Best Dosti Shayari 2 Line Image 2023 | दोस्ती शायरी 2 लाइन

फ्रेंडशिप ऐसी होनी चाहिए कि सबको लगे तुम रिलेशनशिप में हो !!

दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो !!
एक जान है जबदिल चाहे माँग लेना !!

कुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ दोस्त !!
तूझे याद करने की खता हम बार बार न करते !!

वातावरण को जो महका दे उसे ‘इत्र’ कहते हैं !!
जीवन को जो महका दे उसे ही ‘मित्र’ कहते हैं !!

dosti shayari 2 line,
dosti shayari 2 line english,
dosti shayari in english 2 line,
dosti shayari in hindi 2 line,
dosti 2 line shayari,
dosti shayari 2 line hindi,
dosti shayari hindi 2 line,
dosti shayari english 2 line,
dosti shayari in urdu 2 line,
2 line shayari dosti,
dosti attitude shayari 2 line,
dosti attitude shayari in hindi 2 line,
dosti shayari in urdu 2 line hindi,
shayari dosti 2 line,
dosti par shayari 2 line,
dosti sad shayari in hindi 2 line,
dosti shayari 2 line in hindi,
dosti shayari in hindi 2 line download,
2 line shayari in hindi dosti,
2 line shayari in hindi on dosti,
dosti ki shayari 2 line,
dosti shayari in 2 line,
Dosti shayari 2 line image download

दोस्ती का लम्हा ऐसा होता है !!
जो कभी तनहा नहीं रहने देता !!

लोग तो प्यार में पागल होते हैं !!
हम तो दोस्ती में पागल हैं !!

दौलत से दोस्त बने वह दोस्त नहीं !!
पर सच कहूं तो दोस्त जैसी कोई दौलत नहीं !!

दोस्त दवा से भी ज्यादा अच्छे होते हैं !!
क्योंकि अच्छी दोस्ती की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती !!

खुदा ना करे मेरा दोस्त मुझसे रूठ जाए !!
हम ऐसे दोस्त नहीं हैं जो लोगों की बातों में आकर टूट जाए !!

कुछ लोग कहते है दोस्ती बराबर वालो से करनी चाहिये !!
लेकिन हम कहते है दोस्ती में कोई बराबरी नही करनी चाहिये !!

किसने कहा के हम बहुत ही ज़िम्मेदार है !!
हमें तो खुद हमारे प्यारे दोस्तों ने सँभाल रखा है !!

एक अच्छा दोस्त वो भी सुन लेता है !!
जो आप किसी से नहीं कह पाते !!

ज़िन्दगी में ढेर सारे दोस्त बनाना आम बात है लेकिन !!
ज़िन्दगी भर एक ही दोस्त से दोस्ती निभाना खास बात है !!

सच्चे दोस्त हमें कभी भी गिरने नहीं देते !!
न तो किसी के पैरों में और न ही किसी की नज़रों में |

इस दुनिया में दो ही चीज़ें मशहूर है !!
एक मैं और एक मेरे दोस्त !!

हम दोस्ती वक़्त गुज़ारने के लिए नहीं करते !!
दोस्तों के साथ बिताने के लिए वक़्त निकालते है !!

जब दुनिया ने हमारा साथ छोड़ दिया !!
तब हमारे दोस्तों ने हमारा हाथ थाम लिया !!

कितनी खुशनसीब हो तुम के तुम्हें !!
मुझ जैसी प्यारी और मासूम दोस्त मिली !!

स्कूल के दोस्त कितने भी कमीने हो !!
स्कूल खत्म होने के बाद उनकी याद बहुत आती है !!

प्यार में अक्सर कम हो जाती है !!
दोस्ती पर दोस्ती में प्यार कभी कम नहीं होता !!

कुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ दोस्त !!
तूझे याद करने की खता हम बार बार न करते !!

Dosti shayari 2 line

लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता !!
शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता !!

हमे कोई सपोट करे या ना करे लेकीन हम भाई_भाई !!
मिलकर विस्पोट जरूर करेंगे !!

कुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ दोस्त !!
तूझे याद करने की खता हम बार बार न करते !!

दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो !!
एक जान है जबदिल चाहे माँग लेना !!

लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता !!
शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता !!

एक चाहत होती है दोस्तों के साथ जीने की जनाब !!
वरना पता तो हमें भी है की मरना अकेले ही है !!

दोस्ती में दोस्त दोस्त का ख़ुदा होता है !!
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है !!

खींच कर उतार देते है उम्र की चादर !!
कम्बख्त ये दोस्त कभी बूढ़ा नहीं होने देते !!

हमारी दोस्ती एक-दूजे से ही पूरी है !!
वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल अधूरी है !!

प्यार में भले ही जूनून है !!
मगर दोस्ती में सुकून है !!

लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है !!
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है !!

एक ताबीज़ तेरी मेरी दोस्ती को भी चाहिए !!
थोड़ी सी दिखी नहीं कि नज़र लगने लगती है !!

दुश्मनों से मोहब्बत होने लगी है मुझे !!
जैसे-जैसे दोस्तों को आजमाता जा रहा हूँ !!

प्यार में भले ही जूनून है !!
मगर दोस्ती में सुकून है !!

लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है !!
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है !!

वो अच्छा है तो अच्छा है !!वो बुरा है तो भी अच्छा है !!
दोस्ती के मिजाज़ में !! यारों के ऐब नहीं देखे जाते !!

एक ताबीज़ तेरी मेरी दोस्ती को भी चाहिए !!
थोड़ी सी दिखी नहीं कि नज़र लगने लगती है !!

दुश्मनों से मोहब्बत होने लगी है मुझे !!
जैसे-जैसे दोस्तों को आजमाता जा रहा हूँ !!

दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो !!
एक जान है जबदिल चाहे माँग लेना !!

वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त !!
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले !!

देखी जो नब्ज मेरी तो हँस कर बोला हकीम !!
तेरे मर्ज़ का इलाज महफ़िल है तेरे दोस्तों की !!

Dosti shayari in hindi 2 line

हमारी दोस्ती का बस एक ही उसूल है !!
जब तू क़ुबूल है तो तेरा सब कुछ क़ुबूल है !!

दोस्ती कभी ख़ास लोगों से नहीं होती !!
जिनसे हो जाती है वही लोग ज़िंदगी में ख़ास बन जाते हैं !!

ज़िन्दगी में दोस्ती नहीं !!
दोस्ती में ज़िन्दगी होती है !!

ना तुम हमसे दुर जाना ना हम तुमसे दूर जायेंगे !!
मिल जुलकर अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे !!

मैंने तो सिर्फ थोडा सा वक्त माँगा था !!
उन्होंने ने तो पूरी ज़िन्दगी दे दी !!

दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो !!
एक जान है जबदिल चाहे माँग लेना !!

तेरी दोस्ती के लिए अपना दिल तोड़ सकता हु लेकिन !!
अपने दिल के लिए तेरी दोस्ती नहीं तोड़ सकता !!

वातावरण को जो महका दे उसे इत्र कहते हैं !!
जीवन को जो महका दे उसे ही मित्र कहते हैं !!

Tata के पास कारों की और !!
मेरे पास यारों की कोई कमी नहीं !!

यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं !!
स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है !!

