Ehsaas e shayari
ताजमहल किसी के लिए एक अजूबा है !!
तो किसी के लिए प्यार का एहसास है !!
हमारे तुम्हारे लिए तो बकवास !!
महज किसी का मिलना,या बिछड़ना प्यार नही !!
एक एहसास जो आख़िरी-सांस तक साथ रहे !!
वही प्रेम है !!
तेरा इंतजार मुझे हर पल रहता है !!
हर लम्हा मुझे तेरा अहसास रहता है !!
तुझ बिन धड़कने रुक जाती है क्युकी तू !!
मेरे दिल म धड़क बनकर रहता है !!
अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है !!
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है !!
मेरे जज़्बात वाकिफ से है मेरी कलम भी !!
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है !!
तू ही बता दिल तुझे समझाऊं कैसे !!
जिसे चहता है तू उसे नजदीक लाऊं कैसे !!
यूँ तो हर तमन्ना हर एहसास है वो मेरा !!
मगर उसको ये एहसास दिलाऊं कैसे !!
उन से दूर होने के बाद !!
दर्द का एहसास पता चला !!
जब वो बहुत दूर चले गए !!
मौत का रास्ता पता चला !!
मोहब्बत की हद्द है सितारों से आगे !!
प्यार का जहाँ है बहारों से आगे !!
वो दीवानों की कश्ती जब बहने लगी !!
तो बहते बह गयी किनारों से आगे !!
तुम दूर हो मगर ये एहसास होता है !!
कोई है जो हर पल मेरे पास होता है !!
यूँ तो याद हर किसी की आती है मगर !!
तुम्हारी याद का एहसास बहुत ख़ास होता है !!
अब उदास होना भी अच्छा लगता है !!
किसी का पास न होना भी अच्छा लगता है !!
मैं दूर रहकर भी किसी की यादों में हूँ !!
यह एहसास होना भी अच्छा लगता है !!
एहसास के दामन में आंसू गिराकर तो !!
देखो !!प्यार कितना है आजमा के तो देखो !!
तुम्हें भूलकर क्या होगी दिल की हालत !!
किसी आईने पे पत्थर गिरा कर देखो !!
तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना दूँ !!
तुझे मिले बिना तेरा हाल बता दूँ !!
मेरी मोहब्बत में इतना दम है कि !!
तेरी आँखों के आँसू अपनी आँखों से गिरा दूँ !!
हर पल हर लम्हा हम होते बेक़रार है !!
तुझसे दूर होते है तो लगता है लाचार है !!
बस एक बार देखो आँखों में मेरी !!
मेरे इस दिल में तेरे लिए कितना प्यार है !!
तुम्हें देखते हैं तो दिल में ऐसी दस्तक होती है !!
जैसे सागर में लहरों की हलचल होती है !!
सोचा था कभी तुम्हें बता ना पाएंगे इन !!
आँखों में तुम्हारी सूरत हर पल होती है !!
मेरे होठो पे तुम्हारा ही नाम है !!
दिल के इस झरोखे में तुम्हारा ही काम है !!
दुनिया बदहवास हो चुकी है तुझे ढूंढने में !!
मेरे दिल के कोने में तेरा ही मकान है !!
कुछ ख़ास जानना है तो प्यार कर के देखो !!
अपनी आँखों में किसी को उतार कर के देखो !!
चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हें आ जायेंगे !!
ये एहसास जानना है तो दिल हार कर के देखो !!
इसे भी पढ़े:-