Best Dil Tuta Shayari in Hindi 2023 | दिल टूटा हुआ शायरी

Dil tutne ki shayari

ऐ दिल मत कर इतनी मोहब्बत किसी से !!
इश्क में मिला दर्द तू सह नहीं पायेगा !!
टूट कर बिखर जायेगा अपनों के हाथों !!
किसने तोड़ा ये भी किसी से कह न पायेगा !!

जाने लागे जब वो छोड़ के दामन मेरा !!
टूटे हुए दिल ने एक हिमाक़त कर दी !!
सोचा था कि छुपा लेंगे ग़म अपना !!
मगर कमबख्त आँखों ने बगावत कर दी !!

दुनिया से अपना हर दर्द छुपा लेना !!
ख़ुशी न मिले तो गम गले लगा लेना !!
कोई अगर कहे मोहब्बत आसान होती है !!
तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना !!

किसी टूटे हुए दिल की आवाज मुझे कहिये !!
तार जिसके सब टूटे हों वो साज़ मुझे कहिये !!
मैं कौन हूँ और किसके लिए जिंदा हूँ !!
मैं खुद नहीं समझा वो राज मुझे कहिये !!

Leave a Comment