Fake Love Shayari In Hindi-झूठा प्यार” एक ऐसा भावना होता है जब कोई व्यक्ति दिखावे के लिए प्यार का इशारा करता है, लेकिन वास्तविकता में उनके भीतर वास्तविक प्यार की कमी होती है। यह दुखद और अस्थिर भावना होती है, जो समय के साथ खुलकर उजागर होती है और दोनों पक्षों के लिए आघातक साबित होती है।
झूठे प्यार का अनुभव करने वाले व्यक्ति को पहले तो वास्तविक प्यार का अहसास होता है, लेकिन जब समय बितता है और संवाद बढ़ता है, तो वह धीरे-धीरे महसूस करता है कि उनका साथी उन्हें वास्तविकता में प्यार नहीं करता। यह भावना दोनों पक्षों को आहत करती है और विश्वासघातक होती है।
झूठे प्यार को दोनों पक्षों के लिए नुकसानकारी माना जाता है, क्योंकि यह जीवन में आत्मविश्वास को कम करता है और विश्वास टूटने की संभावना को बढ़ाता है। इसके अलावा, यह दिल को टूटने का दरद और तनाव भी पैदा कर सकता है।
इसलिए, सच्चे और वास्तविक प्यार को महत्वपूर्ण रूप से देखना चाहिए और दूसरों के साथ ईमानदारी से व्यवहार करना चाहिए, ताकि ऐसी दुखद भूलें नहीं हों और वास्तविक खुशियों का आनंद लिया जा सके।
झूठा प्यार किसी के दिल में दरारें डाल सकता है और उसकी भावनाओं को ठेस पहुंचा सकता है। जब कोई व्यक्ति दिखावे के लिए प्यार का नाम उठाता है, लेकिन उसके आचरण और वचन में सहायता नहीं करता, तो यह झूठा प्यार कहलाता है। यह दूसरे व्यक्ति को आत्महत्या की ओर प्रवृत्त कर सकता है और उनके आत्मविश्वास को क्षति पहुंचा सकता है।
झूठे प्यार की एक सामान्य विशेषता होती है कि यह समय के साथ जाहिर हो जाता है। जब व्यक्ति के क्रियावली में असंगतता होती है और उनके वचन और काम में विरोध दिखाई देता है, तो झूठे प्यार का पर्दाफाश होता है।
असली प्यार विश्वासनीयता, समर्पण और समय के साथ बढ़ता है। यह दो लोगों के बीच गहरी सम्बंध बनाता है जो परस्पर के साथी और साथी के रूप में एक-दूसरे के साथ खुशियों और दुखों को साझा करते हैं। असली प्यार में सच्ची देखभाल, समर्पण और समझ होती है, जो झूठे प्यार में नहीं होती।
इसलिए, झूठे प्यार से बचने के लिए महत्वपूर्ण है कि हम संवेदनशीलता और सच्चाई के मार्ग पर चलें और अपने भावनाओं को दिखाने के लिए अपने शब्दों और क्रियाओं को मेल दें।
Table of Contents
मुझे तुम्हारी परवाह थी !!
लेकिन तुमने कभी मेरी परवाह नहीं की !!
और मुझे लगता था !!
कि हम अपना पूरा जीवन एक साथ बिताएंगे !!
दुनिया में हजार रिश्ते बनाओ !!
लेकिन एक रिश्ता ऐसा बनाओ !!
कि जब वो हजारों तुम्हारे खिलाफ हो !!
वो एक तुम्हारे साथ हो !!
किसी इंसान को सिर्फ !!
अपने फायदे के लिए इस्तेमाल न करें !!
क्योंकि आप नहीं जानते कि !!
जब उसे असलियत का पता चलेगा !!
तो उसे कितना दुख होगा !!
मुझे तो मोहब्बत में लूट लिया उसने !!
अब बस गुजारिश है इतनी !!
मेरी तरह बर्बाद न करना किसी को !!
