किसी पत्थर की जान बनकर हमने क्या लेना !!
बिना मतलब किसी का मेहमान बनकर हमने क्या लेना !!
तेरे हर पल को मैं अपना बना लूंगा !!
अपनी सारी उम्र तेरे नाम लगा दूंगा !!
अगर आप दिल के अच्छे हो !!
तो दिमाग वाले आपका फायदा जरूर उठाएंगे !!
कोई नहीं समझता आजकल दुःख किसी और का !!
सब अपना दुखड़ा रोकर चले जाते हैं !!
हमने चाहा था जिसे अपना बनाने के लिए !!
पर उसने किया प्यार मन बहलाने के लिए !!
वो शायद मतलब के लिए मिलते थे !!
पर हमें तो मिलने से मतलब था !!
कहाँ गए वो जीने मरने के वादे तेरे !!
प्यार वाली कसमें और जान देने के इरादे तेरे !!
इतनी अच्छी हमारी किस्मत कहाँ जो तू हमें मिल जाए !!
हमारे पास जो है हम तो वो भी गँवाते जा रहे हैं !!
तू जान है मेरी ,तू ही साँसों में है यारा !!
तू है सबसे अज़ीज़,तू ही है सबसे प्यारा !!
अब रोता हूँ पछताता हूँ कि चाँद ना हुआ चकोर का !!
अब तू भी है किसी और की और मैं भी हूँ किसी और का !!
दुनिया में तो लोग सच्चा प्यार भी भूल जाते हैं !!
एक मैं हूँ जो तेरा झूठा प्यार भी नहीं भूला !!
मेरे दिल में ज़्यादा देर तक रुकता नहीं कोई !!
लोग कहते हैं मेरे दिल पर साया है तेरा !!
जिसने मेरी हँसी में भी शिकन तलाश ली !!
बारीकियाँ तो देखिये उस शख्स की निगाह की !!
कभी तलाशो खुद को मेरे अल्फाजों में !!
इस फागुन तेरे रंग में रँगने की चाहत हैं !!
तेरी समझ को समझने के लिए नासमझ जरूर बन जाते हैं !!
पर ये मत समझना के तुझे समझने की समझ नहीं है मुझमें !!
इसे भी पढ़े:-