Heart touching emotional sad shayari
कहने लगी है अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे !!
मुझसे कर लो मोहब्बत मैं तो बेवफा भी नहीं !!
हमने मजाक में क्या कहा कि छोड़ दो मेरा !!
साथ !!वो झटक कर हमारा हाथ चल दिए !!
तेरे वजूद की खुशबु बसी है साँसों में !!
ये और बात है नजरों से दूर रहते हो !!
ये भी शायद ज़िंदगी की इक अदा है दोस्तों !!
जिसको कोई मिल गया वो और तन्हा हो गया !!
अकेला भी इस तरह पड़ गया हूं !!
कि मेरा हौसला भी साथ नहीं दे रहा है !!
कैसे भरोसा करें तेरी इस मुहब्बत पर !!
जब बाजार में तेरे नाम की बेवफाई बिकती है !!
हम कैसे उन्हें बेवफा कह दें !!
मुहब्बत हमने की थी उसने नहीं !!
हाथो की लकीरे देख कर ही रो देता है अब तो ये दिल !!
इसमें सब कुछ तो है पर एक तेरा नाम ही नही !!
झूठे प्यार में प्यार सिर्फ शब्दों !!
तक सिमटकर रह जाता है !!
अगर बेवफा होता तो भीड़ होती !!
वफादार हूं इसलिए अकेला हूं !!
अकेला हूँ पर मुस्कुराता बहुत हूँ !!
ख़ुद का साथ बड़ी शिद्दत से दे रहा हूँ !!
तेरे दिल की दुनिया को रौशन कर जाऊंगा !!
अकेला ही आया था,अकेला ही मैं जाऊंगा !!
जिन्हे पता है अकेलापन क्या होता है !!
वो दुसरो के लिए हमेशा हाज़िर रहते हैं !!
हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं !!
पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं !!
वो इंसान दुनिया जीतने की हिम्मत रखता है !!
जो इंसान अकेले चलने की हिम्मत रखता है !!
इसे भी पढ़े:-