151+ Best Happy Diwali Quotes in Hindi (2023) | दिवाली कोट्स, स्टेटस और शुभकामनाएं

Diwali quotes in hindi

दीप जलें तो रौशन आपका जहान हो !!
पूरा आपका हर एक अरमान हो !!
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे !!
आप पर हर दम !!
ऐसा शुभ दीपावली का आपका त्यौहार हो !!

दीपावली में दीपों का दीदार हो !!
और खुशियों की बौछार हो !!
इस दिवाली में यही कामना है कि !!
सफलता आपके कदम चूमे !!
और खुशी आपके आसपास हो !!
शुभ दीपावली !!

आँगन-आँगन दीप जले !!
अन्धियारे की कोई बात न हो !!
जहाँ पर आप अपने पाँव रखे !!
वहाँ पर खुशियों की बरसात हो !!

दिपावली का ये पावन त्यौहार !!
जीवन में लाये खुशियाँ अपार !!
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार !!
शुभकामनायें हमारी करें स्वीकार !!

आयी आयी दिवाली आयी !!
साथ में कितनी खुशियाँ लायी !!
मौज मनाओ, धूम मचाओं !!
आप सभी को दिवाली की बधाई !!

एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान् से !!
चाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरे ईमान से !!
सब हसरतें पूरी हूँ आपकी !!
और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से !!

दीपावली आए तो रंगी रंगोली !!
दीप जलाए, धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा !!
जली फुलझडि़यां सबको भाए !!
आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं !!

लक्ष्मी जी का आपके सिर हाथ हो !!
सरस्वती जी का साथ हो !!
गणेश जी का हृदय में निवास हो !!
आपके जीवन में खुशियों का !!
प्रकाश ही प्रकाश हो !!

आयी है दिवाली देखो !!
संग लायी है ढेरों खुशियाँ देखो !!
यहाँ-वहाँ जहाँ भी देखो !!
जगमगाते दीप हैं देखो !!
पटाखों आतिशबाज़ी से !!
चमक रहा आसमान है देखो !!
खुशियों का यह त्यौहार !!
आयी है दिवाली देखो !!

Leave a Comment