Table of Contents
हमें फुरसत नहीं मिलती कभी आंसू बहाने से !!
कई ग़म पास आ बैठे तेरे एक दूर जाने से !!
काश तुझे कभी फुरसत में ये खयाल आ जाए !!
की कोई याद करता है तुम्हें जिन्दगी समझकर !!
वो इश्क नहीं हम से कारोबार कर रहे थे !!
कि जब फुर्सत में थे तभी प्यार कर रहे थे !!
कभी मिले तुम्हे फुरसत तो इतना जरुर बताना !!
वो कौन सी मौहब्बत थी जो हम तुम्हे दे ना सके !!
मंहगीं तो फुर्सत है जनाब सुकुन तो आज भी !!
सस्ता है,चाय की प्याली में भी मिल जाता है !!
कभी फुर्सत मिले तो आना मेरी गली में !!
कोई आज भी तेरा नाम ले-ले कर रो रहा है !!
मोहब्बत करने से फुरसत नहीं मिली यारो !!
वरना हम करके बताते नफरत किसको कहते है !!
जब फुर्सत मिले मन की बात कह दीजिए !!
बहुत खामोश रिश्ते ज्यादा देर तक जिंदा नहीं रहते !!
मुझे फुर्सत ही कहा की मौसम सुहाना देखूं !!
आपकी याद से निकलूं तो ज़माना देखूं !!
तेज रफ़्तार ज़माने में फुरसत में बड़े हैं लोग !!
मेरी बातें करते हुए चौराहों पर खड़े हैं लोग !!
मुझे तेरे सिवा कुछ सोचने की फुरसत नहीं !!
ओर तुम कहते हो मैं भूल जाऊँ तुम्हें !!
बड़ी मशरूफ रहती है आशिको की जिंदगी !!
फुरसत में भी वो इश्क़ का ख्वाब बुनते रहते है !!
फुर्सत मिले तो कभी बैठ कर सोचना !!
तुम भी मेरे अपने हो या सिर्फ हम ही तुम्हारे हैं !!
Fursat Shayari In Hindi
नहीं फुर्सत यक़ीन मानो हमें कुछ और करने !!
की,तेरी यादें,तेरी बातें,बहुत मशरूफ रखती हैं !!
खुदा ने बड़ी फुर्सत से बनाया हैं तुम्हे !!
तभी तो आज तक कोई तुमसा नहीं देखा !!
खुद से मिलने की भी फुरसत नहीं है अब मुझे !!
और वो औरो से मिलने का इल्ज़ाम लगा रहे है !!
उसको फुर्सत नहीं मिलती के पलट कर !!
देखें हम ही दीवाने है जो दीवाने बाने रहते हैं !!
फुर्सत निकाल कर आओ कभी मेरी महफ़िल में !!
लौटते वक्त दिल नहीं पाओगे अपने सीने में !!
उन्हें फुर्सत नहीं हमारे लिए !!
चलो “मन” दीवारों से बात करते हैं !!
तुम्हे फुर्सत नहीं अपनी महफ़िल से !!
और हम तुम्हे हर-पल याद करते हैं !!
खुदा ने बड़ी फुर्सत से बनाया हैं तुम्हे
तभी तो आज तक कोई तुमसा नहीं देखा !!
आज सुबह से ही हिचकिया आ रही हैं “मन” लगता हैं !!
आज उन्हें फुर्सत मिल ही गयी,मुझे याद करने की !!
लगता हैं उन्हें अब फुर्सत नहीं मिलती !!
मुझे याद करने की “मन” तभी तो अब हिचकिया आती नहीं !!
चलो छत से ही सही !!
“मन” मेरे जनाजे को देखने की फुर्सत तो उन्हें मिली !!
बड़ी फुर्सत से बैठे हैं आज तेरी यादों के ख़ज़ाने को लेकर !!
इन्हे देख कर ऑंखें छलक आयी तो मैं क्या करू !!
बड़ी फुर्सत से बैठे हैं आज तेरी यादों के ख़ज़ाने को लेकर !!
इन्हे देख कर ऑंखें छलक आयी तो मैं क्या करू !!
