Love emotional sad shayari
प्यार में पड़कर उससे निकलना आसान नहीं !!
होता है,चाहे Love Fake हो या True !!
कभी किसी से मोहब्बत बेइंतहा ना करना !!
हम बहुत तड़पे हैं जनाब आप ना तड़पना !!
सच्चे प्यार की कद्र नहीं अब किसी !!
को क्योंकि अब प्यार दिल देखकर !!
नहीं फायदा देखकर किया जाता है !!
मैं उस किस्मत का सबसे पसंदीदा !!
खिलौना हूँ !!जो रोज़ जोड़ती है मुझे !!
फिर से तोड़ने के लिए !!
झूठा प्यार दिखाकर किसी के अरमानों के !!
साथ मत खेलो,क्योंकि जब दिल टूटता है !!
तो लोग टूट जाते हैं !!
यारो जो कभी हमारी आंखों में एक आंसू !!
भी नही देखा करता था,अफसोस आज !!
वही हमारी बहते आंसुओं की बजह है !!
हर बार हम पर इल्जाम लगा देते !!
हो मुहब्बत का कभी खुद से भी !!
पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो !!
प्यार में दोबारा किसी से झूठा इकरार !!
न करना जाओ हमें अब तुमसे प्यार !!
नहीं करना !!
बहुत नाज था इस नासमझ दिल को !!
तुम्हारे प्यार पर,कमबख्त बेवफाई झेल !!
नहीं पाया और टूट कर बिखर गया !!
तुझे खोने के दर से तुझे पाया ही नहीं !!
ज़िन्दगी भर तड़पते रहे और तुझे !!
बताया भी नहीं !!
वो मेरा बहम था की वो मेरे साथ है !!
वो चलता तो मेरे साथ था मगर किसी !!
और की तलाश में !!
बहुत अजीब होती है ये मुहब्बत भी !!
बेवफाई करो तो रोते हैं और वफा !!
करो तो रुलाते हैं !!
जिन रास्तों पर चला करते थे हम !!
उनका हाथ थामे,आज वही रास्ते उन !!
की झूठी यादें ताजी करती हैं !!
मुझे पता है तुम खुश हो मेरी जुदाई से !!
अब बस ख्याल रखना तुम्हे मेरे जैसा !!
नहीं मिलेगा !!
कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम !!
तुम्हारे बगैर,अगर तुम देख लेते तो !!
कभी तन्हा न छोड़ते मुझे !!
इसे भी पढ़े:-