दर्द होता है ये जानकर कि !!
तुम्हारे पास सबके लिए वक्त है !!
बस मुझको छोड़कर !!
आज दिल तोड़ा है तुमने मेरा !!
उम्मीद है एक दिन तुम्हें भी !!
टूटे दिल के दर्द का एहसास होगा !!
मैंने तुमसे प्यार नहीं किया था !!
मैंने तो उस शख्स से प्यार किया था !!
जिसका झूठा दिखावा तुमने किया था !!
Fake Love Shayari In Hindi
न इतना नाज करो तुम अपनी मुहब्बत पर !!
ए-दुनिया वालों जब बेवफाई होती है तो !!
जिंदा आदमी भी लाश बनकर रह जाता है !!
हमें गम नहीं उनकी बेवफाई का !!
बस इक अरमान था कि हम भी !!
उन संग इक आशियाना बनाते प्यारा सा !!
ए-सनम जिक्र बेवफाई का जब भी आता है !!
याद तुम्हारी आती है !!
और आंखों से आंसू निकल जाते हैं !!
कहां से लाऊं वो चांद जिसमें तेरी खूबसूरती हो !!
कहां से लाऊं वो शब्द जिसमें तेरी तारीफ हो !!
ए-बेवफा कहां से लाऊं वो किस्मत जिसमें तू लिखा हो !!
बहुत अजीब है ये इश्क !!
बेवफाई करो तो रोते हैं !!
और वफा करो तो रुलाते हैं !!
नकली मुस्कान के पीछे मत पड़ो !!
क्योंकि आप नहीं जानते कि !!
वे अपनी नकली मुस्कान के पीछे क्या छिपा रहे हैं !!
मुझे लगता था !!
कि मैं आपके बारे में सब कुछ जानता हूं !!
मगर अपने तो मुझे गलत साबित कर दिया !!
रिश्तों में पैसा जरूर देखते हैं लोग !!
लेकिन सभी रिश्ते पैसों से नहीं बनते !!
कुछ रिश्ते को विश्वास और भरोसे से बनाया जाता है !!
रिश्ता कुछ ऐसा होना चाहिए कि !!
लड़ाई जब दो में हो !!
तो तीसरे को पता नहीं चलना चाहिए !!
Fake Love Shayari
किसी रिश्ते को टूटने के लिए !!
हमेशा किसी एक का गलत होना जरुरी नहीं होता !!
कभी कभी हम दोनों अपनी जगह सही हो कर भी !!
कुछ रिश्तों को नहीं बचा पाते !!
कभी कागज पर एक-लाइन तक !!
लिखने से डर लगता था !!
लेकिन तुम्हारी बेवफाई ने आज मुझे !!
हजारों पन्नों का शायर बना दिया !!
झूठे प्यार ने हंसते हुए इंसानों की दुनिया उजाड़ दी !!
अगर पता होता कि अंजाम-ए-इश्क !!
इस कदर तड़पाएगा तो दिल्लगी न करते !!
सच्चे प्यार की कद्र नहीं अब किसी को !!
क्योंकि अब प्यार दिल देखकर नहीं !!
फायदा देखकर किया जाता है !!
फरेबी प्यार के नशे में झूठे ख्वाब दिखा गई !!
कुछ ऐसी थी उसकी अदाएं !!
कि पानी में भी आग लगा गई !!
जरा अपनी तरह ही इन यादों !!
को भी बेवफाई सिखा देते !!
ताकि हर रोज आकर ये हमें यूं दर्द न देते !!
झूठा था तेरा प्यार और झूठे थे तुम !!
ये सच समझने को न जाने कितने !!
विश्वासों ने आत्महत्या कर ली !!
वो चला गया तो क्या हुआ !!
किसी के जाने से जिंदगी नहीं रुकती !!
पर अब किसी पर निगाह नहीं ठहरती !!
