Eid Shayari In Hindi-ईद एक महत्वपूर्ण मुस्लिम त्यौहार है जो इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार मनाया जाता है। इसे ‘रमज़ान ईद’ और ‘ईद-उल-फ़ित्र’ के नाम से भी जाना जाता है। यह त्यौहार रमज़ान माह के बाद आता है, जो एक माह की रोज़ा (उपवास) और ध्यानाभ्यास के बाद मनाया जाता है।
ईद के दिन मुस्लिम लोग सुबह जल्दी उठकर नमाज़ पढ़ते हैं और फिर अपने परिवार और दोस्तों के साथ एक साथ खाने का आनंद लेते हैं। खाना बनाने में मिठाई, बिरयानी, कबाब, और अन्य स्पेशल डिशेस शामिल होती हैं।
ईद के इस दिन, लोग एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं और एक दूसरे को तोहफ़े देते हैं। यह त्यौहार प्यार और एकता का संकेत होता है और लोग अपने गरीबी में रहने वालों के साथ साझा करने का भी मौका प्राप्त करते हैं।
ईद के दिन, बच्चे और युवा भी आमतौर पर ईदी के रूप में धन और तोहफ़े प्राप्त करते हैं। इसके बाद, लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताते हैं और खुशियों का आनंद लेते हैं।
ईद एक मानवता के संदेश को बढ़ावा देने वाला महत्वपूर्ण त्यौहार है जो सभी लोगों को एक साथ आने और एकदृष्टि से दुनिया को बेहतर बनाने के लिए प्रोत्साहित करता है। इसे धर्म, सामाजिकता, और प्यार का महत्वपूर्ण प्रतीक के रूप में माना जाता है।
ईद के त्यौहार के दौरान, मस्जिदों में लोग नमाज़ पढ़ने जाते हैं और खुदा की तरफ शुक्रिया अदा करते हैं। यह नमाज़ एक साथ लोगों के आपसी मिलन-जुलन को भी बढ़ावा देती है और समाज की एकता को मजबूती से दर्शाती है।
ईद के इस खास मौके पर, भीड़ में अलग-अलग स्थानों पर आयोजित होने वाले मेले और बाजारों में भी भारी रूप से वस्त्र, आभूषण, और खिलौने खरीदने का मौका मिलता है। यहाँ तक कि बच्चे विशेष रूप से इस दिन के लिए अपने पसंदीदा खिलौनों की दिशा में अपनी माता-पिता से अपील करते हैं।
ईद के इस खुशीभरे मौके पर लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताने के लिए बाहर जाते हैं और खास तरीके से तैयार किए गए खाने का आनंद लेते हैं। इसमें बिरयानी, निरा लाभ दायक मिठाईयाँ, और स्वादिष्ट मिठासें शामिल होती हैं।
ईद का महत्व यह है कि यह एकता, प्यार, और सहयोग की भावना को मजबूती से दर्शाता है। यह एक मौका होता है जब लोग अपने समुदाय के और गरीब लोगों के साथ अपना समय और संसाधन साझा करते हैं और सभी के बीच एकात्मता का महत्व समझते हैं।
ईद के त्यौहार से सभी को एक सुंदर संदेश मिलता है कि हम सभी एक हैं और समाज को सशक्त, सामृद्ध, और सद्गुणी बनाने के लिए हमें मिलकर काम करना होगा।
Table of Contents
महक उठी है फ़ज़ा पैरहन की ख़ुशबू से !!
चमन दिलों का खिलाने को ईद आई है !!
ईद में ईद हुई ऐश का सामां देखा !!
देख कर चाँद जो मुँह आप का ऐ जां देखा !!
किसी की याद मनाने में ईद गुजरेगी !!
सो शहर-ए-दिल में बहुत दूर तक उदासी है !!
माह-ए-नौ देखने तुम छत पे न जाना हरगिज़ !!
शहर में ईद की तारीख़ बदल जाएगी !!
जो लोग गुज़रते हैं मुसलसल रह-ए-दिल से !!
दिन ईद का उन को हो मुबारक तह-ए-दिल से !!
