जो मांगता हूँ चुपचाप दे दिया कर !!
ऐ ज़िंदगी तू कभी तो मेरे पिता जैसी बन !!
जब तक पिता का रहता है साथ !!
जिंदगी में नहीं पकड़ना पड़ता किसी का हाथ !!
जो चाहूँ वो मिल जाए ये नामुमकिन नहीं !!
ये मेरे पापा का घर है कोई किस्मत का खेल नहीं !!
कंधों पर झुलाया कंधों पर घुमाया !!
पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया !!
हजारों की भीड़ मे भी पहचान जाते हैं !!
पापा कुछ कहे बिना ही सब जान जाते हैं !!
खुशियां मिलती अपार ,सुकून मिलता अपार !!
जब मिल जाता है,बस पापा का प्यार !!
पिता के होने से घर में कोई गम नहीं !!
अगर मां अतुलनीय है तो पिता भी कम नहीं !!
न हो तो रोती हैं जिदे ख्वाहिशों का ढेर होता हैं !!
पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता हैं !!
मुझे अपने पिताजी पर बहुत गर्व है !!
पिताजी साथ हैं तो खुश हर पर्व है !!
मेरे सपनों को उड़ान देने की रखते अभिलाषा…
पिता जमीर है, पिता जागीर है !!
जिसके पास ये है,वह सबसे अमीर है !!
किताबो से नहीं मैंने रास्तो की ठोकरों से सिखा है !!
और मुश्किलो में भी हसना मैंने अपने पापा से सिखा है !!
Fathers day Shayari in Hindi
बिना बताये वो हर बात जान जाते है !!
मेरे पापा मेरी हर बात मान जाते है !!
आज भी वह प्यारी सी मुस्कान याद आती है !!
जो मेरी शरारतो से पापा के चेहरे पर खिल जाती थी !!
बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है !!
किसी शख्स के वजूद की पिता ही पहली पहचान है !!
मतलब की इस दुनिया में वह पिता ही तो है !!
जो औलाद को बेमतलब प्यार करता है !!
पापा का साथ मिल जाता है !!
तो हर मुश्किल का हल मिल जाता है !!
पता नही क्या जादू मेरे पापा किया करते है !!
जो कुछ मांगू वो लाकर दे दिया करते है !!
बेमतलब की दुनिया में वो हमारी शान है !!
किसी शख्स के वजूद की पिता ही पहली पहचान है !!
कंधो पर झुलाया कंधो पर घुमाया !!
एक पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खुबसूरत बन पाया !!
परिवार के चेहरे पे ये जो मुस्कान हंसती है !!
पिता ही है जिसमें सबकी जान बसती है !!
पिता के कदम हमेशा !!
अपने बच्चो की !!
तरक्की में लगे रहते है !!
पापा है मोहब्बत का नाम !!
पापा को हजार…
इसे भी पढ़े :- Best Free Fire Shayari In Hindi | फ्री फायर शायरी
Fathers day Shayari
दुनिया में केवल पिता ही !!
एक ऐसा इंसान है जो चाहता है !!
की मेरे बच्चे मुझ से भी ज्यादा कामयाब हो !!
पापा और बेटी में एक बात शामे होती है !!
दोनों को अपनी गुड़िया बोहोत पसंद होती है !!
हैप्पी फादर्स डे !!
पापा और बेटी में एक बात शामे होती है !!
दोनों को अपनी गुड़िया बोहोत पसंद होती है !!
हैप्पी फादर्स डे !!
ज़िन्दगी में न रखी कोई शर्त न करा !!
कोई तर्क अपनी हथेली में राखी मेरी !!
हथेली और कहा बस तू आगे बढ़ !!
मेरी एक उम्र की मेहनत से !!
जो माकन बना वो मेरे बच्चो को !!
सस्ता दिखाई देता है !!
सुनो दोस्तों अपने बच्चो की खुशियों के !!
आगे हर चीज़ लगती है जीरो उन्हें इसलिए !!
पापा कहलाते है अपने बच्चो के सुपर हीरो !!
ठंड में सुबह की मीठी नींद छोड़कर !!
जागते देखा है मेने अपने पापा को सब !!
कुछ भुला कर काम पर जाते हुए देखा है !!
माँ फ़िक्र का ख्याल है तो पापा ख़ाम…
अर्ज़ किया है !!
