
फुर्सत के पल में ही सही इश्क़ कर लिया करो !!
एक उम्र के बाद ये एहसास ही खत्म हो जायेगा !!
जिंदगी को जब देखा बड़ा उलझा हुआ पाया !!
सुलझा लेता पर फुर्सत ही नहीं मेरे हिस्से में आया !!
फुर्सत में ही याद लिया करो हमे !!
दो पल मांगते है पूरी जिंदगी तो नहीं !!
तुमने साथ छोड़ा है तुम्हारे यादों ने नहीं !!
फुर्सत के कुछ पल मिले तो फिर मिलो कही !!
जमाना ख़राब कर रही हैं ये बेटियां नवाब की !!
ना सर पे लाज का दुपट्टा ना फुर्सत है हिजाब की !!
हमें फुर्सत नहीं मिलती कभी आँसू बहाने से !!
कई गम पास आ बैठे है तेरे एक दूर जाने से !!
दिल में कोई बस जाएँ तो उसे संभाले कैसे !!
महँगाई इतनी बढ़ रही है फुर्सत के पल निकाले कैसे !!
इसे भी पढ़े:-