हम ने तुझे देखा नहीं क्या ईद मनाएँ !!
जिस ने तुझे देखा हो उसे ईद मुबारक !!
जिस तरफ़ तू है उधर होंगी सभी की नज़रें !!
ईद के चाँद का दीदार बहाना ही सही !!
ईद का चाँद तुम ने देख लिया !!
चाँद की ईद हो गई होगी !!
ईद का दिन है गले आज तो मिल ले ज़ालिम !!
रस्म-ए-दुनिया भी है मौक़ा भी है दस्तूर भी है !!
तुझ को मेरी न मुझे तेरी ख़बर जाएगी !!
ईद अब के भी दबे पाँव गुज़र जाएगी !!
मिल के होती थी कभी ईद भी दीवाली भी !!
अब ये हालत है कि डर डर के गले मिलते हैं !!
ईद आई तुम न आए क्या मज़ा है ईद का !!
ईद ही तो नाम है इक दूसरे की दीद का !!
हम ने तुझे देखा नहीं क्या ईद मनाएँ !!
जिस ने तुझे देखा हो उसे ईद मुबारक !!
देखा हिलाल-ए-ईद तो आया तेरा ख़याल !!
वो आसमाँ का चाँद है तू मेरा चाँद है !!
ऐ हवा तू ही उसे ईद-मुबारक कहियो !!
और कहियो कि कोई याद किया करता है !!
आई ईद व दिल में नहीं कुछ हवा-ए-ईद !!
ऐ काश मेरे पास तू आता बजाए ईद !!
Karwa Chauth Shayari In Hindi | करवाचौथ स्टेटस
Eid Shayari In Hindi
ईद का चाँद जो देखा तो तमन्ना लिपटी !!
उन से तक़रीब-ए-मुलाक़ात का रिश्ता निकला !!
ईद को भी वो नहीं मिलते हैं मुझ से न मिलें !!
इक बरस दिन की मुलाक़ात है ये भी न सही !!
ईद में ईद हुई ऐश का सामाँ देखा !!
देख कर चाँद जो मुँह आप का ऐ जाँ देखा !!
है ईद मय-कदे को चलो देखता है कौन !!
शहद ओ शकर पे टूट पड़े रोज़ा-दार आज !!
तू आए तो मुझ को भी !!
ईद का चाँद दिखाई दे !!
कई फ़ाक़ों में ईद आई है !!
आज तू हो तो जान हम-आग़ोश !!
ईद का दिन है गले मिल लीजे !!
इख़्तिलाफ़ात हटा कर रखिए !!
वहाँ ईद क्या वहाँ दीद क्या !!
जहाँ चाँद रात न आई हो!!
जहाँ न अपने अज़ीज़ों की दीद होती है !!
ज़मीन-ए-हिज्र पे भी कोई ईद होती है !!
अगर हयात है देखेंगे एक दिन दीदार !!
कि माह-ए-ईद भी आख़िर है इन महीनों में !!
इश्क़-ए-मिज़्गाँ में हज़ारों ने गले कटवाए !!
ईद-ए-क़ुर्बां में जो वो ले के छुरी बैठ गया !!
अबरू का इशारा किया तुम ने तो हुई ईद !!
ऐ जान यही है मह-ए-शव्वाल हमारा !!
बादबाँ नाज़ से लहरा के चली बाद-ए-मुराद !!
कारवाँ ईद मना क़ाफ़िला-सालार आया !!
ख़ुशी है सब को रोज़-ए-ईद की याँ !!
हुए हैं मिल के बाहम आश्ना ख़ुश !!
रहना पल पल ध्यान में !!
मिलना ईद के ईद में !!
गुलाम थे तो हम सब एक थे !!
आजादी ने हमें हिन्दू मुस्लिम बना दिया !!
मुझे वजह न दो हिन्दू, मुसलमान होने की !!
मुझे तो सिर्फ तालीम चाहिए के इंसान होने की !!
आज ईद आई है सब लोग कहते है !!
तुम जो आ जाओ तो मुझे यकीन हो जाय !!
Eid Shayari
आज लेके आए हैं एक नजराना हैं यह दिल का फसाना !!