ये मोहब्बत भी किराये के !!
मकान की तरह निकली !!
सजाया तो बहुत पर मेरी नहीं हुई !!
तेरे ख्याल को अब भी दिल से लगाए बैठे हैं !!
भूलने की कोशिश में अब भी !!
तुमको ही दिल में बसाए बैठे हैं !!
चलते थे सीना तान के हम भी कभी !!
मगर प्यार करने की भूल कर बैठे !!
और इस प्यार ने जमीन पर गिरा दिया !!
जानता हूं झूठे है इश्क-मोहब्बत के उसके वादे !!
मगर खुश हो जाते हैं हम !!
उसके साथ के एहसास से ही !!
हम तो सच्चे दिल से उसे प्यार करते थे !!
क्या पता था उसे प्यार का नाटक !!
करने में महारत हासिल थी !!
इसे भी पढ़े:- Latest Kismat Shayari In Hindi | किस्मत पर शायरी
फेक लव शायरी इन हिंदी
ये दिल भी बहुत अजीब चीज है !!
जिसने ठुकरा दिया !!
फिर उसी से दिल्लगी करना चाहता है !!
झूठा प्यार दिखाकर !!
किसी के अरमानों के साथ मत खेलो !!
क्योंकि जब दिल टूटता है तो लोग टूट जाते हैं !!
तुम्हें भूलने की कोशिश तो बहुत कर रहा हूं !!
पर लगता है तुम्हारी तरह बेवफाई करने में !!
थोड़ा वक्त लगेगा !!
जिंदगी की हसीन रास्ते पर मिलकर !!
जिसने दिखाएं थे सपने !!
आज वही उन सपनों को पैरों तले रौंदकर चली गई !!
मेरे सपनों का आसमां तुम तक ही सीमित था !!
तुम याद न दिलाते तो इस पिंजरे का एहसास तक न होता !!
अपना अपना कहकर जिन्होंने हमें कहीं का न छोड़ा !!
कैसे मैं अपने उस प्यार को बेवफा का नाम दे दूं !!
हमने मजाक में क्या कहा कि छोड़ दो मेरा साथ !!
वो झटक कर हमारा हाथ चल दिए !!
बहुत नाज था इस नासमझ दिल को तुम्हारे प्यार पर !!
कमबख्त बेवफाई झेल नहीं पाया और टूट कर बिखर गया !!
कभी गम कभी तन्हाई तो कभी जुदाई मार गई !!
जिसे चाहा बड़ी शिद्दत से हमने उसकी बेवफाई मार गई !!
कुछ करना ही है तो वफा करो ए-मेरे-दोस्त !!
बेवफाई तो सबने की है मजबूरी के नाम पर !!
अगर पता होता कि अंजाम-ए-इश्क !!
इस कदर तड़पाएगा तो हम कभी इश्क न करते !!
झूठी मोहब्बत ने हंसते हुए !!
इंसानों की दुनिया उजाड़ दी !!
मोहब्बत करने का अंजाम यही होता है !!
बेवफाई का मारा आशिक उम्र भर रोता है !!
इश्क़ के सपनों का वो हर मीठा लम्हा गुजर गया !!
तेरा प्यार झूठा था वादे करके मुकर गया !!
अगर कोई आपसे सच्ची मोहब्बत करता है !!
तो वो आपको कभी जज नहीं करेगा !!
रुकने को तो हम भी रुक जाते उनके दिल में !!
मगर ख़ुशी के झूठे दिखावे करने हमें नहीं आते !!
इसे भी पढ़े:- 2023 Me Ladki Ko Propose Kaise Kare | लड़की को प्रपोज़ कैसे करें
Fake love in hindi
अगर तुमने मुझसे कभी प्यार नहीं किया !!
तो तुम मेरे जिंदगी में क्यों आए !!
प्यार कभी भी झूठा नहीं हो सकता !!
