Best Emotional Sad Shayari in Hindi 2023 | इमोशनल सैड शायरी इन हिंदी

मुझे खबर ही ना हुई मैं ख्वाब बुनती रही !!
वो आकर मेरे ख्यालो में चला भी गया !!

मुझमें इतनी तो खामियां नही !!
जितनी अब लोग गिना देते है !!

अरे वो पगली इश्क कर बैठी है मुझसे !!
कोई बताओ तो उसको मुसाफिर हूं मैं !!

ना समझो कि हम आपको भुला सकेंगे !!
आप नही जानते की दिल मे छुपा कर रखेंगे !!
देख ना ले आपको कोई हमारी आँखों मे दूर से !!
इसलिए हम पलके झुका के रहेंगे !!

बनके अजनबी मिले है ज़िंदगी के सफर में !!
इन यादों को हम मिटायेंगे नहीं !!
अगर याद करना फितरत है आपकी !!
तो वादा है हम भी आपको भुलायेंगे नहीं !!

हमारे बिन अधूरे तुम रहोगे !!
कभी चाहा किसी ने खुद तुम कहोगे !!
हम ना होंगे तो ये आलम ना होगा !!
मिलेंगे बहुत से पर हम सा कोई पागल ना होगा !!

जानने की कोशिश की थी तुमको !!
तुमने कभी मुझ पर ध्यान ना दिया !!
गैरों पर तुम्हे गहरा विश्वास था !!
जिसने अपना समझा उस पर विश्वास ना किया !!

उदास नज़रो में ख़्वाब मिलेंगे !!
कभी काटे तो कभी गुलाब मिलेंगे !!
मेरे दिल की किताब को मेरी नज़रो से पढ़ कर तो देखो !!
कही आपकी यादे तो कही आप मिलेंगे !!

दुख भरी मेरी ज़िन्दगी को उसने !!
खुशियों से भरी जन्नत बना दिया !!
खुदा ने सुनी मेरी ऐसी पुकार !!
मेरे दोस्त को मेरी मांगी हुई मन्नत बना दिया !!

चेहरे पर हँसी छा जाती है !!
आँखों में सुरूर आ जाता है !!
जब तुम मुझे अपना कहते हो !!
अपने आप पर ग़ुरूर आ जाता है !!

माना कि तू नहीं है मेरे सामने !!
पर तू मेरे दिल में बसता हैं !!
मेरे हर दुख में मेरे साथ होता है !!
और हर सुख में मेरे साथ हसता है !!

प्यार में मौत से डरता कोन है !!
प्यार हो जाता है करता कोन है !!
आप जैसे यार पर हम तो क्या सारी दुनियां फिदा है !!
लेकिन हमारी तरह आप पर मरता कौन है !!

आती है तेरी याद अंधेरे की तरह !!
उदास करती है मुझे गम की तरह !!
मुझे तो अब बस उस दिन का इंतजार है !!
जब तू आएगी मेरी ज़िन्दगी में सवेरे की तरह !!

सामने मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना !!
जो मन मे हो वो ख़्वाब ना तोड़ना !!
हर कदम पर मिलेगी सफ़लता !!
बस आसमान छूने के लिए जमीन ना छोड़ना !!

किसी की चाहत पे ज़िंदा रहने वाले हम ना थे !!
किसी पर मर मिटने वाले हम ना थे !!
आदत सी पड़ गयी !! तुम्हे याद करने की !!
वरना किसी को याद करने वाले हम ना थे !!

Leave a Comment