दोस्ती के दीवाने है इसीलिए हाथ फैला दिया !!
वर्ना हम तो खुद के लिए भी दुआ नहीं करते !!

कुदरत का नियम है मित्र और चित्र दिल् से !!
बनाओगे तो उनके रंग जरूर निखर आएंगे !!

दोस्तो से दोस्ती रखा करो तबियत मस्त रहेगी !!
ये वो हक़ीम हैं जो अल्फ़ाज़ सेदुरुस्त किया करते हैं !!

हर नई चीज अच्छी होती है !!
लेकिन दोस्त पुराने ही अच्छे होते हैं !!

ऐ ‪‎दोस्त‬ अब क्या लिखूं तेरी ‪‎तारीफ‬ में !!
बड़ा ‪‎खास‬ है तू मेरी ‪‎जिंदगी‬ में !!

तू कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो ए ज़िन्दगी !!
खुशमिजाज़ दोस्तों के बगैर अच्छी नहीं लगती !!

ये किसने कहा यारी बराबरी वालो से होती है !!
ये तो अनमोल है इसमे सब बराबर होता है !!

न कोई गिला करता हूँ न शिकवा करता हूँ !!
तुम सलामत रहो बस यही दुआ करता हूँ !!

Dosti shayari 2 line hindi

दुश्मनों की जफ़ा का ख़ौफ़ नहीं !!
दोस्तों की वफ़ा से डरते हैं !!

वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त !!
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले !!

अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है !!
जब तू कबूल है तो तेरा सब कुछ कबूल है !!

दोस्त होकर भी महीनों नहीं मिलता मुझसे !!
उस से कहना कि कभी ज़ख्म लगाने आये !!

दाग दुनिया ने दिए ज़ख्म ज़माने से मिले !!
हमको तोहफे ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिले !!

गुनगुनाना तो तकदीर में लिखा कर लाए थे !!
खिलखिलाना दोस्तों से तोहफ़े में मिल गया !!

कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी !!
एक मै हूँ और एक दोस्ती तेरी !!

कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है !!
सच तो ये है दोस्ती में सब बराबर होते है !!

दोस्ती सहल थी मुश्किल कभी ऐसी तो न थी !!
दुश्मन इक दो थे ये महफ़िल कभी ऐसी तो न थी !!

जिसकी शाम अच्छी उसकी रात अच्छी !!
जिसके दोस्त अच्छे उसकी ज़िंदगी अच्छी !!

इस दुनिया में दो ही चीज फेमस है !!
एक तो मेरे पोस्ट दुसरे मेरे दोस्त !!

इक नया ज़ख़्म मिला एक नई उम्र मिली !!
जब किसी शहर में कुछ यार पुराने से मिले !!

गुनगुनाना तो तकदीर में लिखा कर लाए थे !!
खिलखिलाना दोस्तों से तोहफ़े में मिल गया !!

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे !!
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे !!

दुश्मनों से पशेमान होना पड़ा है !!
दोस्तों का ख़ुलूस आज़माने के बाद !!

फर्क तो अपने-अपने सोच में है !!
वरना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती !!

वह एक दोस्त जो मिल कर बिछड़ गया मुझसे !!
हर एक चेहरे पे उस का गुमान होता है !!

आंखे जो आपको समझ सके वहीं दोस्त है !!
वरना खूबसूरत चैहरे तो दुश्मनों के भी होते हैं !!

दोस्तों से बिछड़ के यह एहसास हुआ है !!
बेशक कमीने थे लेकिन रौनक उन्हीं से थी !!

ऐ ‪‎दोस्त‬ अब क्या लिखूं तेरी ‪‎तारीफ‬ में !!
बड़ा ‪‎खास‬ है तू मेरी ‪‎जिंदगी‬ में !!

हमारी दोस्ती का बस एक ही उसूल है !!
ज़ब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है !!

पहले तो ऐहसास था पर अब यकीन है !!
हर लम्हा आपकी जरूरत सी लगती है दोस्त !!

ये जमाना हर बात का दिन तय करता है !!
यारों का जश्न किसी दिन का मोहताज नही !!

आप जिसके वास्ते मुझसे किनारा कर गए !!
आपसे बच कर वही मुझको इशारा कर गए !!

Dosti shayari hindi 2 line

हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नही रखते !!
दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते है !!

इसे भी पढ़े :-

  1. Zindagi Sad Shayari in Hindi Images | ज़िन्दगी सैड शायरी हिंदी
  2. Mehndi Shayari In Hindi with Images | मेहंदी शायरी इन हिंदी

कुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ दोस्त वरना !!
तुझे याद करने की खता हम बार-बार न करते !!

मेरी सल्तनत में देख कर कदम रखना !!
मेरी दोस्ती की क़ैद में ज़मानत नहीं होती !!

तूफानों ​की दुश्मनी से न बचते तो खैर थी​ !!
​साहिल से दोस्तों के भरम ने डुबो दिया​ !!

लोग प्यार में पागल होते है !!
लेकिन हम दोस्ती में पागल है !!

मेरे दोस्तों की पहचान इतनी मुशिकल नहीं !!
वो हँसना भूल जाते हैं मुझे रोता देखकर !!

दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो !!
एक जान है जब दिल चाहे माँग लेना !!

तू कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो ए ज़िन्दगी !!
खुशमिजाज़ दोस्तों के बगैर अच्छी नहीं लगती !!

ये किसने कहा यारी बराबरी वालो से होती है !!
ये तो अनमोल है इसमे सब बराबर होता है !!

न कोई गिला करता हूँ न शिकवा करता हूँ !!
तुम सलामत रहो बस यही दुआ करता हूँ !!

दुश्मनों की जफ़ा का ख़ौफ़ नहीं !!
दोस्तों की वफ़ा से डरते हैं !!

वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त !!
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले !!

अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है !!
जब तू कबूल है तो तेरा सब कुछ कबूल है !!

दोस्त होकर भी महीनों नहीं मिलता मुझसे !!
उस से कहना कि कभी ज़ख्म लगाने आये !!

दाग दुनिया ने दिए ज़ख्म ज़माने से मिले !!
हमको तोहफे ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिले !!

गुनगुनाना तो तकदीर में लिखा कर लाए थे !!
खिलखिलाना दोस्तों से तोहफ़े में मिल गया !!

कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी !!
एक मै हूँ और एक दोस्ती तेरी !!

भगवान् जिन्हें खून के रिश्तों में बांधना भूल जाता है !!
उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर अपनी गलती सुधारता हैं !!

दोस्ती भी कमाल की होती है !!
वजनदार होती है फिर भी बोझ नहीं लगती !!

बेवजह है तभी तो दोस्ती है !!
वजह होती तो कारोबार होता !!

हमारी आदतें कुछ अलग है इस दुनिया वालों से !!
हम दोस्त थोड़े कम रखते हैं लेकिन लाजवाब रखते हैं !!

कुछ गलतियाँ की है जो अब हमें सवारनी है !!
उन्होंने तो फर्ज पूरे कर दिएअब हमें भी दोस्ती निभानी है !!

दोस्ती अगर दूर भी होती है !!
तो भी ये कोहिनूर होती है !!

दोस्तों से बिछड़ के यह एहसास हुआ ग़ालिब !!
थे तो कमीने लेकिन रौनक भी उन्ही से थी !!