यह तो इन्सान कि परिस्थितियो पर निर्भर करता हैं !!
दिल में कुछ यादें हैं जो न तो जीने देती हैं !!
और न ही मरने देती हैं !!
कोई नहीं आएगा मेरी जिंदगी में अब !!
तु्म्हारे जाने के बाद आएगी सिर्फ मौत अब !!
पल भर में फैसला कर दिया हमारे दिल तोड़ने का !!
एक बार तो मौका दिया होता प्यार जताने का !!
झूठ बोलने वाले ही अक्सर दिल में बस जाते हैं !!
सच बोलने वाले तो बस ठोकरे खाते हैं !!
शिकायत नहीं करेंगे अब तुमसे क्योंकि कसूर तो मेरा था !!
झूठे तुम्हारे वादे थे सब मगर उसपर यकीन तो मेरा था !!
एक तुम्हारे जाने से कितनी तन्हा हो गई जिंदगी !!
हजारों अपनों के बीच भी अकेली रह गई जिंदगी !!
चलो जिद्द छोड़ दी हमने तुम्हें अपना बनाने की !!
अब कोई जरूरत नहीं झूठे आंसू बहाने की !!
मोहब्बत का हर मीठा लम्हा गुजर गया !!
झूठा था प्यार तेरा जो वादा करके मुकर गया !!
इश्क है मुझे बस तुमसे नाम बेवफा मत देना !!
गैर की तरह मुझे इल्जाम बेवजह मत देना !!
प्यार में दोबारा किसी से झूठा इकरार न करना !!
जाओ हमें अब तुमसे प्यार नहीं करना !!
इसे भी पढ़े:- 2023 Me Ladki Se Kaise Baat Kare | लड़की से कैसे बात करें
Pyar status
न इश्क मिला न प्यार !!
हमें तो बस हर बार मिला बेवफा यार !!
तेरा इश्क बेईमान सा लगता है !!
यहां-वहां फिरता तेरा दिल दगाबाज सा लगता है !!
तुम्हें भूलने की कोशिश कर रही हूं !!
तुम कोशिश न करना हमारी यादों में आने की !!
मेरी नफरत पर भी हक नहीं अब तुम्हारा !!
क्योंकि नकाब के पीछे का फरेबी चेहरा मैं देख चुका तुम्हारा !!
जो लोग बड़े खूबसूरत और मासूम लगते हैं !!
प्यार में अक्सर वही बेवफा निकलते हैं !!
लुटा दिया सब कुछ जिसकी मोहब्बत में !!
कह दो उस बेवफा पर फिर ऐतबार नहीं करना !!
तेरी फितरत भी आईने सी निकली !!
जो सामने आया उसी का हो गया !!
हम क्यों अफसोस करें किसी के न मिलने का !!
अफसोस तो वो करें जिन्हें हम न मिले !!
मजबूरियां भी जुदा कर जाती है !!
जरूरी नहीं दूर जाने वाला हर शख्स बेवफा हो !!
वक्त गुजारने का नया फैशन बन गया है !!
झूठी मोहब्बत का सच्चा दिखावा करना !!
जिसके प्यार में सुकून तलाशते रहे !!
वही हमें बेचैन करके चली गई !!
पलटकर जो देख लेती तुम एक बार !!
तसल्ली से तुमसे दूर हो जाते हम !!
झूठे प्यार में गजब का आकर्षण होता है !!
जो आपको अंधा बना देता है !!
बेवफाई कर गया वह कुछ इस तरह !!
सारी उम्र ढूंढ़ते है रह गए हम अपना ही कसूर !!
तोड़ दिया रिश्ता हमने उसी दिन !!
जिस दिन उसने मेरे आंसुओं का मजाक बनाया !!
कैसे बताऊं तेरी मोहब्बत का कितना इंतजार किया !!
तस्वीर देखकर हर बार सिर्फ तुम्हें ही प्यार किया !!
