Dil tuta shayari in hindi
प्यार “हम उम्र” से हो,ये ज़रूरी तो नहीं दोस्त !!
प्यार तो “हर उम्र” को “हम उम्र” बना देता है दोस्त !!
चाहत – ए – इश्क़ बेवजह ही रहने दो !!
वजह दे कर कहीं !! साजिश ना बन जाए !!
अपनी मशरूफियत में कहीं हमें इस कदर भी ना भूल जाना !!
हम मिट्टी के हवाले हो जाएं और तुम्हें खबर तक ना हो !!
सुनों तूम अपने दिल के ज़ख्म दिखाओ तो सही !!
मैं उम्र भर की दवा न बन जाऊँ तो कहना !!
मुस्कुराहट पे उसके में कुर्बान हूँ !!
भले ही आज़माये वो हमें फिर भी वो हमारी जान है !!
हां उसका मुस्कुराना आज भी याद है !!
बस अपनी मुस्कुराहट को भूल गया हूं !!
रोज़ रोज़ तुम्हे मांगने का किस्सा कुछ यूं ख़तम किया !!
इस बार खुदा से हमने थोड़ा सब्र मांग लिया !!
हम तंन्हाई मे भी तुझसे बिछडने से डरते हैं !!
तुझे पाना अभी बाकी है,और खोने से डरते हैं !!
जख्म भर जाते हैं,निशान बाकी रह जाते हैं !!
दिल टूट जाते हैं, अरमान बाकि रह जाते हैं !!
ये दिल चुप चाप हजारो गम सेह गया !!
कुछ तो था दिल में जो दिल में ही रेह गया !!
कुबूल हैं मुझे सारी नज़र अंदाजिया तेरी !!
बस शर्त इतनी सी है कि तेरे इश़्क में मिलावट ना हो !!
इश्क़ में आँखें बोलती है !!
मुहब्बत पागलों की गूफतगू है !!
जिन्हें प्रेम मिला,उन्होंने प्रेम मे शायरी लिखीं !!
और जिन्हें प्रेम नहीं मिला उन्होंने शायरी में प्रेम लिखा !!
सत्य !!
पहली नजर में तो सिर्फ मोह जन्म लेता है !!
प्रेम तो आहिस्ता-आहिस्ता हीं होता है !!
मै शायर हूं मुहब्बत का इश्क़ से नज़्म सजाता हूं !!
कभी पढ़ता हूं मुहब्बत को कभी मुहब्बत लिख जाता हूं !!
इसे भी पढ़े:-