फिक्र शायरी इन हिंदी
किसी की चाहत और मोहब्बत पर दिल से अमल करना !!
दिल टुटे न उसका इतनी सी फिक्र करना !!
नसीब में नही होते फ़िक्र करने वाले लोग !!
जो फिकर करते है अक्सर उन्हे ग़लत समजते है लोग !!
तुम्हारी फिक्र है मुझे इसमे कोई शक नही !!
तुम्हे कोई और देखे किसी को ये हक नही !!
करू क्यों फ़िक्र की मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी !!
जहाँ होगी महफिल मेरे यारो की मेरी रूह वहाँ मिलेगी !!
जरूरत नहीं फिक्र हो तुम !!
कर ना पाऊँ कहीं भी वो जिक्र हो तुम !!
आज वही कल है !!
जिस कल की फ़िक्र तुम्हें कल थी !!
फिक्र ना करो हम कोई जंजीर नहीं हैं कि पाँव से लिपट जायेंगे !!
हम तो मोहब्बत हैं राख बन के तेरी राहों में बिखर जाएंगे !!
टूटे दिल की अपनी ना फ़िकर पर उसकी फ़िकर किये जा रहा हूँ !!
समझ नही आता कि ये इश्क़ हैं या कोई हद किये जा रहा हूँ !!
छोटी छोटी बात पर गुस्सा करने वाले लोग वही होते है !!
जो दिल से प्यार और सोच में फिकर रखते है !!
मुस्कान के सिवा कुछ न लाया कर चेहरे पर !!
मेरी फ़िक्र हार जाती है तेरी मायूसी देखकर !!
मेरी आधी फिक्र आधे ग़म तो यूँ ही मिट जाते हैं !!
जब प्यार से तू मेरा हाल पूछ लेती है !!
बात बस इतनी सी है हमें तुम्हारी फिकर !!
तुमसे थोड़ी ज़्यादा है !!
तुम्हारी फिक्र और जिक्र करने के लिए !!
हमारा कोई रिश्ता ही हो ये जरूरी तो नहीं !!
मुझे मेरे कल कि फिक्र तो आज भी नही है !!
पर ख्वाहिश तुझे पाने कि कयामत तक रहेगी !!
किसको यह फ़िक्र है कि कबीले का क्या हुआ !!
सब इस बार लड़ रहे है कि सरदार कौन है !!
इसे भी पढ़े:-
Sad Shayari on Life in Hindi with Images | सैड शायरी ऑन लाइफ