बड़ी फुर्सत में रहती हो तुम !!
चली आती हो दिन-रात यादो में !!
बड़ी फुर्सत से कमरे की तन्हाईयों में बैठे रहते हैं !!
पता हैं क्यू? तुम्हे याद करने के लिए !!
खत्म कर दी थी जिन्दगी की हर खुशियाँ तुम पर !!
कभी फुर्सत मिले तो सोचना मोहब्बत किस ने की थी !!
मंजिल पे पहुँचकर लिखूंगा मैं इन रास्तों की मुश्किलों !!
का जिक्र अभी तो बस आगे बढ़ने से ही फुरसत नही !!
हमें फुरसत नहीं मिलती कभी आंसू बहाने से !!
कई ग़म पास आ बैठे तेरे एक दूर जाने से !!
मुझे तेरे सिवा कुछ सोचने की फुरसत नहीं !!
और तुम कहते हो में तुम्हें भूल जाऊँ !!
Saraswati Puja Shayari In Hindi 2024 | सरस्वती पूजा शायरी
Fursat Shayari
गुज़र गया आज का दिन पहले की तरह !!
ना हम को फुर्सत मिली ना उनको ख्याल आया !!
तेरे पास भी कम नहीं !! मेरे पास भी बहुत हैं !!
ये परेशानियाँ आजकल फुर्सत में बहुत हैं !!
तुम्हे गेरौ से कब फुरसत ,हम अपने ग़म से कब खाली !!
चलो बहुत हो गया मिलना,ना तुम खाली ना हम खाली !!
तुम ताल्लुक तोड़ने का जिक्र किसी से भी ना करना !!
हम लोगों से कह देंगे कि उन्हें फुर्सत नहीं मिलती !!
मोहब्बत करने से फुरसत नहीं मिली यारो !!
वरना हम करके बताते नफरत किसको कहते है !!
कभी मिले तुम्हे फुर्सत तो इतना जरुर बताना !!
वो कौन सी? मोहब्बत थी हम तुम्हे दे ना सके !!
फुरसत मिले तो चाँद से मेरे दर्द की कहानी पुछ लेना !!
एक वही तो है हमराज मेरा तेरे सो जाने के बाद !!
तुम्हें जब कभी मिले फ़ुरसतें मेरे दिल से बोझ उतार दो !!
मैं बहुत दिनों से उदास हूँ मुझे कोई शाम उधार दो !!
फुर्सत अगर मिलें तो मुझे पढ़ना जरूर !!
मैं तेरी उलझनों का मुकम्मल जवाब हूँ !!
मसरुफ रहने का अंदाज आपको तन्हा ना कर दे !!
रिश्ते फुरसत के नही,तवज्जो के मोहताज़ होते हैं !!
कमाल करता है ऐ दिल तू भी !!
उसे फुरसत नहीं और तुझे चैन नहीं !!
फुर्सत में ही याद कर लिया करो हमें !!
दो पल मांगते है पूरी जिंदगी तो नहीं !!
उनको तो फुरसत नहीं !!
दीवारो तुम ही बात कर लो मुझसे !!
Makar Sankranti Shayari In Hindi 2024 | मकर संक्रांति पर शायरी
फुरसत शायरी इन हिंदी
काश तुझे कभी फुरसत में ये खयाल आ जाए !!
की कोई याद करता है तुम्हें जिन्दगी समझकर !!
तमाम लोगों का हाल जाना तमाम लोगों से बात की !!
कभी फुर्सत ही न मिल सकी खुद से मुलाकात की !!
तेज रफ़्तार ज़माने में फुरसत में बड़े हैं लोग !!
मेरी बातें करते हुए चौराहों पर खड़े हैं लोग !!
मिल जाए उलझनों से फुर्सत तो जरा सोचना !!
क्या सिर्फ फुरसतों मे याद करने तक का रिश्ता है हमसे !!
दिल ने आज फिर तेरे दीदार की ख्वाहिश रखी है !!
अगर फुरसत मिले तो ख्वाबों मे आ जाना !!
