Sad shayari emotional
या तो झूठे लोगों से दूर रहो !!
या फिर खुद झूठे बन जाओ !!
तभी इस दुनिया में खुश रह पाओगे !!
तू उदास मत हुआ कर इन हजारों के !!
बीच ,आख़िर चांद भी अकेला रहता हैं !!
सितारों के बीच !!
मेरे टूटे दिल का हाल जानने वो फिर !!
लौट आए ,जख्म फिर हरे हो गए और !!
हाल बेहाल हो गया !!
एक वो वक़्त था जिसने मुझे घाव !!
दिया था और एक आज का वक़्त है !!
जो मेरे घाव भर रहा है !!
कभी जो थक जाओ तुम दुनिया की !!
महफ़िल से तो मुझे आवाज दे देना !!
हम आज भी अकेले रहते है !!
मोहब्बत ने इस मोड़ पर ला कर खड़ा !!
कर दिया है की आगे बड़े तो सब खफा !!
और पीछे हेट तो बेवफा !!
कभी फुर्सत मिले सोचना ज़रूर !!
वक़्त और प्यार के अलावा और !!
माँगा ही क्या था !!
उनकी कमी खलती है हर पल !!
सांसे मेरी छूटती है हर पल उनकी !!
यादें तड़पाती है मुझे हर पल !!
कहते है प्यार में लोग जान तक दे देते है !!
पर जो किसी को टाइम नहीं दे सकता !!
वो जान क्या देगा !!
ना आंसुओ से छलकते है !!
ना कागज़ पर उतारते हैं !!
दर्द कुछ होते हैं ऐसे जो !!
बस भीतर ही भीतर पालते है !!
बहुत गुरुर था इस नासमझ !!
दिल को तुम्हारी मोहब्बत पर !!
कमबख्त बेवफाई झेल नहीं !!
पाया और टूट कर बिखर गया !!
तुम क्या जानो हम अपने आप !!
में कितने अकेले है,पूछो इन !!
रातो से जो रोज़ कहती है के !!
खुदा के लिए आज तो सो जाओ !!
तन्हा रहना तो सीख लिया !!
पर खुश ना कभी रह पायेगे !!
तेरी दूरी तो सह लेता दिल मेरा !!
पर तेरे प्यार के बिन ना जी पायेंगे !!
कुछ कह गए,कुछ सह गए !!
कुछ कहते-कहते रह गए !!
मै सही और तुम गलत के खेल में !!
न जाने कितने रिश्ते ढह गए !!
जब तुम जिंदगी में आए,तो लगा तलाश !!
पूरी हो गई मेरी,मगर आज पता चला !!
कितनी गलत थी मैं कि तलाश रह गई !!
अधूरी मेरी !!
इसे भी पढ़े:-