हक है उसे मेरी जिंदगी से चले जाना का !!
और हमें हक है उम्र भर उसे दिल में बसाने का !!
जानता हूं झूठी थी तेरी हर अदा !!
फिर न जाने क्यों दिल अब तक तुझ पर ही है फिदा !!
खफा होने से पहले कोई वजह तो बता दो !!
वजह न सही कोई झूठा इल्जाम ही लगा दो !!
काश! अपना हाल-ए-दिल तु्म्हें समझा पाते !!
तुम्हारे नाम की हर धड़कन तु्म्हें सुना पाते !!
झूठा है वह प्यार जहां बातें सिर्फ दिल की हो !!
मगर लोग मरते चेहरे पर हो !!
लाख कोशिशें कि तेरे झूठे प्यार को भुलाने की !!
मगर दिल है कि बाज नहीं आता तेरी याद दिलाने से !!
इसे भी पढ़े:- 2023 Me Ladki Ko Impress Kaise Kare | लड़की को इम्प्रेस कैसे करें
I hate fake love meaning in hindi
अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए !!
किसी से झूठे प्यार का दिखावा मत करो !!
हर बार रेत बनकर चूमता था कदम उसके !!
एक वह है जो हर बार झटक कर चल देती थी !!
मेरे टूटे दिल का हाल जानने वो फिर लौट आए !!
जख्म फिर हरे हो गए और हाल बेहाल हो गया !!
किसी झूठे व्यक्ति के साथ दुखी रहने से अच्छा है !!
अकेले ही दुखी रहना !!
झूठी मुस्कान पर फिदा मत होना कभी !!
क्योंकि इस मुस्कान के पीछे छिपे चेहरे के राज हैं कई !!
अपने फायदे के लिए किसी के जज्बातों से मत खेलो !!
तुम्हें नहीं पता सच जानकर उसे कितना दर्द होगा !!
तुमने जो किया मेरे साथ !!
आज तक दिल को यकीन नहीं हो रहा !!
जब कभी प्यार किया ही नहीं मुझसे !!
तो क्यों आए कुछ पल के लिए मेरी जिंदगी में !!
प्यार में धोखा देने के लिए शुक्रिया !!
तुम ना मिलते तो दुनिया समझ में न आती !!
सच्चे प्यार की कदर कहां है इस दुनिया को !!
यहां हर कोई अपना फायदा सोचकर रिश्ता बनाता है !!
जो लोग सुन्दर व् खूबसूरत लगते हैं !!
अक्सर वैसे लोग हीं झूठा प्यार करने वाले निकलते हैं !!
मेरा लहू पीकर तेरा तो रोम-रोम निखर गया !!
तेरा प्यार झूठा था वादे करके मुकर गया !!
मोहब्बत क्या है ये तुमने ही मुझे बताया था !!
दिन में बेचैनी और रातों में जगाया था !!
क्यों इश्क को बदनाम करते हो ए दुनिया वालों !!
अगर महबूब तुम्हारा बेवफा है तो कसूर इश्क का कहां !!
नकली लोगो से कभी !!
सच्चे प्यार की उम्मीद न करें !!
सच्चा प्यार बहुत दुर्लभ है !!
लेकिन नकली शब्द और वादे हर जगह हैं !!
रिश्तों की क़द्र जरुरी है साहब !!
बिछड़ने के बाद तस्वीरें सारी कमियां पूरी नहीं करती !!
जिस रिश्ते में अपनी अहमियत खत्म हो चुकी हो !!
उसे चुपचाप छोड़ देना ही बेहतर होता है !!
दो लोगों के बीच का रिश्ता !!
हमेशा किसी तीसरे की वजह से ख़राब होता है !!
कुछ बातें अधूरी रहे तो ही अच्छा है !!
बातें पूरी होने पर अक्सर रिश्ते ख़तम हो जाते हैं !!
रिश्ते अगर निभाने हो तो !!