सबको मुबारक हो यह ईद पूरी हो सारी आरजू आपकी !!
ज़िन्दगी को रमज़ान जैसा बना लो !!
अल्लाह की क़सम मौत भी तुम्हारी ईद जैसी होगी !!
बादल से बादल मिलते हैं तो बारिश होती है !!
दोस्त से दोस्त मिलते हैं तो ईद होती है, ईद मुबारक दोस्त !!
रमजान का चाद जो दिखा तो तमन्ना लिपटी !!
उससे तक़रीब-ए-मुलाक़ात का रिश्ता जो निकला !!
न देख यूँ हसरत से मेरी ओर लगा के आस !!
सेवई की एक ही कटोरी बची है मेरे पास !!
ईद आए तुम ना आए !!
क्या मजा है , ईद मुबारक !!
कोई इस चाँद से तो पूछे उसका मजहब क्या है !!
कल ईद पे हंस रहा था आज तीज पे मुस्करा रहा है !!
ईद आई तुम न आए क्या मज़ा है ईद का !!
ईद ही तो नाम है इक दूसरे की दीद का !!
बाकी दिनों का हिसाब रहने दो !!
ये बताएं ईद पर मिलने आओगे ना !!
ईद पे कौन सा तोहफ़ा दून तुम को !!
दिल जो अगर दून संभाल तो लोग ना !!
ईद का चांद तुमने देखा लिया !!
चांद की ईद हो गई !!
आसमान से चलकर चाँद आया है !!
खुशी का माहौल हर दिल मे समाया है !!
मुद्दत के बाद ईद का दिन आया है !!
दिलों में प्यार जगाने को ईद आई है !!
हँसो कि हँसने हँसाने को ईद आई है !!
ईद मुबारक !!
एक ही रिवाज, एक ही रसम, बस कुछ अंदाज बदल जाते है !!
वरना एक ही है जिसे कुछ उपवास तो कुछ रमजान कहते है !!
ईद मुबारक दोस्त
बड़े अनमोल है ये खून के रिश्ते !!
इनको तू बेकार ना कर !!
मेरा हिस्सा भी टू ले ले मेरे भाईघर के आगन में दिवार न कर !!
खुदा इतनी खुशिया दे आपकों !!
धरती पे लगे बारिश की तरह !!
Eid Mubarak papa
गुल को गुलसन मुबारक !!
शायरी शायर को चांदनी चाँद को मुबारक !!
प्यार करने वाले को उनका प्यारआपको ईद मुबारक !!
15 August Speech in Hindi | 15 अगस्त भाषण हिंदी में
ईद की मुबारक शायरी हिंदी
खोलू जो तेरे दीदार से !!
काश कोई रोज़ा ऐसा भी हो !!
Eid Mubarak !!
ए चाँद, तू उनको मेरा पैगाम देना !!
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना जब देखें वो तुझे तो !!
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना !!
आज से अमीरी गरीबी के फासले ना रहें !!
हर इंसान एक दूजे को अपना भाई कहे !!
आज सब कुछ भूल के आ गले लग जा !!
जिंदगी का हर पल खुशियों से कम ना हो !!
आप का हर दिन ईद से कम ना हो, यही दुआ है कि !!
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो, ईद मुबारक !!
हसरत है आपका दीदार करे !!
आप आओ तो हम भी ईद करे !!
ईद मुबारक ।
देखा ईद का चाँद तो मांगी ये दुआ रब से !!
देदे तेरा साथ ईद का तोहफा समझ कर !!
ईद मुबारक !!
मैं मुसलमान हु अगर कोई मुझसे कहे कि !!
हिन्दू से नफरत करो तो मैं मुसलमान नहीं हूँ !!
मेरा मजहब मेरा धर्म किसी से नफरत करना नहीं सिखाता !!
उनको देंखू तो टूटे मेरा रोजा !!
उनको देंखू तो टूटे मेरा रोजा !!
चाँद को देखे बिना भी कही ईद होती है !!
ऐ चांद उनको मेरा ये पैग़ाम कहना !!
ख़ुशी का दिन और हंसी की शाम कहना जब देखें वो तुझे !!
