Caption for diwali
दिवाली के इस शुभ अवसर पर !!
मेरी शुभकामनाये कुबूल कीजिये !!
ख़ुशी के इस माहौल में !!
हमको भी शामिल कीजिये !!
एक दुआ मांगते है, हम अपने भगवान से !!
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से !!
सब हसरतें पूरी हो आपकी !!
और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान सें !!
आज दीपावली मनाने से पहले !!
देश के उन वीरों को भी याद करें !!
जो दिन-रात हमारे चैन-सुख के लिये !!
सीमा पर निगरानी रखते हैं !!
सोने का रथ चाँदी की पालकी !!
बैठ कर जिसमें माँ लक्ष्मी आई !!
देने आपको और आपके परिवार को !!
दीवाली की बधाई !!
दीपक की रोशनी हर पल आपके जीवन में !!
एक नया रौशनी दे बस यही शुभकमाना !!
करते है हम अपके लिय, दीपावाली के इस !!
पावन अपसर पर आपको एक दिवाली की कामना !!
तमाम जहाँ जगमगाएगा !!
फिर से त्यौहार रोशनी का आया !!
कोई तुम्हें हमसे पहले ना देदे बधाई !!
इसलिए ये पैगाम ए मुबारक !!
सबसे पहले हमने भिजवाया !!
दिवाली मुबारक !!
इस दिवाली जलाना हज़ारो दिये !!
खूब करना उजाला ख़ुशी के लिये !!
एक कोने में एक दिया जलाना जरूर !!
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिये !!
जरा सा मुस्कुरा देना दिवाली से पहले !!
हर गम को भुला देना दिवाली से पहले !!
ना सोचो किस किस ने दुःख दिया !!
सबको माफ़ कर दो दिवाली के पहले !!
दीपक की ज्योति से आपको जीवन में उजाला मिले !!
दिवाली की मिठाईयों से ज्यादा रिश्तो में मिठास बने !!
इस दीपावली लक्ष्मी जी आपसे इतने खुश हो के !!
हर दिन, हर पल, हर लम्हा आपका हर काम बने !!
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं !!