Best Emotional Sad Shayari in Hindi 2023 | इमोशनल सैड शायरी इन हिंदी

इमोशनल सैड शायरी इन हिंदी

जिंदगी चैन से गुजर जाए !!
अगर वो जेहन से उतर जाए !!

उन रिश्तो से दूर हो जाना ही बेहतर है !!
जिन रिश्तो में प्यार खत्म हो गया है !!

तेरी याद आई है आंखे भर गई !!
गमों की शाम यूं ही गुजर गई !!

वो लौट आयी है मनाने को !!
शायद आजमा चुकी है जमाने को !!

कुछ रिश्ते जिंदगी बदल देते है !!
मिले तब भी ना मिले तब भी !!

किसी के प्रभाव मे आकर !!
अपना अच्छा स्वभाव मत छोड़ना !!

चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर !!
ख़ामोशी तुम समझोगे नही और बयाँ हमसे होगा नही !!

खामोशियाँ वही रही ता उम्र दरमियाँ !!
बस वक़्त के सितम और हसीन होते गए !!

जब कभी फुर्सत मिले मेरे दिल का बोझ उतार दो !!
मै बहुत दिनों से उदास हूँ मुझे कोई शाम उधार दो !!

जरुरत से ज्यादा वक़्त और इज़्ज़त देने से !!
लोग आपको गिरा हुआ समझने लगते है !!

काश हम कभी मिले ही ना होते तुमसे !!
फिर दूर जाने का गम भी ना होता !!

खुद से लड़कर मैं खुद से ही हारा हूं !!
समुंदर से गहरा हूं मैं इश्क का मारा !!

काश कोई मेरी जिंदगी में भी ऐसा होता !!
जो मुझे कभी अकेला महसूस ना होने देता !!

तेरे इश्क में हम मोम के जैसे जीते है !!
तेरे लौटने के इंतजार में हम गम पीते है !!

इस दिल को थी जिससे सबसे ज्यादा आस !!
वही निकला सबसे ज्यादा धोखेबाज !!

Leave a Comment