अभी मसरूफ हूँ काफी कभी फुर्सत में सोचूंगा !!
कि तुझको याद रखने में,मैं क्या-क्या भूल जाता हूँ !!
ये जो चंद फुर्सत के लम्हे मिलते हैं जीने के लिए !!
मैं उन्हें भी तुम्हे सोचते हुए ही खर्च कर देता हूँ !!
पतझड़ को भी तू फुर्सत से देखा कर ऐ दिल !!
बिखरे हुए हर पत्ते की अपनी अलग कहानी है !!
नहीं फुर्सत यक़ीन मानो हमें कुछ और करने की !!
तेरी यादें,तेरी बातें ,बहुत मशरूफ रखती हैं !!
काश उनको कभी फुर्सत में ये ख्याल आए !!
कि कोई याद करता है,उन्हें जिन्दगी समझ कर !!
हजूम ए दोस्तों से जब कभी फुर्सत मिले !!
अगर समझो मुनासिब तो हमें भी याद कर लेना !!
फुर्सत मिले तो उन का हाल भी पूछ लिया करो !!
जिन के सीने में दिल की जगह तुम धड़कते हों !!
फुर्सत मिले तो कभी हमें भी याद कर लेना फ़राज़ !!
बड़ी पुर रौनक होती हैं यादें हम फकीरों की !!
मंहगीं तो फुर्सत है जनाब सुकुन तो आज भी सस्ता है !!
चाय की प्याली में भी मिल जाता है !!
Attitude की चमक और मिर्ची की जलन क्या होती है सब दिखा देंगे l
फिलहाल फुर्सत नहीं है फुर्सत मिली तो तेरी औकात भी दिखा देंगे !!
Best Hair Quotes for Instagram
Fursat in hindi
फुर्सत निकाल कर आओ कभी मेरी महफ़िल में !!
लौटते वक्त दिल नहीं पाओगे अपने सीने में !!
काश उसको भी कभी फुर्सत मे ये ख्याल आ जाये कि !!
कोई याद करता है उसे जिन्दगी समझकर !!
जो फुर्सत मिले तो मुड़कर देख लेना !!
मुझे एक दफ़ा !!
फुर्सत मिले तो उनका भी हाल पूछ लिया करो !!
जिनके सीने में दिल की जगह तुम धड़कते हो !!
फुर्सत मिले तो आना कभी दिल की गलियों तक !!
हम धड़कनों में अपनी तुम्हारा नाम सुनाएंगे !!
फुर्सत के पल में ही सही इश्क़ कर लिया करो !!
एक उम्र के बाद ये एहसास ही खत्म हो जायेगा !!
जिंदगी को जब देखा बड़ा उलझा हुआ पाया !!
सुलझा लेता पर फुर्सत ही नहीं मेरे हिस्से में आया !!
फुर्सत में ही याद लिया करो हमे !!
दो पल मांगते है पूरी जिंदगी तो नहीं !!
तुमने साथ छोड़ा है तुम्हारे यादों ने नहीं !!
फुर्सत के कुछ पल मिले तो फिर मिलो कही !!
जमाना ख़राब कर रही हैं ये बेटियां नवाब की !!
ना सर पे लाज का दुपट्टा ना फुर्सत है हिजाब की !!
हमें फुर्सत नहीं मिलती कभी आँसू बहाने से !!
कई गम पास आ बैठे है तेरे एक दूर जाने से !!
दिल में कोई बस जाएँ तो उसे संभाले कैसे !!
महँगाई इतनी बढ़ रही है फुर्सत के पल निकाले कैसे !!
गुजर यगा आज का दिन पहले की तरह !!
ना हम को फुरसत मिली ना उनको ख्याल आया !!
बड़े अजीब से रिश्ते हो गए है आजकल !!
सभी के पास फुर्सत है पर वक़्त नहीं !!
थोड़ी फुर्सत मिले तो आना किसी रोज !!
तुमसे फुर्सत से बात करेंगे उसी रोज !!
पैसे कमाने में इतने भी व्यस्त मत हो जाओ !!
जब फुर्सत मिले तो कोई दोस्त ही रह ना जाएँ !!