पचास ग्राम की जीभ को !!
साठ किलो के शरीर पर हावी ना होने दे !!
Pyar sad shayari in hind
इश्क का अंजाम किसे मालूम होता है !!
वफा हो तो सब सही होता है !!
बेवफाई हो तो हाल-ए बर्बादी होता है !!
फिर से निकलेंगे जिंदगी की तलाश में इक बार !!
बस दुआ करना की अबकी बार !!
कोई तुम जैसा हमसफर न मिले !!
मेरे प्यार को तुम क्या समझोगे ए दोस्त !!
वो हमसे वफा सीखते रहे !!
किसी और का साथ निभाने के लिए !!
बहुत अजीब होती है ये मुहब्बत भी !!
बेवफाई करो तो रोते हैं !!
और वफा करो तो रुलाते हैं !!
अच्छा होता अगर उनसे हमें प्यार न हुआ होता !!
पहुंच चुके होते मंजिल पर अपनी अब तक !!
अगर इक बेवफा पर हमें एतबार न हुआ होता !!
कैसे बताएं जमाने को !!
जिससे दिल लगाया !!
वही दे गया घाव गहरा !!
दिल तोड़ने वालों से जोड़ने की उम्मीद रखते हो !!
दीवाने ही हो गए हो !!
जो एक बेवफा से वफा की उम्मीद रखते हो !!
प्यार करके हर कोई जता नहीं पाता !!
रो लेते हैं दिल में ही !!
आंखों के बहते आंसू दिखा नहीं पाता !!
हजारों आशिक मोहब्बत की खातिर !!
मोहब्बत के रास्ते पर फना हो गए !!
मेरी मोहब्बत में न जाने क्या कमी रह गयी !!
कि वो बेवफा हो गए !!
जब तुम जिंदगी में आए !!
तो लगा तलाश पूरी हो गई मेरी !!
मगर आज पता चला कितनी गलत थी मैं !!
कि तलाश रह गई अधूरी मेरी !!
बस टाइम पास के लिए !!
किसी की जिंदगी में शामिल मत होना !!
क्योंकि जब उसे सच का पता चलता है !!
तो बहुत दर्द होता है !!
प्यार की राह में इतने जख्म खाए कि !!
अब किसी पर ऐतबार नहीं होता !!
इतना तो जान ही गए हैं कि हम !!
इस बेवफा दुनिया में सच्चा प्यार नहीं होता !!
बेवफाई ने उनकी हमें !!
इस कदर तोड़ा कि फिर जुड़ न सके !!
चोट इतनी गहरी थी कि !!
मुहब्बत की राह पर दोबारा मुड़ न सके !!
सुना है हमारी वफा का !!
वो भरी महफिल में मखौल उड़ाते हैं !!
एक हमारा दिल है जो अकेले में !!
भी उन्हें कोस नहीं पाता !!
Pyar attitude shayari
तेरा ख्याल दिल से यूं मिटता नहीं !!
ये दिल है कि तुझे भूलता नहीं !!
दुनिया लाख बेवफा कहे तुझको !!
पर मुहब्बत तेरी मैं यूं ही भूल सकता नहीं !!
इक जमाने में हम उनकी !!
मुहब्बत के कसीदे पढ़ा करते थे !!
उनकी बेवफाई ने इस कदर !!
तोड़ा की गीत वफा के भूल गए !!
क्या करूं मैं इस पागल दिल का !!
पहले पूरे दिल पर तुम्हारा राज था !!
अब हजारों टुकड़ों में टूटकर भी !!
ये तुम्हारा ही अक्स दिखाता है !!
जिस गुलजार राह पर तुम्हारे पीछे !!
आंखें मूंदकर चल पड़ा था दिल !!
आज सन्नाटे अकेलेपन और !!
बेवफाई की यादों से भरा पड़ा है !!
कभी कागज पर एक !!
लाइन तक लिखने से डर लगता था !!
