Facebook quotes about life in hindi
सिर्फ पापा का प्यार सच्चा होता है !!
पापा की परियों का नहीं !!
परेशानी में जो अनुभव और सीख मिलती है !!
वो सीख दुनिया का कोई भी स्कूल नहीं दे सकता है !!
तुम जलते रहोगे आग की तरह !!
और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह !!
खुशियां तकदीर में होनी चाहिए !!
तस्वीर में तो हर कोई मुस्कराता है !!
आँख उठाकर न देखूँ जिससे मेरा दिल ना मिले !!
जबरन सबसे हाथ मिलाना अपने बस की बात नहीं !!
जख्म कितने भी गहरे हो मरहम जरुर लगता है !!
याद रख तेरे वार के जख्म से ही मुझमे गुरुर बनता है !!
Sorry पगली तू तो लेट हो गयी !!
तेरे चककर में तेरी सहेली सेट हो गई !!
हर रोज़ गिर कर भी हम मुक्कमल खड़े हैं !!
ऐ ज़िन्दगी देख मेरे होंसले तुझसे कितने बड़े हैं !!
काश मैं लौट पाऊं बचपन की उन वादियों में !!
जहां न कोई जरूरत थी और न ही कोई जरूरी था !!
मैं खुशनसीब हूँ जो उसकी नफरत का हक़दार हूँ !!
ऐसे तो उसकी मोहब्बत के हक़दार बहुत है !!
इसे भी पढ़े:- Pyar Bhari Shayari