हमारे दिल में भी झांको अगर मिले !!
फुर्सत हम अपने चेहरों से इतने नज़र !!
नहीं आते !!
वो झरना वही हसीन शाम दे दो वही प्याला !!
वही झूठा जाम दे दो फुरसत में बस तुम याद !!
आते हो मुझे फिर से कोई नया काम दे दो !!
मुझे दिल से भुलाने वाले !!
कभी फुर्सत से बैठना फिर सोचना !!
मेरा कसूर क्या था !!
जब हो थोड़ी फुरसत !!
तो अपने मन की बात हमसे कह लेना !!
बहुत खामोश रिश्ते कभी जिंदा नहीं रहते !!
खत्म कर दी थी जिंदगी की हर खुशियां तुम पर !!
कभी फुर्सत मिले तो सोचना मोहब्बत किसने की थी !!
तुम एकलौते वारिस हो मेरे सारे प्यार के !!
खुदा ने बड़ी फुर्सत से बनाया हैं !!
तुम्हे तभी तो आज तक कोई !!
तुमसा नहीं देखा !!
Best Hard Work Beats Talent Quotes
Abhi saans lene ki fursat nahin jhankar
बड़ी फुर्सत से बैठे हैं आज तेरी यादों के !!
ख़ज़ाने को लेकर मन इन्हे देख कर !!
ऑंखें छलक आयी तो मैं क्या करू !!
फुरसत मिले तो चाँद से मेरे दर्द की कहानी !!
पुछ लेना ,एक वही तो है हमराज मेरा तेरे !!
सो जाने के बाद !!
तमाम लोगों का हाल जाना तमाम लोगों !!
से बात की,कभी फुर्सत ही न मिल सकी !!
खुद से मुलाकात की !!
मिल जाए उलझनों से फुर्सत तो जरा !!
सोचना,क्या सिर्फ फुरसतों मे याद करने !!
तक का रिश्ता है हमसे !!
फुर्सत मिले तोह उनका हाल भी पूछ !!
लिया करो जिनके सीने में दिल की !!
जगह तुम धड़कते हो !!
तुम्हारी यादें अब सुकून नहीं बस दर्द !!
देती है एक दिन सुकून से बैठ कर !!
भूलना है तुमको !!
अगर फुर्सत के लम्हों में मुझे याद करते !!
हो तो मुझे याद मत करना मैं तनहा ज़रूर !!
हूँ मगर फ़जूल नहीं !!
फुरसत से मिला करो,ये वक़्त नही है
मिलने का ,बाहर अंधेरा बहुत छाया है !!
ये वक़्त नही है long drive पर जाने का !!
फुर्सत मिले तो आना कभी दिल की !!
गलियों तक हम धड़कनों में अपनी !!
तुम्हारा नाम सुनाएंगे !!
तुम्हें जब कभी मिले फ़ुरसतें मेरे दिल !!
से बोझ उतार दो,मैं बहुत दिनों से उदास !!
हूँ मुझे कोई शाम उधार दो !!
खत्म कर दी थी जिन्दगी की हर खुशियाँ !!
तुम पर,कभी फुर्सत मिले तो सोचना !!
मोहब्बत किस ने की थी !!
तेरी एक फुर्सत के इंतज़ार में रहता हूँ !!
मै परदेश में रह कर भी प्यार में रहता हूँ !!
और बस एक तेरी मर्जी से ही बदलेगी !!
किस्मत मेरी वरना जीत कर भी में हार !!
में रहता हूँ !!
अक्सर कहते है लोग,की दो पल !!
की ज़िंदगानी है,इसीलिए मिल भी !!
लो हमसे थोड़ा,ये पहली फुरसत से !!
निकल कहने की,दुनिया दीवानी है !!
Fursat ke pal
दिन भर मेहनत करते हो,थोड़ा !!
थक से जाते हो,मिलना तो होता है !!
अपको हमसे,फिर क्यु फुरसत नही !!
निकाल पाते हो !!
लम्हे नही मिलते ऐसे फुरसत के !!
किसी की शादी मे जा भी लिया करो !!