अपना तो कोई दोस्त नही है !!
सब साले कलेजे के टुकडे है !!

मेरी दोस्ती का फायदा उठा लेना !!
क्युंकी मेरी दुश्मनी का नुकसान सह नही पाओगे !!

ज़िंदगी में कोई पल बेशक खुशी का ना हो !!
पर ऐ खुदा! मेरा दोस्त मुझसे कभी जुदा ना हो !!

2 line shayari dosti

वफ़ा करके जो दिलो में बसते है !!
खुदा क़सम ऐसे दोस्तों पे हम दिलो-जा से मरते है !!

दोस्तो से टूट कर रहोगे तो कुत्ते भी सतायेंगे !!
और दोस्तो से जुड़ कर रहोगे तो शेर भी घबरायेंगे !!

माँ ने कहा था कभी किसीका दिल मत तोडना !!
इसलिए हमने दिल को छोड के बाक़ी सब तोड़ा !!

दोस्ती सच्ची होनी चाहिए !!
पक्की तो सड़क भी होती है !!

दोस्ती के लिए दिल तोड़ सकते है !!
लेकिन दिल के लिए दोस्ती नहीं !!

तेरी यारी में हम कुछ बिगड़ से गए !!
शरीफ तो वैसे भी थे नहीं अब एक्स्ट्रा कमीने हो गए !!

सच्चा दोस्त साथ देता है तब !!
जब अपना साया भी साथ छोड़ देता है !!

कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है !!
सच तो ये है दोस्ती में सब बराबर होते है !!

दोस्ती हो तो मुन्ना और सर्किट जैसी !!
मतलब बापू दिख रहे है तो दिख रहे है !!

दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको !!
हम तो दोस्तों के रूठ जाने से डरते हैं !!

दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नही होतीहै !!
जिनसे दोस्ती हो जाती है वह लोग ही स्पेशल हो जाते है !!

बर साथ चलते रहो ऐ दोस्त !!
कुछ पल की नहीं यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए !!

तुम मुझसे दोस्ती का मोल ना पूछना कभी !!
तुम्हें किसने कहा की पेड़ छाँव बेचते हैं कभी !!

दुनियादारी नहीं आती पर इतना मालुम है !!
सच्ची दोस्ती कैसे निभाई जाती है !!

कितनी छोटी सी है दुनिया मेरी !!
एक मैं हूँ और एक दोस्ती तेरी !!

एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता !!
जब तक कि आप गलत रास्ते पर न जा रहे हो !!

दोस्तों की दोस्ती में कोई रूल नहीं होता !!
और ये सीखने के लिए कोई स्कूल नहीं होता !!

कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है !!
सच तो ये है दोस्ती में सब बराबर होते है !!

किसी के हाथ में हीरा किसी के कानमें हीरा !!
मुझे हीरे से मतलब क्या मेरे तो दोस्त हीरे हैं !!

यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं !!
स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है !!

फर्क तो अपनेअपने सोच में है वरना !!
दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती !!

सच्चा दोस्त मिलना बहुत ही मुश्किल है !!
मैं खुद हैरान हूँ कि तुम लोगों ने मुझे ढूढ़ कैसे लिया !!

आजकल व्यवहार और दोस्त हजार के नोट जैसी हो गई है !!
डर लगता है कहीं नकली न हो !!

दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो !!
वफा करने वाले दोस्त अकसर गरीब हुआ करते हैं !!

दोस्तों से बिछड़ के यह एहसास हुआ ग़ालिब थे !!
तो कमीने लेकिन रौनक भी उन्हीं से थी !!

यारी निभाते हैं जान देकर खौफ खाती है दुनिया हमसे !!
क्यूँकि हम जीते हैं शेर की दहाड़ लेकर !!

कुदरत का नियम है मित्र और चित्र !!
दिल् से बनाओगे तो उनके रंग जरूर निखर आएंगे !!

सारी शिकायतों का हिसाब जोड़ कर रखा था मैंने !!
दोस्त ने गले लगाकर सारा गणित ही बिगाड़ दिया !!

दुवा करो वो मुझको मिल जाए यारो !!
सुना है दोस्तों की दुआ में फरिश्तों की आवाज़ होती है !!

ना किसी लड़की की चाहत ना पढाई का जज्बा था !!
बस चार पागल दोस्त थे और लास्ट बेंच पर कब्ज़ा था !!

मेरे पास I love u बोलने वाली GF तो नही है पर !!
रोज मुझे गाली देने वाले कमीने दोस्त जरूर है !!

Dosti shayari in urdu 2 line hindi

दोस्त शब्द का अर्थ बड़ा ही मस्त होता हैं !!
हमारे दोष का जो अस्त कर दे वही दोस्त होता हैं !!

तेरी यारी में हम कुछ बिगड़ से गए !!
शरीफ तो वैसे भी थे नहीं अब एक्स्ट्रा कमीने हो गए !!

दोस्त दवा से भी ज्यादा अच्छे होते हैं क्योंकि !!
अच्छी दोस्ती की कोई Expiry Date नहीं होती !!

लिखा था राशी में आज खजाना मिलेगा !!
एक गली से गुज़रे तो पुराने दोस्त मिल गये !!

साथ जब भी छोड़ना तो मुस्कुराकर छोड़ना मेरे दोस्तों !!
ताकि दुनिया ये ना समझे हम में दूरी हो गई !!

आपकी छाती आकार में बढ़ जाएगी !!
बस बिस्तर पर जाने से पहले ऐसा करें !!

दोस्तो से टूट कर रहोगे तो कुत्ते भी सतायेंगे !!
और दोस्तो से जुड़ कर रहोगे तो शेर भी घबरायेंगे !!

दोस्तो से टूट कर रहोगे तो कुत्ते भी सतायेंगे !!
और दोस्तो से जुड़ कर रहोगे तो शेर भी घबरायेंगे !!

भले ही अपने जिगरी दोस्त कम हैं !!
पर जीतने भी है परमाणु बम है !!

दोस्ती में दोस्त दोस्त का ख़ुदा होता है !!
महसूस तब होता है जब दोस्त दोस्त से जुदा होता है !!

करलो हम से दोस्ती लड़ना मुश्किल होगा !!
वरना लिखेंगे इतिहास ऐसा पढना मुश्किल होगा !!

वो चाय ही क्या जिसमे उबाल न हो !!
और वो दोस्त ही क्या जिसमे बवाल ना हो !!

कोन कहता है की यारी बर्बाद करती है !!
अरे ओ यारो कोई निभाने वाला हो तो दुनिया याद करती है !!

मिली तो जिंदगी हमे बेरंग ही थी !!
रंग तो यारों की महफिलों ने भरे हैं !!

लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है !!
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है !!

दोस्ती के लिए दिल तोड़ सकते है !!
लेकिन दिल के लिए दोस्ती नहीं !!

सच्चा दोस्त साथ देता है तब !!
जब अपना साया भी साथ छोड़ देता है !!

वक़्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त !!
मजा तो तब आये जब वक़्त बदल जाये और यार ना बदले !!

दोस्ती हो तो मुन्ना और सर्किट जैसी !!
मतलब बापू दिख रहे है तो दिख रहे है !!