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक़ कहना !!
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए !!
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की !!
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए !!
दिए जलते और जगमगाते रहें !!
हम आपको इसी तरह याद आते रहें !!
जब तक ज़िंदगी है ये दुआ है हमारी !!
आप ईद के चाँद की तरह जगमगाते रहें !!
आप को ईद मुबारक !!
ईद का त्यौहार आया है !!
खुशियां अपने संग लाया है !!
खुदा ने दुनिया को महकाया है !!
देखो फिर से ईद का त्यौहार आया है !!
आप सभी को दिल से ईद मुबारक !!
चुपके से चांद की रोशनी छु जाए आपको !!
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको !!
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से !!
हम दुआ करते हैं मिल जाए आपको !?
आपको ईद मुबारक !!
ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशिया !!
ईद मिटा देती है इंसान में दुरियां !!
ईद है खुदा का एक नायाम तबारोक !!
इसीलिए कहते हैँ ईद मुबारक !?
चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको !!
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको !!
दिल से जो चाहते हैं मांग लो खुदा से !!
हम दुआ करते हैं मिल जाए आपको !!
आपको ईद मुबारक !!
15 August Speech in English: Celebrating a Nation’s Independence
Eid mubarak wishes in hindi shayari
ईद का त्योहार आया है !!
ख़ुशियाँ अपने संग लाया है !!
खुदा ने दुनिया को महकाया है !!
देखो फिर से ईद का त्योहार आया है !!
आप सभी को दिल से ईद मुबारक !!
आसमान में चांद चढ़ आया है !!
सितारों ने भी आंचल लहराया है !!
आ गा लेन हम खुशी के गीत !!
दोस्त मेरे मुबारक हो तुममें ये ईद !!
दिल जलते और जगमगाते रहें !!
हम आपको इसी तरह याद आते रहें !!
जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी !!
आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें !!
कोई इतना चाहे तुम्हें तो बताना !!
कोई तुम्हारे इतने नाज़ उठाए तो बताना !!
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा तुमसे !!
कोई हमारी तरह कहे तो बताना !!
ये दुआ मांगते है हम ईद के दिन !!
बाकी न रहे आपका कोई ग़म ईद के दिन !!
आपके आँगन में उतरे हर रोज़ खुशियों भरा चाँद !!
और महकता रहे फूलों का चमन ईद के दिन !!
आप सभी को ईद मुबारक !!
चुपके से चांद की रौशनी छू जाए आपको !!
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको !!
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से !!
हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको !!
आप सभी को ईद मुबारक !!
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा !!
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा !!
फना हो लब्ज-ए-गम यही हैं दुआ !!
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा !!
ऐ चाँद उनको मेरा ये पैगाम देना !!
खुशी का दिन और हंसी की शाम !!
कहना जब देखे वो तुझे तो मेरी तरफ से !!
उनको ईद मुबारक कहना !!
कोई इतना चाहे तुम्हे तो बताना !!
कोई तुम्हारी फ़िक्र करे तो बताना !!
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा !!
कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना !!
ईद मुबारक शायरी 2022
5 Top Software Companies in the USA with List
Eid mubarak quotes in hindi
मेरे यारों को ईद मुबारक हो !!
ग़म-गुसारो को ईद मुबारक हो !!
आशिक व माशूक़, रिंदों पर्सा !!
आज सबको को ईद मुबारक हो !!
मुझे लगता है सलमान सठिया गया है !!
सेल्फ़ के ज़माने में “कीक”ला रहा है !!
Lid के ज़माने में “Tubelight !!
Eid Mubarak
अगर पास होते मेरे दोस्त तो गले लगाते !!
दूर हो तो क्या हम रस्म तो निभाएगे !!
गले ना मिल सके तो क्या शायरी जरुर सुनाएगे !!
मुबारक हो ईद यही चिलाएगे Eid Mubarak !!
गुल को गुलशन मुबारक शायर को शायरी मुबारक !!
चांद को चांदनी मुबारक आशिक को उसकी मेहबूबा मुबारक !!
हमारी तरफ से आप लोगों को इन एडवांस ईद मुबारक !!