शायद किसी के नजरो से नजर मिल जाये !!
और जाने अनजाने मे प्यार ही हो जाये !!
मुझे अपनी मंजिल से फुर्सत नहीं और लोग !!
कहते है में फुकरा हूँ क्युकी वो तैयारी करने !!
के लिए मैदान में उतरे हैं और में तैयारी करके !!
मैदान में उतरा हूँ !!
एक पल भी कहा गुज़रता था तेरे बगैर मगर !!
देख अब एक ज़माना गुज़र दिया हमने के !!
तुझे पढ़ने की फुर्सत ही नहीं मिली यारा हम !!
तो बिकते रहे तेरे शहर में किताबों की तरह !!
अधूरे मिलन की आस हैं जिंदगी !!
सुख-दुःख का एहसास हैं जिंदगी !!
फुरसत मिले तो ख्वाबो में आया करो !!
तुम्हारे बिना बड़ी उदास हैं जिंदगी !!
सब कुछ मिला सुकून की दौलत नहीं मिली !!
एक तुझको भूल जाने की मौहलत नहीं मिली !!
करने को बहुत काम थे अपने लिए मगर !!
हमको तेरे ख्याल से कभी फुर्सत नहीं मिली !!
इस भागदौड़ भरी जिंदगी में !!
सभी को फुर्सत के कुछ पल मिले !!
अपनो के साथ प्यार बना रहे !!
और खुशियों भरा कल मिले !!
कल फुर्सत ना मिली तो क्या होगा !!
इतनी मोहलत ना मिली तो क्या होगा !!
रोज कहते हो कल मिलेंगे,कल मिलेंगे !!
कल मेरी आँखें ना खुली तो क्या होगा !!
इश्क़ करने की फुर्सत कहाँ !!
कोई नहीं पढ़ता अब दिल की किताब !!
स्वार्थ भरे रिश्ते बन रहे है !!
जिसमें होता है हर छोटा-बड़ा हिसाब !!
काम में व्यस्त सी जिंदगी से !!
फुर्सत के कुछ पल चुराया करो !!
पुराने दोस्तों के साथ पार्टी करो और !!
हर गम भूलकर मुस्कुराया करो !!
Tumhe gairon se kab fursat
थोड़ा सा वक़्त,थोड़ा सी फुर्सत !!
हर किसी के पास है मगर !!
सबको यही डर है कि कहीं उनको !!
बेरोजगार ना समझ लिया जाएँ !!
जिंदगी के कुछ पन्ने मोड़ दिए !!
कि फुर्सत में दिल से पढ़ूँगा !!
पर बड़ा अफ़सोस हुआ जब !!
जिंदगी भर फुर्सत ही नहीं मिली !!
नफरत करने के लिए वक़्त है !!
मगर प्रेम के लिए फुर्सत ही नहीं !!
इंसान को इससे पहले इतना लालची !!
होते कभी नही देखा !!
रात की नींद से भी फुर्सत लेकर !!
किसी के ख़्वाबों में जाया करो !!
या किसी को अपने ख़्वाबों में बुलाया करो !!
जिन्दा हो तो फिर मुस्कुराया करो !!
फुर्सत से इश्क़ फ़रमाया करो !!
यूँ बेवजह ना सरमाया करो !!
दिल से वफ़ा निभाया करो !!
जिंदगी मिली है तो मुस्कुराया करो !!
जवानी में कुछ नया आजमाया करो !!
चुनौतियों से बिना डरे टकराया करो !!
जीत गए तो दुनिया के लिए प्रेरणा !!
अगर हार जाओ तो भी मुस्कुराया करो !!
फुर्सत निकालकर साथ निभाया करो !!
जरूरत पड़ने पर अपनों के लिए आया करो !!
घर-परिवार को बेवजह ना भुलाया करो !!
हर समस्या का हल मिलेगा सिर्फ मुस्कुराया करो !!
आशिकों को अब फुर्सत नहीं है !!
एक-दूसरे से रूठने और मनाने का !!
इश्क़ करने की बड़ी ख्वाहिश थी !!