सच्चा दोस्त मिलना बहुत ही मुश्किल है !!
मैं खुद हैरान हूँ कि तुम लोगों ने मुझे ढूढ़ कैसे लिया !!

हम दोस्तों के लिए दिल तोड़ सकते है !!
लेकिन दिल के लिए दोस्त नहीं !!

इस दुनिया में दो ही चीज फेमस है !!
एक तो मेरे पोस्ट दुसरे मेरे दोस्त !!

रिश्तों के नाम भी अजीब है वो सिर्फ दोस्त है !!
फिर भी घरवालों से करीब है !!

दावे दोस्ती के मुझे नहीं आते यारों !!
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना !!

दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो !!
वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं !!

अपनी दोस्ती का बस इतना सा असूल है !!
जो तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है !!

चुप हो किस वजह से हमें मालूम नहीं मगर !!
दिल डूब सा जाता है जब तुम बकवास नहीं करते !!

करलो हम से दोस्ती लड़ना मुश्किल होगा !!
वरना लिखेंगे इतिहास ऐसा पढना मुश्किल होग !!

दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है !!
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है !!

दोस्ती के दीवाने है इसीलिए हाथ फैला दिया !!
वर्ना हम तो खुद के लिए भी दुआ नहीं करते !!

माँ ने कहा था कभी किसीका दिल मत तोडना !!
इसलिए हमने दिल को छोड के बाक़ी सब तोड़ा !!

Dosti shayari in hindi 2 line download

दोस्ती में लोग जान भी देते है !!
लेकिन अपनी जान का Mobile नंबर नहीं देते !!

वातावरण को जो महका दे उसे इत्र कहते हैं !!
जीवन को जो महका दे उसे ही मित्र कहते हैं !!

ज़िंदगी रही तो साथ निभाऊंगा दोस्तो !!
अगर भूल गया तो समझ लेना शादी हो गई !!

फर्क तो अपनी अपनी सोच में होती है जनाब !!
वरना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नहीं होती !!

कुछ दोस्त सीधे साधे भी अच्छे नहीं लगते !!
और कुछ कमीने जान से भी प्यारे होते है !!

वो Glass ही क्या जिसमे Drink छूट जाये !!
और वो यारी ही क्या जो एक लड़की की वजह से टूट जाये !!

हज़ारो दोस्त आये और हज़ारों दोस्त गए लेकिन !!
वो स्कूल वाले दोस्त आज भी याद आते है !!

कौन कहता है कि मुझ में कोई कमाल रखा है !!
मुझे तो बस कुछ दोस्तों ने संभाल रक्खा है !!

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जाएंगे !!
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती हम निभाएंगे !!

हमारी दोस्ती एक दूजे से ही पूरी है !!
वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल अधूरी है !!

दो ऊँगली जोड़ने से दोस्ती हो जाती है !!
यही तो दोस्ती की ख़ूबसूरती कहलाती है !!

बेशक दोस्त से फासला हो जाए !!
मगर उसकी दोस्ती से फासला कभी मत करना !!

अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है !!
जब तू कबूल है तो तेरा सब-कुछ कुबूल है !!

दोस्ती दिल मे उतर जाती तो प्यार कहलाती है !!
और दिमाग मे उतर जाए तो और भी खूबसूरत हो जाती है !!

सफर है दोस्ती का जिसका कभी अंत नही होता !!
दोस्ती है हमारी सबसे प्यारी जो कभी खत्म नहीं होता !!

दो रास्ते जिंदगी के दोस्ती और प्यार !!
एक जाम से भरा दुसरा इल्जाम से !!

न दोस्ती से रहे और न दुश्मनी से रहे !!
हमें तमाम गिले अपनी आगही से रहे !!

समझता ही नहीं वो शक्स मेरे अल्फ़ाज़ों की गहराई !!
मैने हर वो लफ्ज़ कह दिया जिसमें दोस्ती हो !!

ये किसने कहा दोस्ती बराबरी वालो से होती है !!
ये तो अनमोल है इसमे सब बराबर होता है !!

दोस्ती मोहताज़ हो सकती है दो शख्स की !!
पर इश्क़ तो एकतरफ़ा ही काफी है जनाब !!

बेवजह है तभी तो दोस्ती है !!
वजह होती तो कारोबार होता !!

इतनी सारी बातें मत किया करो मुझसे !!
दोस्ती को प्यार में बदलते वक्त नहीं लगता है !!

मैं कोई रिश्ता नहीं हूँ जो निभाओगे मुझे !!
बस दोस्त हूँ दोस्ती से ही पाओगे मुझे !!

कौन कहता है की दोस्ती यारी बर्बाद करती है !!
कोई निभाने वाला हो तो दुनिया याद करती है !!

सबके अपने उसूल होते हैं !!
दोस्ती के लिए कांटे भी कुबूल होते हैं !!

कितने कमाल की होती है ना दोस्ती !!
वजन होता है लेकिन बोझ नही होती !!

दावे दोस्ती के मुझे नहीं आते यारो !!
एक जान है जब दिल चाहें मांग लेना !!

यारों ने मेरे वास्ते क्या कुछ नहीं किया !!
सौ बार शुक्रिया Hundred बार शुक्रिया Billion बार शुक्रिया !!

वक़्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त !!
मजा तो तब आये जब वक़्त बदल जाये और यार ना बदले !!

सच्चा दोस्त मिलना बहुत ही मुश्किल है !!
मैं खुद हैरान हूँ कि तुम लोगों ने मुझे ढूढ़ कैसे लिया !!

2 line shayari in hindi on dosti

भाई की पहोंच दिल्ली से लेकर कब्रस्तान तक हैं !!
आवाज दिल्ली तक जाती हैं ओर दुश्मन कब्रस्तान तक !!

दोस्त दवा से भी ज्यादा अच्छे होते हैं क्योंकि !!
अच्छी दोस्ती की कोई Expiry Date नहीं होती !!

सारे रिश्ते जन्म से पहले ही बन जाते है !!
एक दोस्ती का ही रिश्ता जन्म के बाद बनता है !!

एक तेरी यारी का ही सातों जनम !!
हक़दार हूँ मैं तेरा यार हूँ मैं !!

चुप हो किस वजह से हमें मालूम नहीं मगर !!
दिल डूब सा जाता है जब तुम बकवास नहीं करते !!

किसी कोयले की तरह मामूली से थे हम !!
तेरी दोस्ती ने तराश कर हीरा बना दिया हमें !!

अच्छा वक्त से ज्यादा अच्छा दोस्त अजीज रखो क्योंकि एक !!
अच्छा दोस्त बुरे वक्त को भी अच्छा बना देता है !!

दोस्तों की महफ़िल सजे ज़माना हो गया !!
लगता है खुल के जिए ज़माना हो गया !!

दोस्त तुम पत्थर भी मारोगे तो भर लेंगे झोली अपनी !!
क्योंकि हम यारों के तोहफ़े ठुकराया नहीं करते !!

इसे भी पढ़े :-

  1. Swami Vivekananda thoughts in hindi | स्वामी विवेकानंद के विचार ईन हिंदी
  2. Gautam buddha quotes in hindi | गौतम बुद्ध कोट्स ईन हिंदी

दोस्ती का फ़र्ज़ यूँ ही निभाते रहेंगे !!
वक्त बेवक्त आपको सताते रहेंगे !!

