Best Dard ka Ehsaas Shayari in Hindi 2023 | दर्द का एहसास शायरी

Galti ka ehsaas shayari images

मैं समझता रहा मेरे सनम की खता है !!

हाथ रखकर जो वो पुछे दिल-ए-बेकरार का हाल !!
हो भी आराम तो कह दूँ कि मुझे आराम नहीं !!

नज़र से नज़र मिलाकर तुम नज़र लगा गए !!
ये कैसी लगी नज़र की हम हर नज़र में आ गए !!

अपनी हालात का ख़ुद एहसास नहीं मुझको !!
मैंने औरों से सुना है कि परेशान हूं मैं !!

याद करने से किसी का दीदार नहीं होता !!
युही किसी को याद करना प्यार नहीं होता !!

ये मत पूछ के एहसास की शिद्दत क्या थी !!
धूप ऐसी थी के साए को भी जलते देखा !!

मेरे दिल की उम्मीदों का हौसला तो देखो !!
इंतज़ार उसका है जिसे मेरा अहसास तक नहीं !!

मेरे लिए एहसास मायने रखता है !!
रिश्ते का नाम चलो तुम रख लो !!

ऐ खुदा लोग बनाये थे पत्थर के अगर !!
मेरे एहसास को शीशे का न बनाया होता !!

वजूद शीशे का हो तो पत्थरों से मोहब्बत नहीं करते !!
एहसास-ए-चाहत ना मिले तो हस्ती बिखर जाती है !!

सब भूल जाता हूँ आप के सिवा यह क्या मुझे हुआ है !!
क्या इसी एहसास को दुनिया ने इश्क़ का नाम दिया है !!

किसी के पैगाम को ज़रा प्यार से पढ़ा कीजिये !!
किसी की चाहत का एहसास किया कीजिये !!

एक दिन तुम्हे एहसास होगा कि क्या था मैं तुम्हारे लिए !!
पर तब तक मैं तुम्हारी जिंदगी से बहुत दूर जा चुका हूँगा !!

इतनी चाहत के बाद भी तुझे एहसास ना हुआ !!
जरा देख तो ले दिल की जगह पत्थर तो नहीं !!

तकलीफ़ मिट गई मगर एहसास रह गया !!
ख़ुश हूँ कि कुछ न कुछ तो मेरे पास रह गया !!

इसे भी पढ़े:-

Aaj ka Suvichar In Hindi Images | आज का सुविचार हिंदी में

Reality Life Quotes in Hindi | रियलिटी लाइफ कोट्स

Leave a Comment