151+ Best Happy Diwali Quotes in Hindi (2023) | दिवाली कोट्स, स्टेटस और शुभकामनाएं

Diwali quotes for friends

तुम्हारे संग ही मनायेंगे दिवाली !!
तुम्हारे बिना हर रात है काली !!
तुम बिन ये दिल उदास रहता है !!
तुम हो साथ तो चेहरे पर है खुशियों की लाली !!

मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना !!
जीवन में नई खुशियों को लाना !!
दुःख दर्द अपने भूलकर !!
सबको गले लगाना, सबको गले लगाना !!
आपको इस दिवाली की शुभकामनाएं !!

दीवाली के इस मंगल अवसर पर !!
आप सभी की मनोकामना पूरी हों !!
खुशियाँ आपके कदम चूमे !!
इसी कामना के साथ आप सभी को !!
दिवाली की ढेरों बधाई !!

देख तुम्हारी आँखों में !!
हर ख़ुशी भुला देने का दिल करता है !!
बस सिमट के तुम्हारी बाहों में !!
दीपक की भांति जगमगाने का मन करता है !!

दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे !!
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे !!
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये !!
ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये !!

अँधेरा कितना भी घना हो !!
एक दिया राह दिखा देता है !!
बढ़ते रहें लगातार कदम तो !!
हमें मंजिल पर पहुंचा देता है !!
दिवाली तो पर्व है !!
खुशियों के आगमन का इसलिए !!
आपकी जिंदगी खुशनुमा हो जाए !!
ये दिल दुआ देता है !!

झिलमिलते दीपों की आभा से प्रकाशित !!
ये दीवाली आपके घर आँगन में !!
धन धान्य सुख सम्रिधि !!
और ईश्वर का अन्नत आशीर्वाद लेकर आए !!

दीवाली है रौशनी का त्यौहार !!
लाये हर चेहरे पर मुस्कान !!
सुख और समृधि की बहार !!
समेट लो सारी खुशियाँ !!
अपनों का साथ और प्यार !!
इस पावन अवसर पर !!
आप सभी को दीवाली का प्यार !!

इक दीया दिवाली पर !!
मोहब्बत के नाम का जलाएंगे !!
जिन्दगी ने जो दी है खुशियाँ !!
उसे जी भर के मनाएंगे !!
मुद्दतों बाद आज हम मिले हैं !!
आप से कुछ इस तरह !!
सारे गमों को भुलाकर !!
हम तुम में खो जायेंगे !!

मेरे दिवाली की रौशनी तुम हो !!
इस रौशनी की लड़ी तुम हो !!
मेरे दिवाली की फ़ुलझड़ी तुम हो !!
ऐसा लगता है सामने खड़ी तुम हो !!

Leave a Comment