Dosti में दोस्त दोस्त का खुदा होता है !!
महसूस तो तब होता है जब वह जुदा होता है !!

दोस्त के नाम का एक खत जेब में रखकर क्या चला !!
करीब से गुजरने वाले पूछते हैं इत्र का नाम क्या है !!

अगर मिलती मुझे दो दिन की बादशाहत !!
ऐ दोस्त तो हमारी रियासत में तेरे नाम के सिक्के चला करते !!

जगह ही नहीं है दिल में अब दुश्मनों के लिए !!
कब्ज़ा दोस्तों का कुछ ज्यादा ही हो गया है !!

इतनी ऊंचाई भी किस काम की है यारो !!
की इंसान चढ़े और इंसानियत से ही उतर जाये !!

दुश्मन जलते हैं मुझसे क्योंकि !!
दोस्तों के रूप में भाई है मेरे !!

अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है !!
ज़ब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है !!

लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है !!
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है !!

दोस्ती के लिए दिल तोड़ सकता हूँ !!
लेकिन दिल के लिए दोस्ती बिलकुल नही !!

लोग तो प्यार में पागल होते हैं !!
हम तो दोस्ती में पागल हैं !!

लाख दोस्त होंगे तेरे मगर !!
तेरी दोस्ती को महसूस सिर्फ मेने किया है !!

होठों पे मुस्कान थी कंधो पे बस्ता था !!
सुकून के मामले में वो जमाना सस्ता था !!

वो सिर्फ बेस्ट फ्रेंड ही नहीं !!
दुनिया है मेरी यह भी पढ़े !!

आदते अलग है मेरी दुनिया वालों से !!
कम दोस्त रखता हूँ पर लाजवाब रखता हूँ !!

एक चाहत होती है दोस्तों के साथ जीने की जनाब !!
वरना पता तो हमें भी है की मरना अकेले ही है !!

पल पल दिल के पास !!
तुम रहते हो !!

दोस्तों से बिछड़ कर यह हकीकत खुली !!
बेशक कमीने थेपर रौनक उन्हीं से थी !!

ऐ दोस्त खुदा करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो !!
करतूत मेरी हूँ और बे-इज़ती तेरी हो !!

दोस्ती में दोस्त दोस्त का ख़ुदा होता है !!
महसूस तब होता है जब जुदा होता है !!

सादगी अगर हो लफ्जो में यकीन मानो प्यार !!
बेपनाह और दोस्त बेमिसाल मिल ही जाते हैं !!

Dosti ki shayari 2 line

एक दोस्त के साथ अंधेरे में चलना !!
अकेले रोशनी में चलने से कहीं बेहतर है !!

खुश नसीब होते है वो लोग जिनके दोस्त कहते है !!
की परेशान मत हो मैं हूँ ना तुम्हारे साथ !!

हमारी दोस्ती कान्हा और सुदामा जैसी है !!
एक बार हो गई तो फिर जिंदगी भर नही टूटती !!

अगर दोस्ती हो जाए रूह से !!
तो उसका रुतबा भी मोहब्बत से कम थोड़ी ना हैं !!

स्कूल के दोस्त कितने भी कमीने हो !!
स्कूल खत्म होने के बाद उनकी याद बहुत आती है !!

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जाएंगे !!
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती हम निभाएंगे !!

हर वक़्त फ़िजाओं मे महसूस करोगे तुम मुझे !!
हम दोस्ती की वो ख़ुशबू हैं !!
जो महकेंगे ज़मानों तक !!

बेशक दोस्त से फासला हो जाए !!
मगर उसकी दोस्ती से फासला कभी मत करना !!

मेरी दोस्ती का फायदा उठा लेना !!
क्युंकी मेरी दुश्मनी का नुकसान सह नही पाओगे !!

कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है !!
सच तो ये है दोस्ती में सब बराबर होते है !!

दोस्ती इम्तिहान नहीं विश्वास चाहती है !!
नज़र कुछ और नहीं बस दोस्त का दीदार चाहती है !!

दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है !!
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है !!

दोस्ती का फर्ज इस तरह निभाया जाये !!
अगर रहीम रहे भूखा तो राम से भी ना खाया जाये !!

तुम मुझसे दोस्ती का मोल ना पूछना कभी !!
तुम्हें किसने कहा की पेड़ छाँव बेचते हैं कभी !!

किसी के हाथ में हीरा किसी के कानमें हीरा !!
मुझे हीरे से मतलब क्या मेरे तो दोस्त हीरे हैं !!

सारे रिश्ते जन्म से पहले ही बन जाते है !!
एक दोस्ती का ही रिश्ता जन्म के बाद बनता है !!

इस दुनिया का एक ही नियम है !!
प्यार साथ दे ना दे पर यार जरूर साथ देते हैं !!

दोस्ती को जोड़ने के लियें !!
ज़रूरत नहीं धन दौलत की !!

मित्रता करने में धीमे रहिये पर जब !!
कर लीजिये तो उसे मजबूती से निभाइए और उसपर !!
स्थिर रहिये !!

दोस्ती के लिए दिल तोड़ सकता हूँ !!
लेकिन दिल के लिए दोस्ती बिलकुल नहीं !!

मेरे दोस्तों की पहचान इतनी मुशिकल नहीं !!
वो हँसना भूल जाते है मुझे रोता देखकर !!

ये तो बस निखर जाती हैं !!
सिर्फ़ वफ़ाओ की दौलत से !!

कौन कहता है की मुझ में कोई कमाल रखा है !!
मुझे तो बस कुछ दोस्तो ने संभाल रक्खा है !!

दोस्तो से टूट कर रहोगे तो कुत्ते भी सतायेंगे !!
और दोस्तो से जुड़ कर रहोगे तो शेर भी घबरायेंगे !!

मुझसे दोस्त नहीं बदले जाते !!
चाहे लाख दूरी होने पर !!

एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में !!
नहीं आता जब तक कि आप गलत रास्ते पे ना जारहे हों !!

दोस्त है तो सुकुने जिंदगानी है !!
वो नहीं तो हम नहीं फिर तो बाकि क्या कहानी है !!

बेवजह है तभी तो दोस्ती है !!
यार वजह होती तो व्यापार होता !!

तुम मुझसे दोस्ती का मोल ना पूछना कभी !!
तुम्हें किसने कहा की पेड़ छाँव बेचते है !!

दोस्ती हैं तो साँसे हैं !!
दोस्ती हैं तो ख़ुशियाँ हैं !!

माना आज दोस्तों की मंज़िले अलग हैं !!
पर यारों हमारे बचपन के यादों के रास्ते एक हैं !!

2 line shayari in hindi dosti

अपना तो कोई दोस्त नही है !!
सबसाले कलेजे के टुकडेहै !!

दोस्तो से टूट कर रहोगे तो कुत्ते भी सतायेंगे !!
और दोस्तो से जुड़ कर रहोगे तो शेर भी घबरायेंगे !!

जलते है मेरे दुश्मन मुझसे !!
क्यूंकि मेरे दोस्त मुझे दोस्त नहीं भाई मानते है !!

यारियाँ ही रह जाती है मुनाफ़ा बन के !!
मोहब्बत के सौदों में नुक़सान बहोत है !!

