Best Fikar Shayari in Hindi 2023 | फिक्र शायरी इन हिंदी

Fikar shayari in hindi

तुम्हारी फिकर के लिए !!
हमारा कोई रिश्ता हो ज़रूरी तो नही !!

शिकायत है उनको हम से कि उनकी क़दर नहीं !!
हमें फिक्र है बहुत पर ज़िक्र नहीं करते !!

नसीब में नही होते फिकर करने वाले लोग !!
जो फिकर करते है,अक्सर उन्हे ग़लत समजते है लोग !!

फिकर करता हू तुम्हारी !!
ज़िकर इसका करना ज़रूरी तो नही !!

उनकों ज़माने की फिक्र है !!हमको उनकी !!
इन दो फ़िक्र कीं दिवार में एक मोहब्बत है जलती !!

वो मेरी फ़िक्र तो करता है मगर प्यार नहीं !!
यानी पाज़ेब में घुँघरू तो हैं झंकार नहीं !!

फ़िक्र मत कर बंदे समय बलवान है !!
कर्म कर मेहनत मे बहुत जान है !!

बहुत फ़िक्र होने लगी है मुझे अब मेरी !!
कोई बात तेरी मेरे दिल तक नहीं जाती !!

बात बस इतनी सी है,हमें तुम्हारी फिकर !!
तुमसे थोड़ी ज़्यादा है !!

तेरा ज़िक्र तेरी फ़िक्र तेरा एहसास तेरा ख्याल !!
तू खुदा तो नहीं फिर हर जगह क्यों हैं !!

हम आईना हैं आईना ही रहेंगे फ़िक्र वो करें !!
जिनकी शक्लो में कुछ और दिल में कुछ और है !!

दोनों ने छोड़ दी फिक्र करना !!
उसने मेरी और मैंने खुद की !!

छोटी छोटी बात पर गुस्सा करने वाले लोग वही होते है !!
जो दिल से प्यार और सोच में फिकर रखते है !!

किसको यह फ़िक्र है कि कबीले का क्या हुआ !!
सब इस बात लड़ रहे है कि सरदार कौन है !!

जिक्र से नहीं फिक्र से पता चलता है !!
इस दुनिया में अपना कौन है !!

इसे भी पढ़े:-

Facebook Sad Shayari | फेसबुक सैड शायरी | FB Sad Shayari Status

Leave a Comment