तुम हो पापा तभी हमारा संसार है !!
तुम हो पापा तभी चलता परिवार है !!
तुम्ही से ही है हर सपना अपना !!
तुम ना हो तो सच ना हो कोई सपना !!
फादर्स डे शायरी इन हिंदी
जब तुमने धरती पे पहली सांस ली !!
तो पापा तुम्हारे साथ थे !!
अब जब तुम्हारे पापा अंतिम सांस ले !!
तो तुम उनके पास ज़रूर रहना !!
अर्ज़ किया है !!
खुदा ने मुझे एक तोहफे से नवाज़ा है !!
वो और कोई नहीं मेरे प्यारे पापा है !!
क़द्र है खुदा मुझे इस तोहफे की !!
जिन्होंने हर स्थिति में मेरा हाथ थामा है !!
वो बस गुस्सा आप पर इसलिए करते है !!
क्यूंकि वो आपके भविष्य को लेकर डरते है !!
चाहे जताए या ना जताए आपके पापा !!
पर वो आपसे बेहद बेहद प्यार करते है !!
अर्ज़ किया है-
पिता का प्यार तो !!
महसूस किया जाता है !!
उनकी डाट में ही !!
उनका प्यार झलक जाता है !!
बच्चे को सुख देने के लिए !!
जो अपनी नींदे त्याग देते है !!
वो है हमारे पापा जो सुबह होते ही !!
अपने काम की तरफ भाग देते है !!
अर्ज़ किया है !!
तुम्हारी इच्छाओं को पूरा करने में !!
उसका प्यार निहित है !!
संसार में सब कुछ है अपना !!
अगर पिता सहित है !!
पिता की आँखे थोड़ी !!
अलग हुआ करतो है !!
अश्क भी नहीं बहाती !!
फिर भी दर्द कहा करती है !!
इसे भी पढ़े :- Best Emotional Good Night Shayari | गुड नाईट शायरी
Father day shayari
हंसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा !!
मेरे लिये खुशिया लाते हैं मेरे पापा !!
जब मैं रुठ जाती हूँ , तो मनाते हे मेरे !!
प्यारे पापा गुडिया हूं मैं पापा की !!
और मेरे सब से प्यारे दोस्त हैं पापा !!
जिंदगी में अच्छा लिबास हो तो उसे कुदरत !!
कहते है रंगीन दोस्त हो तो उसे जन्नत कहते है !!
हसींन हमसफ़र हो तो उसे मोहब्बत कहते है !!
और जिंदगी में आप जैसे पापा हो तो उसे !!
किस्मत कहते है !!
ज़रूर , मैंने कुछ अच्छा किया है !!
तभी पिता के रूप में खुदा ने !!
आपको मेरी तकदीर में लिखा है !!
पापा एक दिन क्या आपके नाम कर दूं !!
कह दो एक बार अपनी जान आपके नाम !!
करदूं आपनें ही तो इन सासां को जिन्दगी !!
दी है आप के होने से ही मेरी पहचान बनी है !!
मेरी रब से एक गुज़ारिश है !!
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है !!
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा !!
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है !!
अज़ीज़ भी वो है,नसीब भी वो है !!
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है !!
उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी !!
क्यों की खुदा भी वो है और तक़दीर !!
भी वो है हैप्पी फादर्स डे पापा !!
खुशियों से भरा हर पल होता है !!
ज़िन्दगी में सुनहरा हर कल होता है !!
मिलती हैं कामयाबी उन को जिन्हे सर !!
पर पिता का हाथ होता है !!
भुला के नींद अपनी सुलाया हमको !!
दर्द कभी ना देना उन हस्ती को !!
खुदा ने पिता बनाया जिनको !!
हैप्पी फादर्स डे !!
मुझे रख दिया छांव में !!
खुद जलते रहे धूप में !!
मैंने देखा है एक फरिश्ता !!
पिता के रूप में !!
इसे भी पढ़े :- Plus Sad Shayari in Hindi | सैड शायरी इन हिंदी
Happy fathers day shayari
अलफ़ाज़ जरुरी तो नहीं होते कभी !!
कभी प्यार जताने के लिए पापा आप !!
ज़िन्दगी हो मेरी इससे ज्यादा कुछ नहीं !!
मेरे पास बताने को !! हैप्पी फादर्स डे पापा !!
पापा है मोहब्बत का नाम !!