पूराने साल को भले भूल जाये !!
पूरानी दोस्ती को नही भूलेंगे !!

कभी-कभी हम अपने Bestie को देखकर !!
सोचते हैं जिससे इसकी शादी होगी उसका क्या होगा !!

एक दोस्त के साथ अंधेरे में चलना !!
अकेले रोशनी में चलने से कहीं बेहतर है !!

खींच कर उतार देते हैं उम्र की चादर !!
ये कम्बख्त दोस्त कभी बूढ़ा नहीं होने देते !!

सच्चा ‪दोस्त‬ मिलना बहोत ही ‪मुश्किल‬ है !!
मैं खुद ‪हैरान‬ हूँ कि तुम लोगों ने मुझे ‪ढूढ़‬ कैसे लिया !!

क्या खूब था वह बचपन भी !!
जब 2 उँगलियाँ जोड़ने से दोस्ती हो जाती थी !!

लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है !!
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है !!

एक सच्चा मित्र वो है जो उस वक़्त आपके !!
साथ खड़ा है जब उसे कहीं और होना चाहिए था !!

कितने कमाल की होती है ना दोस्ती !!
वजन होता है लेकिन बोझ नहीं होता !!

दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो !!
वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं !!

दोस्ती वही अच्छी होती है !!
जिसमे कुछ बोलने से पहले सोचना ना पड़े !!

दोस्ती कभी ख़ास लोगों से नहीं होती !!
जिनसे हो जाती है वही लोग ज़िन्दगी में ख़ास बन जाते है !!

भले ही अपने जिगरी दोस्त कमहैं !! पर जीतने भी है सारे परमाणु बमहैं !!

जिंदगी में कई दोस्त बनाना एक आम बात हैं लेकिन !!
एक ही दोस्त से जिंदगी भर दोस्ती निभाना खास बात हैं !!

दोस्ती प्यार से भी बड़ी है !!
क्योंकि दोस्त कभी बेवफ़ा नहीं होते !!

छू ना सकूं आसमान तो ना ही सही दोस्तों !!
आपके_दिल को छू जाऊं बस इतनी सी तमन्ना हैं !!

बादल से बादल मिलते है तो बारिशहोती है !! दोस्त से दोस्त मिलते है तो ईदहोती हैं !!

कितनी खुशनसीब हो तुम के तुम्हें !!
मुझ जैसी प्यारी और मासूम दोस्त मिली !!

स्कूल के दोस्त कितने भी कमीने हो !!
स्कूल खत्म होने के बाद उनकी याद बहुत आती है !!

प्यार में अक्सर कम हो जाती है !!
दोस्ती पर दोस्ती में प्यार कभी कम नहीं होता !!

वफ़ा करके जो दिलो में बसते है खुदा !!
क़सम ऐसे दोस्तों पे हम दिलो-जा से मरते है !!

दोस्तो से टूट कर रहोगे तो कुत्ते भी सतायेंगे !!
और दोस्तो से जुड़ कर रहोगे तो शेर भी घबरायेंगे !!

दोस्ती के लिए दिल तोड़ सकते है !!
लेकिन दिल के लिए दोस्ती नहीं !!

Dosti sad shayari in hindi 2 line

तेरी यारी में हम कुछ बिगड़ से गए !!
शरीफ तो वैसे भी थे नहीं अब एक्स्ट्रा कमीने हो गए !!

सच्चा दोस्त साथ देता है तब !!
जब अपना साया भी साथ छोड़ देता है

हमे कोई सपोर्ट करे या ना करे लेकीन !!
हम भाई भाई मिलकर !!
विस्पोट जरूर करेंगे !!

जिंदा रहा तो तुम्हारा साथ निभाऊंगा दोस्तो !!
अगर कभी भूल गया तो समझ लेना कि !!
शादी हो गयी !!

मुझे परवाह नहीं दुनिया खफा रहे !!
बस इतनी सी दुआ है !!
दोस्त मेहरबां रहे !!

तेरे बग़ैर ना गुज़रेगी ज़िन्दगी !!
ऐ दोस्त मैं क्या करूं !!
ज़माने की दोस्ती लेकर !!

सादगी अगर हो लफ्जो में यकीन मानो !!
प्यार बेपनाह !!
और दोस्त बेमिसाल मिल ही जाते हैं !!

लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्युँ हो !!
मैने कहा दुनिया साथ दे न !!
दे मेरा दोस्त तो साथ हैं !!

आदतें अलग हैं मेरी दुनिया वालों से !!
दोस्त कम रखता हूँ !!
पर लाजवाब रखता हूँ !!

अपने सायें से भी ज़यादा यकीं है !!
मुझे तुम पर !!
अंधेरों में तुम तो मिल जाते हो !!
साया नहीं मिलता !!

किस्मत वालों को ही मिलती है !!
पनाह दोस्तों के दिल में !!
यूँ ही हर शख्स !!
जन्नत का हक़दार नहीं होता !!

नैनो की तो बात नैना जाने हैं !!
पर मेरे दिल की बात !!
साले दोस्त कैसे जान जाते हैं !!

तेरे जैसा यार कहाँ !!
कहाँ ऐसा याराना याद करेगी दुनिया !!
तेरा मेरा अफसानां !!

भगवान जाने मेरे दोस्तों को !!
कैसी भाभी मिलेगी !!
लेकिन दोस्त मेरे सारे 1 no हीरे हैं हीरे !!

एक बात कहें !!
दोस्ती के आगें हमारे लिए कुछ भी नहीं !!
मोहब्बत भी नहीं !!

वो अच्छा है तो अच्छा है !!
वो बुरा है तो भी अच्छा है !!
दोस्ती के मिजाज़ में !!
यारों के ऐब नहीं देखे जाते !!

दोस्ती करके देखो !!
दोस्ती में दोस्त अनमोल होता है !!
यह एहसास तब होता है जब दोस्त !!
दोस्त से अलग होता है !!

आदतें अलग हैं मेरी दुनिया वालों से !!
दोस्त कम रखता हूँ !!
पर लाजवाब रखता हूँ !!

किस्मत वालों को ही मिलती है !!
पनाह दोस्तों के दिल में !!
यूँ ही हर शख्स !!
जन्नत का हक़दार नहीं होता !!

हम तो बस इतना उसूल रखते है !!
जब हम तुझे कुबूल करते है !!
तो तेरा सब कुछ कुबूल करते है !!

दोस्ती का वो पुराना पल याद आता है !!
मेरी आँखों को भर जाता है !!
तेरी दोस्ती सदा जिंदा रहे !!
यही हमारा दिल चाहता है !!

शौक भले ही हम मेहफिलो का रखते है !!
लेकिन वहाँ शराब का नही !!
हमारी_दोस्ती का नशा रहेता है !!

दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती है !!
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है !!
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है !!
पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो तो इतिहास बनाती है !!

अगर मिलती मुझे एक दिन भी बादशाही !!
तो ए दोस्तों मेरी रियासत में हमारी !!
दोस्ती के सिक्के चलते !!

उम्र और ज़िन्दगी में बस इतना फर्क है !!
जो दोस्तों के बिना बीती वो उम्र !!
जो दोस्तों के साथ बीती वो ज़िन्दगी !!

