Best Emotional Sad Shayari in Hindi 2023 | इमोशनल सैड शायरी इन हिंदी

Emotional sad love shayari

जब कोई इंसान नज़र अंदाज़ करना शुरू !!
करदे तोह समझ लेना उसकी ज़रूरतें पूरी !!
हो गई है !!

क्या लिखू अपनी ज़िन्दगी के बारे मैं !!
वो लोग भी बिचार गए जो ज़िन्दगी !!
हुआ करते थे !!

सो जाता है हर कोई अपने कल के लिए !!
पर कोई ये नहीं सोचता के !!आज जिसको
दर्द दिया है वो सोया होगा या नहीं !!

सच कहा था किसी ने तन्हाई में जीना !!
सीख लो,मोहब्बत जितनी भी सच्ची !!
हो साथ छोड़ ही जाती है !!

मुझको मेरे अकेलेपन से अब शिकायत !!
नहीं है मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी !!
मुहब्बत नहीं है !!

हम तो सच्चे दिल से उसे प्यार करते थे !!
क्या पता था उसे झूठे प्यार करने की !!
आदत होगी !!

मेने बंद कर दिया दिखाना की !!
मुझे हर्ट होता है क्यूंकि मेरी !!
फीलिंग्स समझने वाला कोई नहीं है !!

अब मोहब्बत नही रही इस जमाने में !!
क्योंकि लोग अब मोहब्बत नही मज़ाक !!
किया करते है इस जमाने में !!

खुश तो वो रहते हैं जो जिस्मो से खेलते हैं !!
रूह से मोहब्बत करने वालो को अक्सर !!
तड़पते देखा है !!

हमें क्या मालूम था उनसे दिल्लगी का !!
ये अंजाम होगा,करके बेवफाई हमसे !!
यूं मंजर बर्बादी का सरेआम होगा !!

जो फ़ुरसत मिली तो मुड़कर देख लेता मुझे !!
एक दफा तेरे प्यार में पागल होने की चाहत !!
मुझे आज भी हे !!

कोई कभी अकेला हो नहीं सकता !!
जब वो अकेला होता है !!तो अकेलापन !!
उसके साथ होता है !!

दो कदम तो सब चल लेते हैं ज़िन्दगी भर !!
का साथ कोई नहीं निभाता अगर रो कर !!
भुलाई जाती यादें तो है कर कोई गम ना छुपता !!

बहुत शौक था दुसरो को खुश रखने !!
का,होश तो तब आया,जब खुद को !!
अकेला पाया !!

एक तुम्हीं थे जिसके दम पे चलती थी !!
साँसें मेरी,लौट आओ कि ज़िंदगी से !!
वफ़ा निभाई नहीं जाती !!

इसे भी पढ़े:-

Time Pass Shayari in Hindi | टाइम पास शायरी इन हिंदी

Leave a Comment