पापा को हज़ारों सलाम !!
कर दे फ़िदा ज़िन्दगी !!
आये जो बच्चो के काम !!
मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदौलत है !!
मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदौलत है !!
पापा किसी खुदा से कम नही क्योकि मेरी !!
ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदौलत है !!
पापा ने ही तो सिखलाया !!
हर मुश्किल में बन कर साया !!
जीवन जीना क्या होता है !!
जब दुनिया में कोई आया !!
असली सेंटाक्लोज़ तो पिता होता है !!
जो बच्चो को एक दिन नहीं !!
जीवन भर तक खुशियां देता है !!
हैप्पी फादर्स डे !!
धरती सा धीरज दिया और आसमान सी !!
ऊंचाई है ज़िन्दगी को तरस के खुदा ने ये !!
तस्वीर बनाई है हर दुःख वो बच्चों का दुखों !!
वो सह लेते हैं !!हैप्पी फादर्स डे !!
मुझे इतनी फुरसत कहाँ की मैं तकदीर !!
का लिखा देखूं बस अपने पापा की !!
मुस्कुराहट देख कर समझ जाता हूँ !!
की मेरी तकदीर बुलंद हैं !!
हैप्पी फादर्स डे !!
कभी हंसी और ख़ुशी का मेला है पिता !!
कभी कितना तन्हा और अकेला है पिता !!
माँ तो कह देती है अपने दिल की बात !!
सब समेटकर आसमान सा फैला है पिता !!
अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं !!
तोहफे दूँ फूलों के या गुलाबो का हार दूं !!
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा !!
उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूं !!
नींद अपनी भुला के सुलाया हम को !!
असंसू अपने गिरा के हास्य हम को !!
लिया गोद में झुलाया हमको !!
जीवन की हर कनहुषी से मिलाया हमको !!
हैप्पी फादर्स डे !!
मै कहती आयी बचपन से हर चीज दिला !!
दो नहीं खाउंगी खाना मुझे बस आखिरी !!
बार दिला दो मुझे रोते देख पापा आप भी !!
पिघल जाते थे अगले दिन का वादा करके !!
अगले दिल जरूर ले आते थे !!
इसे भी पढ़े :- 2023 Me Ladki Ko Impress Kaise Kare | लड़की को इम्प्रेस कैसे करें
Father’s day shayari
अपनी सारि हदें जानते है वह पिता है !!
आपकी डूबती कष्टी का किनारा है !!
आप कितने ही बड़े तैराकी क्यों न हो !!
पर पिता नाम का समंदर आज भी !!
उतना ही गहरा है , हैप्पी फादर्स डे !!
कन्या से बड़ा कोई दान नहीं !!
बारस से बड़ी कोई तिथि नहीं !!
गायत्री से बड़ा कोई देव नहीं और !!
पिता से बड़ा कोई देव नहीं !!
हैप्पी फादर्स डे !!
पिता के बिना ज़िन्दगी वीरान होती हैं !!
तन्हा सफ़र में हर राह सुनसान होती हैं !!
ज़िन्दगी में पिता का होना जरूरी हैं !!
पिता के साथ से हर राह आसान होती हैं !!
आप सभी को फादर्स डे की मुबारकबाद !!
कभी दोस्त कभी सलाहकार तो कभी !!
बेहद सख्त बनते देखा है मैंने अपने !!
बाबा को मेरी सही परवरिश के लिए !!
पल पल बदलते देखा है !!
जिनकी ऊँगली थाम के चलना सीखा है !!
जाना हर मुश्किल से बाहर निकलना एक !!
दिन उनके नाम अपनी प्यारे पापा को !!
हमारा सलाम.हैप्पी फादर्स डे !!
मेरे पापा है मेरे प्यारे पापा !!
मेरी खुशियों की वजह मेरे पापा !!
कोई मिलेगा ना सारे जहाँ में उन जैसा !!
लाखों में एक है मेरे पापा !!
पापा एक दिन क्या आपके नाम कर दूं !!
कह दो एक बार अपनी जान आपके नाम करदूं !!
आपनें ही तो इन सांसो को जिन्दगी दी है !!
आप के होने से ही मेरी पहचान बनी है !!
मेरी पहचान आप से पापा !!
क्या कहूं आप मेरे लिय क्या हो !!
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन !!
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो !!
असमंजस के पलों में !!
अपना विश्वास दिलाया !!