हम तो बस इतना उसूल रखते है !!
जब हम तुझे कुबूल करते है !!
तो तेरा सब कुछ कुबूल करते है !!

दोस्ती का वो पुराना पल याद आता है !!
मेरी आँखों को भर जाता है !!
तेरी दोस्ती सदा जिंदा रहे !!
यही हमारा दिल चाहता है !!

Dosti shayari in 2 line

वो पूछते हैं इतने गम में !!
भी खुश कैसे रहते हो !!
मैने कहा !!
प्यार साथ दे न दे !!
यार साथ हैं !!

वो अच्छा है तो अच्छा है !!
वो बुरा है तो भी अच्छा है !!
दोस्ती के मिजाज़ में !!
यारों के ऐब नहीं देखे जाते !!

अगर मिलती मुझे एक दिन भी बादशाही !!
तो ए दोस्तों मेरी रियासत में !!
हमारी दोस्ती के सिक्के चलते !!

फूलों की दोस्ती से काटों की दोस्ती बेहतर है !!
जो हमें कठिन से कठिन रास्तों पर !!
चलने के लिए प्रेरित करती है !!

ऐ दोस्त मैं तुम्हे भूल जाऊं !!
ये तेरी भूल है !!
तेरी क्या तारीफ करूँ !!
तू एक महकता हुआ फूल है !!

किनारो पे सागर के ख़ज़ाने नहीं आते !!
जीवन में दोस्त पुराने नहीं आते !!
जी लो इन पलों को हंस के जनाब !!
फिर लौट के दोस्ती के ज़माने नहीं आते !!

दोस्ती अक्षर नहीं जो मिट जाये !!
सफर नहीं जो कट जाये !!
ये तो वो अहसास हैं !!
जिसके लिये जिना भी कम पड जाये !!

तुम जो कहती हो कि छोड़ दो !!
अपने आवारा दोस्त को !!
क्या तुम मेरे जनाजा उठा सकती हो !!

जो मिला था वो दोस्ती का मज़ा है !!
अब जो मिल रहा है !!
वो किसी पर भरोसा करने की सजा है !!

मंजिलों से अपनी दूर ना जाना !!
रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना !!
जब भी जरूरत हो जिन्दगी में किसी अपने की !!
हम अपने हैं ये भूल ना जाना !!

दोस्त के नाम का एक खत जेब में रखकर क्या चला !!
करीब से गुजरने वाले पूछते हैं !!
इत्र का नाम क्या है !!

इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है !!
दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती !!
निभाने वाले हमेशा बड़े होते हैं !!

ऐ खुदा अपनी अदालत में !!
मेरी ज़मानत रखना !!
मैं रहूँ या ना रहूँ !!
मेरे दोस्तों को सलामत रखनारखना !!

बच्चे वसीयत पूछते है !!
रिश्ते हैशियत पूछते है !!
वो दोस्त ही है जो !!
मेरी खैरियत पूछते है !!

भाई की पहोंच दिल्ली से लेकर कब्रस्तान तक हैं !!
आवाज दिल्ली तक जाती हैं !!
ओर दुश्मन कब्रस्तान तक !!

कितना कुछ जानता होगा वो दोस्त मेरे बारे में !!
जो मेरी मुस्कुराहट देख कर कहता है !!
चल बता उदास क्यूँ है !!

भाई की पहोंच दिल्ली से लेकर कब्रस्तान तक हैं !!
आवाज दिल्ली तक जाती हैं !!
ओर दुश्मन कब्रस्तान तक !!

हमारे पुर्वज तो पत्थर से आग लगाते थे !!
और आग आज भी लग जाती है !!
बस पत्थर की जगह हमारी Dosti है !!

दोस्ती में ना कोई दिन !!
ना कोई वार होता हैं !!
ये तो वो एहसास है !!
जिसमे बस प्यार होता हैं !!

Dosti shayari 2 line in hindi

मेरी दोस्ती के जादू से तुम अभी वाकिफ नहीं हो !!
हम जीना सिखा देते है !!
उसे भी जिसने मरने के ठानी हो !!

दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नहीं होती !!
जिनसे दोस्ती होती है !!
वो लोग ही स्पेशल हो जाते है !!

दोस्ती ऐसी होनी चाहिए !!
लोग देखते ही बोले !!
आ गए दोनों आज ना जाने !!
कौनसा काण्ड करेंगे !!

दोस्तों की दोस्ती में कभी !!
कोई रूल नहीं होता है !!
और ये सिखाने के लिए !!
कोई स्कूल नहीं होता है !!

दोस्ती एक अफ़साना है !!
अपनाया तो अपना हैं !!
भूल गया तो सपना हैं !!

सच्चे दोस्त कभी गिरने नहीं देते !!
न किसी कि नजरों में !!
न किसी के कदमों में !!

आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है !!
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है !!
अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में !!
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है !!

सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देख लो !!
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देख लो.
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग !!
जितनी बार चाहे आग लगा कर देख लो !!

मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है !!
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है !!
बिक जाता है हर रिश्ता इस ज़माने में !!
सिर्फ दोस्ती ही यहाँ Not For Sale है !!

कैसे कह दू की तुम मेरी ज़िंदगीं नहीं हो !!
तेरे लिए दुनिया को रुला देंगे यार !!
पर तुम्हे कभी ना रोने देंगे !!

आजमा कर देखना कभी !!
तुम्हे निराश ना होने देंगे !!
कर देंगे अपनी हर ख़ुशी कुर्बान !!
पर तेरी मुस्कराहट ना खोने देंगे !!

सारे दोस्त एक जैसे नहीं होते !!
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते !!
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ !!
कौन कहता है कि तारे जमीन पर नहीं होते !!

तू रूठा रूठा सा लगता है !!
कोई तरकीब बता मनाने की !!
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दूंगा !!
तू क़ीमत बता मुस्कुराने की !!

हम दोस्तों के होते बुरा टाइम नही आ सकता !!
अगर आ भी जाए तो हमारी !!
दोस्ती के आगे नही टिक सकता !!

दोस्ती में लोग जान भी देते है !!
लेकिन अपनी जान का !!
Mobile नंबर नहीं देते !!

दोस्तीसे कीमती कोई जागीर नही होती !!
दोस्ती से खूबसूर्तकोई तस्वीर नही होती !!
दोस्ती यूँ तो कचा धागा है मगर !!
इस धागे से मजबूत कोई ज़ंजीर नही होती !!

दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करू !!
आप भूल भी जाओ तो मै हर पल याद करू !!
खुदा ने बस इतना सिखाया मूझे !!
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करू !!

देख पगली !!
मुझे यूँ ‎ What‬Sapp ‪ Instagram‬ Hike‬ !!
और ‪‎Facebook‬ पर मत तलाश किया करो !!
हम तो हमेशा अपने जिगरी दोस्तों के पास मिलते हैं !!

इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है !!
इश्क मेरी रुह तो दोस्ती मेरी जान है !!
इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी !!
पर दोस्ती पर मेरा इश्क भी कुर्बान है !!

मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है !!
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है !!
बिक जाता है हर रिश्ता इस दुनिया में !!
बस एक दोस्ती है जो Not For Sale है !!