तुम्हारी बेवफाई ने आज मुझे !!
हजारों पन्नों का शायर बना दिया !!
हजारों आशिक इश्क की !!
खातिर इश्क के रास्ते पर फना हो गए !!
इक मेरी मुहब्बत में न जाने क्या कमी रही !!
वो बेवफा हो गए !!
उसे एहसास जरूर हुआ होगा !!
मेरी मुहब्बत का हमें रुलाने के बाद !!
उन्हें अब हम पर प्यार आया है !!
मीलों दूर चले जाने के बाद !!
तुमने वादा किया था !!
हर मुश्किल में साथ निभाने का !!
पर जब आई मुश्किलें तो !!
तुम साथ छोड़कर चले गए !!
बहुत गुरुर था इस नासमझ !!
दिल को तुम्हारी मोहब्बत पर !!
कमबख्त बेवफाई झेल नहीं !!
पाया और टूट कर बिखर गया !!
शिकवा नहीं है मुझे तेरी बेवफाई का !!
गिला तो तब होता गर तूने वफा किसी से निभाई होती !!
उसने हद से ज्यादा बढ़कर चाहा था हमें !!
फिर हुआ यूं कि उसका जी भर गया !!
उसकी बेवफाई पर भी जां निसार है अपनी !!
अगर वफा की होती तो खुदा जाने क्या होता !!
न मैं शायर था न शायरी से मेरा कोई वास्ता !!
आज हर महफिल में किस्से उसकी बेवफाई के सुनाता हूं !!
जिसके खातिर हमने पूरी दुनिया से रिश्ता तोड़ दिया !!
उस बेवफा ने इक नए रिश्ते के लिए हमसे ही नाता तोड़ लिया !!
मैं हर रोज लफ्जों में उनकी बेवफाई के किस्से सुनाता हूं !!
ये जमाना है कि मेरे दर्द पर भी वाह-वाह करके चल देता है !!
इश्क मुहब्बत क्या है अब न रहा मुझे मालूम !!
बस तुम्हारी याद आती है तो आंसू नहीं रुकते !!
चला जिक्र जब बेवफाई का इस महफिल में !!
हमने नाम तुम्हारा लिया ओर सन्नाटा छा गया !!
तेरी तो फितरत ही थी सब से दिल लगाने की !!
हम खुद को यूं ही खुशनसीब समझते रहे !!
हम कैसे उन्हें बेवफा कह दें !!
मुहब्बत हमने की थी उसने नहीं !!
हमें क्या मालूम था उनसे दिल्लगी का ये अंजाम होगा !!
करके बेवफाई हमसे यूं मंजर बर्बादी का सरेआम होगा !!
न लगे जब तक ठोकर बेवफाई की !!
हर किसी को अपनी मुहब्बत पर नाज होता है !!
बहुत सोचा था उसकी बेवफाई के सामने घुटने नहीं टेकेंगे !!
लेकिन उसके सामने आते ही आंखों ने अपना पाला बदल लिया !!
मुझे आज भी तुझसे ज्यादा कोई अजीज नहीं !!
बस अब तेरी मुहब्बत के तकाजे बदल गए !!
कैसे भरोसा करें तेरी इस मुहब्बत पर !!
जब बाजार में तेरे नाम की बेवफाई बिकती है !!
सच्ची नफरत से ज्यादा खतरनाक होती है !!
झूठी मोहब्बत !!
जब प्यार ही नहीं था !!
तो मेरे दिल के करीब आए क्यों !!
पल भर में बातों से मुकर जाना !!
और झूठा प्यार जताना बहुत खूब आता है उसे !!
दिल मेरा फिजूल नहीं !!
जो तेरे झूठे इश्क को कबूल कर ले !!
मुहब्बत का नतीजा जमाने में हमने बुरा ही देखा !!
दावा जो करते थे वफा का उन्हीं को बेवफा होते देखा !!