ऐसे पिता के प्यार से !!
बड़ा कोई प्यार ना पाया !!
हैप्पी फादर्स डे !!
अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं !!
तोहफे दूं फूलों के या गुलाबों का हार दूं !!
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा !!
उस पर तोह मैं अपनी जिंदगी भी वार दूं !!
हैप्पी फादर्स डे !!
मंजिल दूर और सफर बहुत है !!
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है !!
मार डालती यह दुनिया कब की हमें !!
लेकिन “पापा” के प्यार में असर बहुत है !!
हैप्पी फादर्स डे !!
इसे भी पढ़े :- Suhagrat Kaise Manate Hain | सुहागरात कैसे मनाते हैं
Father’s day par
भुला के नींद अपनी सुलाया हमको !!
दर्द कभी ना देना उन हस्ती को !!
खुदा ने पिता बनाया जिनको !!
हैप्पी फादर्स डे !!
मुझे मोहब्बत है !!
अपने हाथ की सब उंगलियों से !!
ना जाने किस उंगली को पकड़ के !!
पापा ने चलना सिखाया होगा !!
हैप्पी फादर्स डे !!
हे भगवन मेरी ये जमानत !!
तेरी इस अदालत में रखना !!
मैं इस दुनिया में रहूं ना रहूं !!
मेरे प्यारे पापा को सही !!
सलामत रखना !!
हैप्पी फादर्स डे !!
मेरा साहस !!
मेरा सम्मान है पिता !!
मेरी ताकत !!
मेरी पहचान है पिता !!
हैप्पी फादर्स डे !!
पापा है मोहब्बत का नाम !!
पापा को हजारों सलाम !!
कर दे फिदा जिंदगी !!
आए जो बच्चों के काम !!
हैप्पी फादर्स डे !!
जिसने अपनी सारी उम्र गवा दी !!
मेरी खुशियां कमाने में !!
और मैं दो प्यार भरे लफ्ज़ भी न !!
बोल सका उसके घर आने पे !!
हैप्पी फादर्स डे !!
वह सारा दिन मेहनत करता रहा !!
चार पैसे कमाने को !!
ताकि खिलौने खरीद सके !!
बच्चों का दिल बहलाने को !!
हैप्पी फादर्स डे !!
प्यारे पापा के प्यार भरे !!
सीने से जो लग जाते हैं !!
सच कहती हूँ विश्वास करो !!
जीवन में सदा सुख पाते हैं !!
मेरा साहस मेरा सम्मान है पिता !!
मेरी ताकत मेरी पहचान है पिता !!
शायद रब ने भेजा फल ये अच्छे कर्मों का !!
उसकी रहमत उसका है वरदान पिता !!
पापा का प्यार निराला है !!
पापा के साथ रिश्ता न्यारा है !!
इस रिश्ते जैसा कोई और नहीं !!
यही रिश्ता दुनिया में सबसे प्यारा है !!
बिता देता है एक उम्र अपनी !!
की हर एक आरजू पूरी करने मे !!
उसी पापा के कई सपने !!
बुढ़ापे में लावारिस हो जाते है !!
सारी खुशी मिल जाती है !!
जब मिल जाता है पापा का प्यार !!
मेरे होठों को हंसी मिल जाती है !!
जब मिल जाता है पापा का प्यार !!
जिंदगी में अच्छा लिबास हो तो उसे कुदरत कहते है !!
रंगीन दोस्त हो तो उसे जन्नत कहते है !!
हसींन हमसफ़र हो तो उसे मोहब्बत कहते है !!
और जिंदगी में आप जैसे पापा हो तो उसे किस्मत कहते है !!
पापा मिले तो मिला प्यार !!
मेरे पापा मेरा है संसार !!
खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है !!
इस बार मेरे पापा को मिले खुशियाँ अपार !!
वो जमीन मेरा वो ही आसमान हैं !!
वो खुदा मेरा वो ही भगवान है !!
क्यों मैं जाऊं कही उसे छोड़ के !!
पापा के क़दमों में मेरा सारा जहान हैं !!
प्यारे पापा के प्यार भरे !!
सीने से जो लग जाते है !!
सच कहती हूँ विश्वास करो !!
जीवन में सदा सुख पाते है !!
जिससे सब कुछ पाया है !!
जिसने सब कुछ सिखलाया है !!
