Best Dil Tuta Shayari in Hindi 2023 | दिल टूटा हुआ शायरी

Dil tuta shayari 2 line

माना कि तुम मेरे नहीं हो सके मगर !!
तुझे बयां करने का हक़ हम ताउम्र रखेंगे !!

कोई जुस्तजू नही बस एक जुस्तजू के बाद !!
हर आरज़ू ख़तम तेरी आरजू के बाद !!

खामोश रहेंगे…शिकवा नहीं करेंगे !!
तुम सितम करना…हम मोहब्बत करेंगे !!

आते हैं मेरे महबूब को जादू कमाल के !!
मुझे ही ले गया मुझसे निकाल के !!

मुझे तो क़ैद-ए-मोहब्बत अज़ीज़ थी लेकिन !!
किसी ने मुझ को गिरफ़्तार कर के छोड़ दिया !!

हमें एहमियत नहीँ दी गयी !!
और हम जान तक दे रहे थे !!

अपनी सांसें अपनी आहें तुम पर वार बैठे हैं !!
मोहब्ब्त तेरे सदके खुद को हार बैठे हैं !!

नशा था उनके प्यार का जिसमें हम खो गए !!
हमें भी नहीं पता चला कि कब हम उनके हो गए !!

शिकायत नहीं ज़िन्दगी से की तेरा साथ नहीं !!
बस तू खुश रहे मेरी कोई बात नहीं !!

साथ मेरे बैठा था !!पर किसी और के करीब था !!
वो अपना सा लगने वाला किसी और का नसीब था !!

पेहली दफा सही उनसे बात हो गई !!
यु गरीब पर खुदा की इमदाद हो गई !!

मैं हूबहू किसी अपने ही जैसे अपने की तलाश में हूँ !!
गलती कर रही हूं,लेकिन होशोहवास में हूँ !!

जान है वो हमारी सब उस पे कुर्बान है !!
ख्वाबों में ही सही लेकिन वो मेरी शान है !!

हुस्न पर तो हर कोई मर जाता है !!
रूह सुनहरी लगे तो समझना इश्क हैं !!

मैं उसको जितना देखूँ प्यास उतनी ही बढ़े !!
इन आँखों में उसके अक्स की तलब ऐसी है !!

इसे भी पढ़े:-

Dard ka Ehsaas Shayari in Hindi | दर्द का एहसास शायरी

Fursat Shayari in Hindi | फुरसत शायरी इन हिंदी

Leave a Comment