पर फायदा नहीं !! पत्थर से दिल लगाने का !!
Pehli fursat mein nikal meme
व्यस्त सी जिंदगी है किधर जाऊँ !!
कभी-कभी दिल करता है बिखर जाऊँ !!
कोई तो ऐसी वजह मिले जीने की कि !!
फुर्सत के पल निकालूँ और संवर जाऊं !!
फुरसत मिले तो याद करना !!
हमारी भी कमी का एहसास करना !!
हमे तो आदत है आपको याद करने की !!
अगर डिस्टर्ब किया हो तो माफ़ करना !!
दिल मिले तभी प्यार करना !!
दिन में कुछ पल बात करना !!
वफ़ा को हमेशा साथ रखना !!
जब फुर्सत मिले तब याद करना !!
कमियाँ नजर नहीं आती !!
मेरी जान तू बेमिसाल है !!
तेरे ख्याल से फुरसत ही नहीं !!
इश्क़ में मेरा ऐसा कुछ हाल है !!
मेरे इश्क़ को भी समझोगी !!
मेरा ख्याल भी आएगा !!
जब फुरसत में तुम यह समझोगी !!
कि मेरी तरह कौन चाहेगा !!
ना जाने कितने लम्हें लेट आती हो !!
और जल्दी जाने की जिद करती हो !!
थोड़ा फुर्सत निकाल कर आया करो !!
नजरों से नजरें मिलाकर प्यार जताया करो !!
इस नाकाम सी जिंदगी का !!
मकसद खत्म कर दो !!
गर हो आज फुरसत तो !!
हमारा कत्ल कर दो !!
माँ-बाप हर काम छोड़कर !!
बच्चों के लिए वक़्त निकालते है !!
मगर माँ-बाप से मिलने के लिए !!
आजकल बच्चे फुरसत नहीं पाते है !!
काश आपकी याद जैसी !!
होती फुरसत आपके पास !!
ना दिन देखते ना रात !!
रहते सिर्फ हमारे पास !!
हर तमन्ना जब दिल से !!
रूख्सत हो गई !!
यकीन मानिये फिर !!
फुरसत ही फुरसत हो गई !!
जब भी मिले फुरसत !!
दिल की बात अपनों से क्यों नहीं कहते !!
अगर रिश्ते खामोश हो जाएँ !!
तो ज्यादा दिन तक जिन्दा नहीं रहते !!
Usko fursat nahi milti
उन्हें फुर्सत ही कहाँ जो वो !!
हमारे लिए वक़्त निकाले !!
ऐसे ही होते है आजकल !!
के चाहने वाले !!
खुद को संवारने की कहाँ !!
उसे फुरसत होती है !!
माँ फिर भी बहुत !!
खूबसूरत होती है !!
तुम्हें जब कभी मिले फुरसत !!
मेरे दिल से बोझ उतार दो !!
मैं बहुत दिनों से उदास हूँ !!
मुझे कोई शाम उधार दो !!
मुझे फुरसत ही कहाँ कि !!
मौसम सुहाना देखूँ !!
तेरी यादों से निकलूँ !!
तभी तो जमाना देखूँ !!
काश फुर्सत में उन्हें भी !!
यह ख्याल आ जाये कि !!
कोई याद करता है उन्हें !!
जिंदगी समझ कर !!
तमाम लोगो का हाल जाना !!
तमाम लोगो से बात की !!
कभी फुरसत ही न मिल सकी !!
खुद से ही मुलाक़ात की !!
मिलती ही नहीं मुझे !!
इस दुनिया के लिए फुरसत !!
सोता हूँ तो ख्वाब तुम्हारे !!
जागता हूँ तो ख्याल तुम्हारे !!
कभी फुर्सत में अपनी कमियों पर भी !!
गुजर करना चाहिए !!
दूसरों को आईना दिखाने की आदत !!
छूट जाएगी !!
अधूरे मिलन की आस है जिंदगी !!
खुश-दुःख का एहसास है जिंदगी !!
फुरसत मिले तो ख्वाबों में आया करो !!
आपके बिना बड़ी उदास है जिंदगी !!