Best Emotional Sad Shayari in Hindi 2023 | इमोशनल सैड शायरी इन हिंदी

Emotional sad shayari

दुनिया का यही दस्तूर है साथ !!
वह तक मतलब जहा तक !!

तुमने जो किया मेरे साथ आज !!
तक दिल को यकीन नहीं हो रहा !!

सहारे ढूढ़ने की आदत नहीं हमारी !!
हम अकेले पूरी महफिल के बराबर है !!

देख लेना किसी दिन एहसास होगा तुम्हे !!
की था कोई जो बिना मतलब चाहता था तुम्हे !!

वहां से बिगड़ी है ज़िंदगी मेरी !!
जहाँ से साथ तुमने छोड़ा था !!

बचपन में कहानी सुन कर सोते थे !!
आज अपनी ही कहानी पर रो कर सोते हैं !!

अकेलापन सा लगता है हर उस रस्ते !!
पर जिन पर तेरे साथ कभी चला था !!

उसकी मोहबत पे मेरा हक़ तो नहीं लेकिन !!
दिल करता है के उम्र भर उसका इंतज़ार करू !!

मेरा लहू पीकर तेरा तो रोम-रोम निखर गया !!
तेरा प्यार झूठा था वादे करके मुकर गया !!

जिस दिन से वो हम से जुदा हुआ है !!
हमारे दिल को दर्द बड़ा हुआ है !!

सोच समझ कर खोना मुझे !!
में तुम्हे दोबारा नहीं मिलूंगा !!

खाना हो या मोहब्बत अगर किसी को !!
ज्यादा दे दो तोह वो अधूरा चोर जाता है !!

कहने लगी है अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे !!
मुझसे कर लो मोहब्बत मैं तो बेवफा भी नहीं !!

आज के जमाने का ट्रेंड बन गया है !!
झूठा प्यार और झूठा इकरार !!

सर झुकाओगे तो पत्थर भी देवता हो जाएगा !!
इतना मत चाहो उसे वो बेवफा हो जाएगा !!

इसे भी पढ़े:-

Maut Shayari in Hindi with Images | मौत शायरी इन हिंदी

Leave a Comment