आप सभी को ईद उल फितर की दिली मुबारकबाद !!
Eid Mubarak
जब मिले हर दिन रमजान !!
अम्मी करती थी सहरी की शुरुआत !!
दोस्तों के साथ मस्ती होती थी !!
आज भी याद है ईद की हर वो रात !!
ईद के चाँद की रौशनी कुछ इस तरह छू जाए !!
कान में पवन कुछ कह जाए आपको !!
जो चाहा हैं दिल ने अल्लाह से मांग लो !!
दुआ हमारी मिल जाए वो आपकों !!
Eid Mubarak
आओगे जब घर हमारे दीप जला लेंगे !!
मिलोगे जब हमसे ईद मना लेंगे !!
ना दोस्ती की कोई मस्जिद है ना मंदिर !!
जहाँ मांगो दुआ तुम हम वहीँ सर झुका लेंगे ईद का दिन !!
आगाज ईद है, अंजाम ईद है !!
सच्चाई पे चलो तो हर गम ईद है !!
जिसने भी रखे रोजे उन सब के लिए !!
अल्लाह की तरफ से ईनाम ईद है !!
अल्लाह आपको ईद के मुक्कदस मौके पर !!
चाँद से रोशन हो रमजान तुम्हारा !!
इबादत से भरा हो रोजा तुम्हारा !!
हर रोजा और नमाज कबूल हो तुम्हारी !!
यही अल्लाह से है दुआ हमारी !!
Eid status in hindi
सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल !!
दुनिया के सारे गम तुम्हें जाए भूल !!
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत !!
ऐसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद !!
चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको !!
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको !!
दिल से जो चाहते हैं मांग लो खुदा से !!
हम दुआ करते हैं मिल जाए वो आपको !!
खुशियों से भारी फूलो से ढकी !!
खुश्बू में बसी रंगो में साजी !!
सितारों में छुपी सपनो में ढली !!
और शबनम से धूली ईद की चाँद मुबारक !!
ये दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन !!
बाकी ना रहे आपका कोई गम ईद के दिन !!
आपके आंगन में उतरे रोज खुशियों भरा चांद !!
और महकता रहे फूलों का चमन ईद के दिन !!
आओगे जब घर हमारा दीप जला लेंगे !!
मिलोगे जब हमसे ईद मना लेंगे !!
ना दोस्ती की कोई मस्जिद है ना मंदिर !!
जहां मांगो दुआ तुम हम वहीं सर झुका लेंगे !!
सदा हस्ते रहो जैसे हस्ते है फूल !!
दुनिया की सारे गम तुमे जाये भूल !!
चारो तरफ फेलाओ खुशिओं के गीत !!
ऐसी उम्मीद के साथ यार तुम्ह !!
मुबारक हो ईद !!
जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो !!
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो !!
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो !!
जिसमे कोई दुःख और गम न हो !!
आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक !!
तमन्ना आपकी सभी पूरी हो जाएं !!
हो आपका मुक्कदर इतना रोशन कि !!
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ मंजूर हो जाए !!
आपको दिल से ईद मुबारक !!
चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा !!
एबादत से भरा जाए रोजा तुम्हारा !!
हर नमाज और हर दुआ हो कुबोल तुम्हारी !!
यही है अल्लाह से दुआ हमारी !!
Eid mubarak shayari
ईद आए तुम न आए क्या मजा है ईद का !!
ईद ही तो नाम है एक दूसरे की डीड का !!
अपना तो किसी तरह कट जाएगा ये दिन !!
तुम जिस से मिलो आज उसी को ईद मुबारक !!
ईद का त्यौहार आया है खुशियां अपने संग लाया है !!
खुदा ने दुनिया को महकाया है !!
देखो फिर से ईद का त्यौहार आया है !!
आप सभी को दिल से ईद मुबारक !!
अर्ज़ किया है ,ज़रा गौर फर्मायिगा !!
उनको देखूं तो टूटे मेरा रोजा !!
उनको देखूं तो टूटे मेरा रोज़ा !!
चाँद को देखे बिना भी ईद होती है कभी !!