Dil khush karne wali shayari hindi
हर तरफ से कटा पड़ा हूँ मैं !!
चीथड़ों में बेबस सा सिमट रखा हूँ मैं !!
क्या गुनाह किया इश्क़ करके मैंने !!
जो तुम्हारी दुनिया में मरा पड़ा हूँ मैं !!
मौत के बाद याद आ रहा है कोई !!
मिट्ठी मेरी कबर से उठा रहा है कोई !!
या खुदा दो पल की मोहल्लत और दे दे !!
उदास मेरी कबर से जा रहा है कोई !!
उसके चले जाने के बाद हम !!
महोबत नहीं करते किसी से !!
छोटी सी जिन्दगी है !!
किस किस को अजमाते रहेंगे !!
अनजाने में यूँ ही हम दिल गँवा बैठे !!
इस प्यार में कैसे धोखा खा बैठे !!
उनसे क्या गिला करें भूल तो हमारी थी !!
जो बिना दिलवालों से ही दिल लगा बैठे !!
उदास लम्हों की न कोई याद रखना !!
तूफ़ान में भी वजूद अपना संभाल रखना !!
किसी की ज़िंदगी की ख़ुशी हो तुम !!
बस यही सोच तुम अपना ख्याल रखना !!
उसे बेवफा कहेंगे तो अपनी ही !!
नजर में गिर जाएंगे हम !!
वो प्यार भी अपना था और !!
वो पसंद भी अपनी थी !!
एक आदत बनी थी मुझे तेरे !!
साथ जीने की ए बेवफा !!
पता तो मुझे भी था कि !!
मरूँगा तो मैं अकेले ही !!
हाथ पकड़कर रोक लेते अगर तुझ !!
पर जरा भी जोर होता मेरा ना रोते !!
हम यूं तेरे लिए अगर हमारी जिंदगी !!
में तेरे सिवा कोई और होता !!
वो मिली भी तो क्या मिली बन !!
के बेवफा मिली इतने तो मेरे !!
गुनाह ना थे जितनी मुझे सजा मिली !!
इस दुनिया में अजनबी रहना ही ठीक है !!
कुछ लोग बहुत तकलीफ देते है !!
अक्सर अपना बनाकर !!
हाथ पकड़कर रोक लेते अगर तुझ !!
पर जरा भी जोर होता मेरा ना रोते !!
हम यूं तेरे लिए अगर हमारी जिंदगी !!
में तेरे सिवा कोई और होता !!
दिल तोड़ दिया तूने बेवफा शायरी
बहुत अजीब हैं !!
ये मोहब्बत करने वाले !!
बेवफाई करो तो रोते हैं !!
और वफा करो तो रुलाते हैं !!
यूँ है सबकुछ मेरे पास बस !!
दवा-ए-दिल नही दूर वो मुझसे है !!
पर मैं उस से नाराज नहीं मालूम है !!
अब भी मोहब्बत करता है !!
वो मुझसे वो थोड़ा सा जिद्दी है !!
लेकिन बेवफा नहीं !!
दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी
रुशवा क्यों करते हो तुम !!
इश्क़ को ए दुनिया वालो !!
मेहबूब तुम्हारा बेवफा है !!
तो इश्क़ का क्या गुनाह !!
बेवफा शायरी इन हिंदी इमेज
मत रख हमसे वफा की उम्मीद ऐ सनम !!
हमने हर दम बेवफाई पायी है !!
मत ढूंढ हमारे जिस्म पे जख्म के निशान !!
हमने हर चोट दिल पे खायी है !!
हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला !!
हमको जो भी मिला बेवफा यार मिला !!
अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी !!
हर कोई मकसद का तलबगार मिला !!
इसे भी पढ़े:-