कोटि नमन ऐसे पापा को !!
जो हर पल साथ निभाया है !!
नसीब वाले होते है वो जिनके सर पर !!
पिता का हाथ होता है !!
परेशानियां कम हो जाती है सब जब !!
पिता का घर में वास होता है !!
Father’s day hindi shayari
क्या कहूँ उस पिता के बारे में !!
जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में !!
पापा आपने मुझे जिंदगी भर दिया है !!
आपका तहे दिल से बेहद शुक्रिया हैं !!
बड़े नसीब वाले होते है वो !!
जिनके सर पर पिता का हाथ होता है !!
उनकी सारी जिंद पूरी हो जाती है !!
क्योकि उनके साथ पिता होते है !!
पिता के बिना जिंदगी वीरान है !!
सफर तन्हा और राह सुनसान है !!
वही मेरी जमीं वही आसमान है !!
वही खुदा वही मेरा भगवान है !!
मंजिल दूर और सफ़र बहुत हैं !!
छोटी से जिन्दगी में फिकर बहुत हैं !!
मार डालती ये दुनिया कब की हमें !!
लेकिन पापा आपके प्यार में असर बहुत हैं !!
मेरी पहचान आप से पापा !!
क्या कहूं ,आप मेरे लिए क्या हो !!
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीं !!
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो !!
पापा मुझको भूल न जाना !!
गलतियां मेरे दिल पर मत लाना !!
भूल हो जाती हैं मुझ नादान से !!
अपने बेटे को हमेशा गले लगाना !!
रब से मेरी एक गुज़ारिश है !!
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है !!
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा !!
बस इतनी सी मेरी ख़्वाहिश है !!
दिल की दर्द छुपाकर मुस्कुराते है पापा !!
कंधे पर उठाकर दुनिया दिखाते है पापा !!
ना जाने कैसे मेरे कुछ कहें बिना ही !!
मेरे दिल की बात जान जाते हैं पापा !!
चंद सिक्को में कहा तुम को वफा मिलती है !!
बाप के हाथ भी चुमो तो दुआ मिलती है !!
तुम मोहब्बत की नजर से उन्हे देखो यारो !!
उन की मुस्कान में जन्नत की अदा मिलती है !!
बेमतलब की इस दुनिया में !!
वो ही हमारी शान है !!
किसी शख्स के वजूद की !!
पिता ही पहली पहचान है !!
धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है !!
जिन्दगी को तरस के खुदा ने यह तस्वीर बनाई है !!
हर दुख बच्चों का वो खुद पे वो सह लेतें है !!
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है !!
पिता वो है जो आपको गिरने से पहले थाम लेता है !!
और आपको फिर से कोशिश करने के लिए कहता है !!
एक लड़की की ज़िन्दगी में कभी दुःख न आते !!
अगर बेटी को बाप से अलग हो कर यूँ दूसरे घर जाना न पड़ता !!
एक बात सामान होती है बाप और बेटी में की !!
दोनों को ही अपनी गुडिया से बहुत प्यार होता है !!
बेटी न हो कोई फूल हो !!
जैसे पूरे घर को वो हरा भरा रखती है !!
इस दुनिया में कोई भी लड़की !!
किसी दूसरे को अपने पिता से ज्यादा प्यार नहीं कर सकती !!
बेटी के लिए बाप एक रिश्ता नहीं !!
बल्कि फरिश्ता होता है !!
मेरा पिता खुदा है मेरे लिए !!
जो हर ख्वाहिश पूरी कर सके वो दुआ है मेरे लिए !!
बेटे बाप की जमीन बांटते हैं !!
और बेटियाँ हमेशा बाप का दुःख बाँटती हैं !!
पापा और बेटी में एक बात समान होती है !!
दोनों को अपनी गुड़िया बहुत प्यारी होती है !!
बेटे बाप की जमीन बांटते है !!
और बेटियां हमेशा बाप का दुख बांटती है !!
बेटी से ही आबाद हैं सबके घर परिवार !!
अगर ना होती बेटियाँ थम जाता संसार !!
ना पूछो पिता और बेटी से कन्यादान की ख़ुशी और गम !!
इस पर जितनी कहानी लिखो उतना पड़ जाएगा कम !!
हर किसी की किस्मत में कहां होती है बेटियां !!
भगवान का आशीर्वाद हैं ये नसीबों से ही मिलती है !!