पिता जमीर है, पिता जागीर है !!
जिसके पास ये है,वह सबसे अमीर है !!
किताबो से नहीं मैंने रास्तो की ठोकरों से सिखा है !!
और मुश्किलो में भी हसना मैंने अपने पापा से सिखा है !!
बिना बताये वो हर बात जान जाते है !!
मेरे पापा मेरी हर बात मान जाते है !!
जो मांगता हूँ चुपचाप दे दिया कर !!
ऐ ज़िंदगी तू कभी तो मेरे पिता जैसी बन !!
जब तक पिता का रहता है साथ !!
जिंदगी में नहीं पकड़ना पड़ता किसी का हाथ !!
जो चाहूँ वो मिल जाए ये नामुमकिन नहीं !!
ये मेरे पापा का घर है कोई किस्मत का खेल नहीं !!
कंधों पर झुलाया कंधों पर घुमाया !!
पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया !!
हजारों की भीड़ मे भी पहचान जाते हैं !!
पापा कुछ कहे बिना ही सब जान जाते हैं !!
खुशियां मिलती अपार ,सुकून मिलता अपार !!
जब मिल जाता है,बस पापा का प्यार !!
पिता के होने से घर में कोई गम नहीं !!
अगर मां अतुलनीय है तो पिता भी कम नहीं !!
न हो तो रोती हैं जिदे ख्वाहिशों का ढेर होता हैं !!
पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता हैं !!
मुझे अपने पिताजी पर बहुत गर्व है !!
पिताजी साथ हैं तो खुश हर पर्व है !!
मेरे सपनों को उड़ान देने की रखते अभिलाषा !!
यही है मेरे पापा की परिभाषा !!
बिना उसके ना एक पल भी गंवारा है !!
पिता ही साथी है , पिता ही सहारा है !!
बिन बताये वो हर बात जान जाते हैं !!
मेरे पापा मेरी हर बात मान जाते हैं !!
इसे भी पढ़े :- Real Life Status in Hindi | रियल लाइफ स्टेटस इन हिंदी