Dil tuta hua shayari image
फैन की कमी नहीं हमे !!
हजारो है दर्द सुनकर वाह करनेवाले !!
पर इंतजार तो मरहम का है !!
नफ़रत भी नहीं हैं !!
गुस्सा भी नहीं हूं पर !!
तेरी जिंदगी का अब हिस्सा भी नहीं हूं !!
हम दिल का आशियाना सजाने से !!
डरते हैं बागों में फूल खिलाने से डरते हैं !!
हमारी एक पसंद से टूट जायेंगे हजारों दिल !!
तभी तो हम गर्लफ्रेंड बनाने से डरते हैं !!
दुनिया से अपना हर दर्द छुपा लेना !!
ख़ुशी न मिले तो गम गले लगा लेना !!
कोई अगर कहे मोहब्बत आसान होती है !!
तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना !!
आँखों में आँसू हैं पर किसी को दिखा नहीं !!
सकता !!अपनी तकलीफ मैं किसी को सुना !!
नहीं सकता !!प्यार करने की सज़ा होती ही !!
ऐसी हैं यारों टूटा हैं प्यार में दिल पर मैं !!
किसी को बता नहीं सकता !!
इस दिल को अगर तेरा एहसास नही होता !!
तू दूर भी रहकर यूं दिल के पास नही होता !!
इस दिल ने तेरी चाहत कुछ ऐसे बसा ली है !!
इक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नही होता !!
टूटे हुए दिल ने भी उसके लिए दुआ मांगी !!
मेरी साँसों ने हर पल उसकी ख़ुशी मांगी !!
न जाने कैसी दिल्लगी थी उस बेवफा से !!
के मैंने आखिरी ख्वाहिश में भी उसकी वफ़ा मांगी !!
जुल्फों में फूलों को सजा के आयी !!
चेहरे से दुपट्टा उठा के आयी !!किसी ने !!
पूछा आज बड़ी खुबसूरत लग रही है !!
हमने कहा शायद आज नहा के आयी !!
जिस्म का दिल से अगर वास्ता नहीं होता !!
क़सम खुदा की कोई हादसा नहीं होता !!
वे लोग जायें कहाँ बोलिये खड़े हैं जो !!
उस हद के बाद जहाँ रास्ता नहीं होता !!
दिल टूटा है मेरा पर अश्क नहीं !!
उस का एहसास है पर वह पास नहीं !!
जुदाई का दर्द ज़रूर है हम को !!
लेकिन इतना भी ख़ास नहीं !!
अपने दिल की बात उनसे कह नहीं सकते !!
बिन कहे भी जी नहीं सकते ,ऐ खुदा !!
ऐसी तकदीर बना ,कि वो खुद हम से आकर !!
कहे कि,हम आपके बिना जी नही सकते !!
चेहरे पर हंसी छा जाती है !!
आँखों में सुरूर आ जाता है !!
जब तुम मुझे अपना कहते हो !!
मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है !!
हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो !!
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो !!
हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में !!
इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो !!
दिल तोड़ मेरा मुस्कुराकर चले गए तुम !!
अपने हर वादे का जनाजा निकाल गए तुम !!
क्या खता थी हमारी ये तो बता जाते !!
खुद से ज्यादा भरोसा करने की सज़ा दे गए तुम !!
दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने !!
प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने !!
होती है इतनी तकलीफ लड़की पटाने में !!
ये घर बैठा उसका बाप क्या जाने !!
इसे भी पढ़े:-