Pyar me dil tuta shayari
आँखों में आँसू है पर किसी को दिखा नहीं सकता !!
अपनी तकलीफ मैं किसी को सुना नहीं सकता !!
प्यार करने की सज़ा होती ही ऐसी है यारों !!
टूटा है प्यार में दिल पर मैं किसी को बत !!
दिल टूटा है मेरा पर अश्क नहीं !!
उस का एहसास है पर वह पास नहीं !!
जुदाई का दर्द ज़रूर है हम को !!
लेकिन इतना भी ख़ास नहीं !!
इश्क का दर्द कैसे सुनाये !!
आज दिल टुटा है कैसे बताये !!
इश्क में वफ़ा की सजा मिली है !!
आखिर इस दर्द को कैसे छुपाये !!
मेरी टूटी दिल की आह फिर भी तुझे दुआ देती है !!
तू भले मुझसे दूर चली गयी फिर भी दिल में रहती है !!
वो प्यार हि क्या जो,अपने चाहत के लिये बद्दुवा करे !!
तू हमेशा खुश रहे मेरा प्यार , तेरी सारी बद्दुवा लेती है !!
ज़िन्दगी से अपना हर दर्द छुपा लेना !!
ख़ुशी न मिले तो गम गले लगा लेना !!
कोई अगर कहे मोहब्बत आसान होती है !!
तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना !!
दुनिया में उल्फत का यही दस्तूर होता है !!
दिल से जिसे चाहो वही हमसे दूर होता है !!
दिल टूट कर बिखरता है इस कदर जैसे !!
काँच का खिलौना टूट के चूर-चूर होता है !!
चलो मान लिया !!
मुझे मोहब्बत करनी नहीं आती !!
लेकिन ज़रा ये तो बताओ !!
तुम्हे दिल तोड़ना किसने सिखाया !!
किताबों में कहते है फूल तोड़ना मना है !!
बागों में कहते हैं फूल तोड़ना मना है !!
फूलों से कीमती चीज़ है दिल !!
कोई नहीं कहता दिल तोड़ना मना है !!
ज़िन्दगी से क्यों रूठ गए हो तुम !!
इतने मायूस क्यों हो गए हो तुम !!
ज़रूर तुम्हारा भी किसी ने दिल तोड़ा है !!
जो इतने ग़म-गीन हो गए हो तुम !!
चाहत की राह में बिखरे अरमान बहुत है !!
हम उसकी याद में परेशां बहुत है !!
वह हर बार दिल तोड़ता है ये कह कर कि !!
मेरी उम्मीदों की दुनिया में अभी मुकाम बहुत है !!
वो रोए तो मगर मुझसे मुँह मोड़कर रोए !!
कोई मजबूरी होगी जो दिल तोड़कर रोए !!
मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकड़े !!
मेरे बाद वो उन्हें जोड़-जोड़ कर रोए !!
टूटे हुए दिल ने भी उसके लिए दुआ मांगी !!
मेरी हर साँस ने उसके लिए ख़ुशी मांगी !!
न जाने कैसी दिल्लगी थी उस बेवफा से !!
आखिरी ख्वाहिश में उसकी ही वफ़ा मांगी !!
उसको क्या सज़ा दूं !!
जिसने मोहब्बत में हमारा दिल तोड़ दिया !!
गुनाह तो हमने किया !!
जो उसकी बातो को मोहब्बत का रंग दे दिया !!
इस दिल ने अब प्यार करना छोड़ दिया !!
जिस दिन से तुमने यह दिल तोड़ दिया !!
अब तो रो भी नहीं सकते अपनी बेबसी पे !!
इन आँखों ने अब रोना भी छोड़ दिया !!
खुद प्यार किया खुद ठुकराया !!
फिर प्यार भरा दिल तोड़ दिया !!
उस मोड़ तलक तो साथ दिया !!
इस मोड़ पर ला के छोड़ दिया !!
इसे भी पढ़े:-