दोस्ती कोई खोज नहीं होती !!
ये हर किसी से हर रोज़ नहीं होती !!
अपनी ज़िन्दगी में हमें बे !!
वज़ह मत समझना !!
क्यूंकि पलकें आँखों पर कभी भोज नहीं होती !!

दोस्ती तो एक झोका हैं हवा का !!
दोस्ती तो एक नाम हैं वफ़ा का !!
औरो के लिए चाहे कुछ भी हो !!
हमारे लिए तो दोस्ती हसीन तोफा हैं खुदा का !!

इसे भी पढ़े :-

  1. Happy Makar Sankranti Wishes In Hindi 2024 | मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
  2. Pehchan Patra Download Kaise Kare

शुक्रिया ए दोस्त मेरी जिंदगी में आने के लिए !!
हर लम्हों को इतना खूबसूरत बनाने के लिए !!
तू है तो हर खुशी पर मेरा नाम लिख गया है !!
शुक्रिया मुझे इतना खुश नसीब बनाने के लिए !!

एक दोस्त ने दोस्त से पूछा !!
दोस्त का मतलब क्या होता है !!
दोस्त ने मुस्कुराकर जवाब दिया !!
पागल एक दोस्त ही तो है जिसका कोई !!
मतलब नहीं होता और जहां मतलब !!
वहां कोई दोस्त नहीं होता !!

याद करते हैं हम यारो की दोस्ती !!
यादों से दिल भर जाता है !!
कल साथ जिया करते थे मिलकर !!
आज मिलने को दिल तरस जाता है !!

Dosti par shayari 2 line

जिंदगी रही तो !!
दोस्ती निभाएंगे !!
दिल की बात तुम्हें ही बताएंगे !!
साथ रहेंगे हर सुख दुख में !!
लेकिन अगर कभी भूले हमें !!
तो कान के नीचे दो लगाएंगे !!

दोस्त के नाम का एक खत !!
जेब में रखकर क्या चला !!
करीब से गुजरने वाले पूछते हैं !!
इत्र का नाम क्या है !!

दोस्त वह नहीं जो मिट जाए !!
रास्तों की तरह कट जाए !!
दोस्तों वह प्यारा एहसास है !!
जिसमें सब कुछ पल भर में ही सिमट जाए !!

मुझे यह नहीं पता !!
मैं एक बेहतरीन दोस्त हूं या नहीं !!
लेकिन ये मुझे पूरा यकीन है जो मेरा दोस्त है !!
वह सब बेहतरीन है !!

कौन किस से चाहकर दूर होता है !!
हर कोई अपने हालातों से मजबूर होता है !!
हम तो बस इतना जानते हैं !!
हर रिश्ता मोती और हर दोस्त कोहिनूर होता है !!

लोग कहते हैं कि इतनी दोस्ती मत करो !!
कि दोस्ती दिल पर सवार हो जाए !!
हम कहते हैं कि दोस्ती इतनी करो !!
कि दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाए !!

याद करते हैं हम यारो की दोस्ती !!
यादों से दिल भर जाता है !!
कल साथ जिया करते थे मिलकर !!
आज मिलने को दिल तरस जाता है !!

सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी !!
दोस्ती ही रह जाती है मुनाफ़ा बन कर !!
मोहबत के कारोबार में नुकसान बहुत है !!

बहारों फूल बरसाओ मेरा दोस्त आया है !!
होठों पे मुस्कान गली में महक लाया है !!
बरसो तक थी जिसे पानी से एलर्जी !!
वो आज लक्स से नहाया है !!

जब भी बीते ज़माने के पन्ने पलट कर देखता हूँ !!
तो बस तेरी और मेरी बचपन की !!
दोस्ती की कहानियां याद आती है !!

एक चिंगारी अंगार से कम नहीं होती !!
सादगी श्रृंगार से कम नहीं होती !!
ये तो अपनी-अपनी सोच का फर्क है !!
वर्ना दोस्ती भी किसी प्यार से कम नहीं होती !!

वो बात क्या करूँ जिसकी खबर ही न हो !!
वो दुआ क्या करूँ जिसमे असर ही न हो !!
कैसे कह दूँ आपको लग जाये मेरी भी उम्र !!
क्या पता अगले पल मेरी उम्र ही न हो !!

जब पता लगता है कि !!
हम दोस्तों की दोस्ती से कोई जलता है !!
फिर तब तक शकुन !!
नहीं आता !!
जब तक हम अपनी हरकतों से !!
उसे थोड़ा और ना जला लें !!

चंद लम्हों की जिंदगानी है !!
नफरतों से जिया नहीं करते !!
दुश्मनों से गुजारिश करनी पड़ेगी !!
दोस्त तो अब याद किया नहीं करते !!

तुम दोस्त बनके ऐसे आए जिंदगी में !!
कि हम ये जमाना ही भूल गये !!
तुम्हें याद आए ना आए हमारी कभी !!
पर हम तो तुम्हें भुलाना ही भूल गये !!

दोस्त वह नहीं जो मिट जाए !!
रास्तों की तरह कट जाए !!
दोस्तों वह प्यारा एहसास है !!
जिसमें सब कुछ पल भर में ही सिमट जाए !!

सच्ची दोस्ती वो नही !!
होती है जो हर किसी से हो जाती है !!
सच्ची दोस्ती वो होती है जिसके !!
होने से अपना सा महसूस हो !!

सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी attitude !!
दोस्ती में दोस्त खुदा होता है !!
बुरा तो लगता है !!
जब दोस्त खुद से जुदा होता है !!

हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नही !!
दिल में बसाकर किसी को भुलाते नही !!
हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते है !!
पर लोग सोचते है की हम दोस्ती निभाते नहीं !!

हमसे दोस्ती निभाते रहना !!
हर मोड़ पर आजमाते रहना !!
लेकिन दूर कभी मत जाना !!
चाहे सारी उम्र भर सताते रहना !!

मुद्दत से दूर थे आप और हम !!
किस्मत ने जब मिलाया तो अच्छा लगा !!
सागर से गहरी आपकी दोस्ती !!
तैरना तो आता था मगर डूबना अच्छा !!

Dosti अधूरी है मोहब्बत के बिना !!
दोस्ती जिसके पास है !!
वह शख्स अमीर है शोहरत के बिना !!

न जाने कौन सी दौलत है !!
कुछ दोस्तों के लफ्जों में !!
बात करते हैं तो दिल ही खरीद लेते हैं !!

हमारी दोस्ती एक दूजे से ही पूरी है !!
वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल अधूरी है !!

खुशियो से खूबसूरत तेरी शाम कर दूँ !!
मिल जाए अगर यह जिंदगी दौबारा !!
ये दोस्ती जिंदगी तुझ पर कुर्बान कर दूँ !!

दोस्तों की दोस्ती में !!
कभी कोई रूल नहीं होता है !!
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है !!

दोस्ती दर्द नहीं खुशियों की सौगात है !!
किसी अपने का ज़िंदगी भर का साथ है !!
ये तो दिलों का वो खूबसूरत एहसास है !!
जिसके दम से रौशन ये सारी कायनात है !!

Dosti attitude shayari in hindi 2 line

नज़र हमारी नज़र तुम्हारी !!
नज़र ने दिल की नज़र उतारी !!
नज़र ने देखा नज़र को ऐसे !!
की नज़र न लगे इस दोस्ती को हमारी !!

Leave a Comment